Month: November 2021

Noimg

बोली रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी मतदाता याद रखें : सिंधो – कन्हैया – सिलाई मशीन ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

आस्था के महापर्व छठ का समापन गुरुवार को गया । वहीं त्योहार के समापन के बाद आगामी 15 नवंबर को रंगरा प्रखंड में होनें वाले चुनाव को लेकर अंतिम प्रचार 13 नवंबर को होना है । इस बाबत शुक्रवार को रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी ने रंगरा प्रखंड के तीनटंगा दक्षिण पंचायत में घर घर जाकर मिल कर आशीर्वाद लिया । मौके पर प्रत्याशी सिंधो कुमारी ने कहा कि मतदाता उन्हें याद रखें कि जिला परिषद में सिंधो- कन्हैया – सिलाई मशीन . यही मतदाताओं का आशीर्वाद होगा । वहीं मौके पर प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ने कहा कि उनका जनसंपर्क विगत कई माह से चल रहा है लोगों में परिवर्तन की लहर है मतदाताओं का आशीर्वाद मिलेगा यह उन्हें पूर्ण विश्वास […]

नवगछिया : NH31 पर कार और बाइक की टक्कर, दो घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के एनएच 31 मदरौनी चौक के समीप बीते शुक्रवार की शाम कार और बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल की पहचान बांका जिला के विजयनगर गांव के ओम प्रकाश झा (45 वर्ष ) और नाथनगर के प्रियांशु तिवारी (24 वर्ष ) के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्सेला की तरफ से नवगछिया की ओर कार जा रही थी और सामने से बाइक सवार दो युवक कुर्सेला की ओर जा रहा था। मदरौनी चौक के समीप बाईक सवार के द्वारा एक ट्रक का ओवरटेक करने के कारण सामने से आ रही कार से आपने सामने की टक्कर हो […]

इस्माईलपुर में अचानक बासा में लगी तेज आग, लाखों की क्षति, जानवर भी जलें ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

अनुमंडल के इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत बीती रात भिट्ठा गांव के जवाहर यादव के बासा में आग लगने से मवेशी चारा,पंपिंग सेट समेत लाखो रुपया घरेलू सामान जल कर खाक हो गया। घटना देर रात होने के कारण जब तक मैं स्थानीय लोग वहां पर पहुंचते तब तक आग की लपटें इतनी तेज थी कि बासा पर रखे सभी सामान जलकर खाक हो गया जानवर का भी नुकसान हुए। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना थाना एवं अंचलाधिकारी को दिया जिसके उपरांत अचलाधिकारी ने कर्मचारी से रिपोर्ट तलब किया। स्थानीय जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल ने बताया कि इस घटना मैं खेतिहर योग्य लाखों के सामान जलकर खाक हो गया जिसे किशन काफी परेशान हैं हमने स्थल पर पहुंच कर […]

नवगछिया : NCC की छात्रा के पहल पर घर से भागी युवती को परिजनों को वापस सौंपा ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया नगर थाना क्षेत्र के तेतरी जीरोमाइल चौक पर खरीक उस्मानपुर के 14 वर्षीय किशोरी को घर से भागकर भागलपुर जाने के दौरान बीएलएससी कालेज बिहार चार बटालियन एनसीसी की छात्रा आर्य कश्यप ने तेतरी जीरोमाइल में अपने साथ बनारसी लाल वाणिज्य सराफ कॉलेज लाकर उसे चाइल्ड हेल्प लाइन के माध्यम से परिजनों को सौंपा। मिली जानकारी के अनुसार आर्य कश्यप अपने कॉलेज जाने के दौरान उस्मानपुर के योगेंद्र दास की पुत्री ऑटो से भागलपुर जाने की बात कर रही थी. इस दौरान उसने बताया कि हमें घर में प्रताड़ित किया जाता है। जिससे वह परेशान होकर के भाग रही है इसको लेकर के ऑटो चालक ने गाड़ी रोक दिया और उसे जाने से मना कर दिया जिसके उपरांत आर्य […]

बोली रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी मतदाता याद रखें : सिंधो – कन्हैया – सिलाई मशीन

पंचायत चुनाव 2021रंगरा चौकBarun Kumar Babul0

आस्था के महापर्व छठ का समापन गुरुवार को गया । वहीं त्योहार के समापन के बाद आगामी 15 नवंबर को रंगरा प्रखंड में होनें वाले चुनाव को लेकर अंतिम प्रचार 13 नवंबर को होना है । इस बाबत शुक्रवार को रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी ने रंगरा प्रखंड के तीनटंगा दक्षिण पंचायत में घर घर जाकर मिल कर आशीर्वाद लिया । मौके पर प्रत्याशी सिंधो कुमारी ने कहा कि मतदाता उन्हें याद रखें कि जिला परिषद में सिंधो- कन्हैया – सिलाई मशीन . यही मतदाताओं का आशीर्वाद होगा । वहीं मौके पर प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ने कहा कि उनका जनसंपर्क विगत कई माह से चल रहा है लोगों में परिवर्तन की लहर है मतदाताओं का आशीर्वाद मिलेगा यह उन्हें पूर्ण विश्वास […]

रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी ने सिलाई मशीन छाप पर वोट करने को लेकर रंगरा में किया जनसंपर्क ||GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

आगामी 15 नवंबर को रंगरा प्रखंड क्षेत्र में होने वाले पंचायत चुनाव में अपने चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप पर वोट कर भारी मतों से विजयी बनाने को लेकर रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी ने अपने पति कन्हैया मंडल के साथ रंगरा गाँव में जाकर घर-घर जनसंपर्क किया एवं मतदाताओं के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया । मतदाताओं ने भी उन्हें भरोसा दिलाया कि निश्चित रूप से इस बार परिवर्तन की लहर है और सबलोग काफी उत्सुकता के साथ जिला परिषद पद पर सिंधो कुमारी को विजयी बनाएंगे । वहीं मौके पर प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ने कहा कि उनका जनसंपर्क विगत कई माह से चल रहा है लोगों में परिवर्तन की लहर है मतदाताओं का आशीर्वाद मिलेगा यह उन्हें […]

नवगछिया में श्याम दीवाने का द्वितीय श्री श्याम जन्मोत्सव 13 नवंबर को ||GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

आगामी 13 नवंबर 2021 दिन शनिवार को नवगछिया में श्याम दीवाने नवगछिया की ओर से द्वितीय श्री श्याम जन्मोत्सव स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन धर्मशाला रोड में आयोजित किया जा रहा है । ज्योत आप सभी भक्तगण सुबह 9 बजे से ले सकेंगे॥ कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ होगा जो बाबा की इच्छा तक चलेगा । वही कार्यक्रम को लेकर श्याम दीवाने के सौरभ रूंगटा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण में फैंसी ड्रेस कंपटीशन लड्डू गोपाल का है । वही मौके पर आयुष खेमका ने बताया कि द्वितीय श्याम महोत्सव में भव्य दरबार,अखंड ज्योत, इतर एवं फूल की वर्षा, अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग एवं बर्थडे सेलिब्रेशन का आयोजन किया जा रहा हैं ।  वही श्याम दीवाने […]

रंगरा : मुरली चौक पर मिठाई दुकान में अज्ञात चोरों ने की चोरी ||GS NEWS

Uncategorizedनवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरली चौक पर स्थित एक मिठाई के दुकान में अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात्रि चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित दुकानदार मुरली गांव निवासी पूनम साह ने बताया कि बुधवार को छठ पूजा का पहला अर्घ्य था। जिसके लिए दुकान में ताला लगा कर घर अपने चला गया था। जब गुरुवार की सुबह 8 बजे दुकान पर आया तो देखा कि दुकान का ताला टुटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो होश उड़ गए। अज्ञात चोरों ने दुकान में रखा सारा सामान और मिष्ठान की चोरी कर लिया है। आसपास के दुकानदारों से पूछने पर कोई भी इस बारे में कुछ भी नहीं बता सका। छठ पर्व रहने के कारण सभी दुकानदार […]

रंगरा प्रखंड क्षेत्र में लोकआस्था का महापर्व छठ संपन्न ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में हर्षोल्लास के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ मनाया गया। प्रखंड के रंगरा, सधुआ, चापर, मदरौनी, सहोरा, मुरली, बनिया गाँव के अलावे तीनटंगा दियारा के दोनों पंचायतों में भी चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन किया गया। गंगा नदी के अलावे कोसी नदी और छोटे-मोटे तालाब के किनारे छठ घाट निर्माण कर लोगों ने बुधवार को अस्ताचलगामी सूर्य को और गुरुवार की सुबह उदयीमान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया। छठ व्रतियों ने विभिन्न घाटों से भगवान सूर्यदेव की उपासना कर अपने घर परिवारों की सुख,शांति,वैभव एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करने की छठी मैया से प्रार्थना की। छठ घाट पर साज-सज्जा एवं छठमय वातावरण में श्रद्धालुओं की गहमागहमी की रौनक छा गया था। पूरे […]

अनूठी परंपरा : गंगा घाट से लौटने वाली छठ व्रतियों के धोकर पाँव, करती हैं आशीर्वाद की कामना ||GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

प्रातः कालीन अर्घ के बाद गंगा किनारे गोसाई गांव से वापस लौट कर अपने घर जा रही छठ व्रतियों का मिडिल स्कूल के दक्षिण दिशा में साह टोला एवं ठाकुर टोला के समीप दर्जनों युवतियां हाथ में पानी भरा लोटा, बाल्टी में पानी लिए खड़ी थी । गंगा घाट से लौटकर अपने घर जा रही छठ परबैतनी का मोहल्ले के बेटियों द्वारा पाँव धोकर कर उनसे आशीर्वाद की कामना की जा रही थी । मौके पर उपस्थित युवतियों ने बताया कि यह यह वर्षों से चली आ रही परंपरा है । जिसमें गंगा घाट से अर्घ पूजन कर लौट कर आ रही परबैतनी के पाँव पर जल अपर्ण बेटियों द्वारा पांव धोकर उन्हें घर के लिए भेजा जाता है । […]