Month: November 2021

नाव से छठ घाट पर रंगरा जिला परिषद उम्मीदवार नें हाथ जोड़कर किया अपील, इस चुनाव में सिंधो – कन्हैया – सिलाई मशीन

UncategorizedBarun Kumar Babul0

सातवें चरण में भागलपुर जिले के रंगरा चौक प्रखंड में पंचायत चुनाव होना है वही रंगरा प्रखंड पंचायत चुनाव के जिला परिषद पद पर प्रत्याशी सिंधु कुमारी पति कन्हैया मंडल छठ महापर्व पर प्रातःकालीन अर्घ देने तीनटंगा के गंगा तट पर पहुंचे जहां उन्होंने भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया एवं इसके बाद नाम से दोनों पंचायत की जनता से आशीर्वाद लेने हेतु घाट पर नदी में लोगों से आशीर्वाद लिया एवं सबों से अपील किया की इस बार चुनाव में जिला परिषद पद पर सिंधो – कन्हैया और सिलाई मशीन को याद रख कर जिला परिषद उम्मीदवार को वोट करना है मौके पर प्रत्याशी सिंधो कुमारी ने कहा कि छठी मैया की कृपा और मतदाताओं का आशीर्वाद रहा तो […]

जहांगीरपुर बैसी गांव में छापेमारी कर पुलिस ने 21 लीटर शराब बरामद कर, भट्ठी किया ध्वस्त ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरपुर बैसी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 21 लीटर देसी शराब के साथ शराब निर्माण सामग्री और उपकरण को बरामद किया है। इस संबंध में रंगरा ओपीध्यक्ष महताब खान ने बताया कि यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि जहांगीरपुर बैसी गांव में बीजो शर्मा, पेसर नारायण शर्मा के घर पर अवैध देसी शराब निर्माण किया जा रहा है। जहां से शराब निर्माण कर आसपास के कई गांवों में इसकी सप्लाई भी की जा रही है। सूचना प्राप्त होते हीं छापेमारी की कार्रवाई करते हुए नारायण शर्मा के घर से 21 लीटर शराब के साथ-साथ शराब निर्माण करने वाले उपकरण और निर्माण सामग्री को […]

नवगछिया के रंगरा में हुआ शराब का विनिष्टिकरण ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा ओपी में पुलिस द्वारा पूर्व में बरामद किए शराब को नष्ट किया गया। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक अजय शंकर सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में बरामद किए गए शराब को नवगछिया न्यायालय के आदेश पर सात मामले के शराब को नष्ट किया गया। जिसमें 105 लीटर विदेशी, 95 लीटर देशी शराब था। वहीं गोपालपुर थाना के तीन मामले के शराब को नष्ठ किया गया। जिसमें 115 लीटर देशी तथा 375 एमएल विदेशी शराब को नष्ट किया गया। इस मौके पर दंडाधिकारी के रूप में रंगरा सीओ आशीष कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, रंगरा ओपी प्रभारी महताब खां मौजूद थे। DESK 04

गोपालपुर जिला परिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज ने उदयीमान सूर्य को दिया अर्घ, किया क्षेत्रवासी हेतु शांति की कामना ||GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर गुरुवार को प्रातः कालीन उदयीमान सूर्य भगवान भास्कर को अर्घ्य देने गंगा घाट गोपालपुर जिला परिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज पहुँचीं । जहां उन्होंने भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया इसके बाद गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र वासियों के लिए शांति हेतु कामना की । मौके पर उन्होंने बताया कि गोपालपुर प्रखंड में आगामी 11 वे चरण में 12 दिसंबर को चुनाव होना है और वह जिला परिषद पद पर चुनाव लड़ रही हैं अपने प्रखंड गोपालपुर के क्षेत्रवासियों के शांति सद्भाव व आपसी एकता बनी रहे ऐसा वह भगवान भास्कर एवं छठी मैया से प्रार्थना करती है । वही मौके पर उनके पुत्र भानु कुमार ने बताया कि चुनाव के कई माह पूर्व से […]

परिवारिक सुख शांति व मनोवांछित फल पाने के लिए भक्तों नें किया छठ पूजा ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

परिवारिक सुख शांति व मनोवांछित फल पाने के लिए छठ पूजा मनाया जाता हैं। हमारे देश में सूर्यो पासना के लिए प्रसिद्ध पर्व है छठ। मूलत सूर्य षष्ठी व्रत होने के कारण इसे छठ कहा गया है। पारिवारिक सुख स्मृद्धि तथा मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए यह पर्व मनाया जाता है। इस पर्व को स्त्री और पुरुष समान रूप से मनाते हैं। छठ व्रत के संबंध में अनेक कथाएं प्रचलित हैं। उनमें से एक कथा के अनुसार जब पांडव अपना सारा राजपाट जुए में हार गए तब द्रौपदी ने छठ व्रत रखा। तब उसकी मनोकामनाएं पूरी हुईं। तथा पांडवों को राजपाट वापस मिल गया। लोक परंपरा के अनुसार सूर्य देव और छठी मइया का संबंध भाई . बहनका है। लोक […]

नवगछिया के इस्माइलपुर गोपालपुर थाना क्षेत्र में छठ महापर्व शांतिपूर्ण हुआ संपन्न ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ्यदान के साथ लोक आस्था के सम्पन्न हुआ। नवगछिया सहित इस्माइलपुर एवं गोपालपुर थाना क्षेत्र में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न घाटों पर अर्घ्यदान किया गया।नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेन्द्र कुमार पाल, एसपी सुशांत कुमार सरोज ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। दूसरी ओर नवगछिया रेलवे स्टेशन पर भी छठ को लेकर के जीआरपी आरपीएफ के द्वारा स्टेशन घाट पर विशेष व्यवस्था किया गया था। इस अवसर पर गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा व बीडीओ वीणा कुमारी अहले सुबह से ही विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु भ्रमणशील थे। DESK 04

नवगछिया में पति नें पत्नी पर चलाई गोली, मायागंज से भी पटना रेफ़र ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया थाना क्षेत्र के मक्खातकिया में पति ने पत्नी को गोली मार कर घायल कर दिया। महिला के सर में गोली लगी हैं। घायल महिला कदवा ओपी क्षेत्र के प्रताप नगर कदवा निवासी ब्रह्मचारी राय की पत्नी पूजा कुमारी हैं। घायल महिला के पिता नवगछिया थाना के मल्की नवटोलिया निवासी दिनेश मंडल ने पुलिस को बताया कि 20 दिन पहले मेरी पुत्री मायके आई थी। बुधवार की शाम घाट से छठ पूजा कर घर आई ही थी कि दमाद ब्रह्मचारी राय ने गोली मार दिया। उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया। भागलपुर अस्पताल से भी घायल को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। महिला का परिजन निजी […]

गोपालपुर : उगतें हुए भगवान भास्कर को दिया अर्घ, चार दिवसीय छठ महापर्व हुआ संपन्न हुआ ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

आस्था के महापर्व छठ को लेकर गोसाई गाँव गंगा घाट पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी । सैकड़ों वर्षों से लगातार हर वर्ष छठ महापर्व पर पूरे गाँव के लोग जमीन दारी बांध के समीप गंगा तट पर पहुंचते हैं और गंगा में ही छठ महापर्व मनाते हैं । वहीं मौके पर पंडित राधा कृष्ण झा ने बताया कि यह सैकड़ों वर्षो से चलता आ रहा है । उन्होंने अपने दादा को ही घाट पर छठ करते देखा था और वर्षो से यहां का इतिहास रहा है कि पूरे गोसाई गांव में कहीं भी गड्ढा खोदकर या तालाब बना कर नहीं किया जाता है । सभी लोग गंगा तट पर ही जाकर छठ पर्व मनाते हैं वही मौके पर […]

छठ महापर्व का अर्पित पहला अर्घ्य’ के साथ अस्ताचलगामी सूर्य पूजन का है महत्व || GS NEWS

छठ पूजाभक्ति पूजा अर्चनारंगरा चौकBarun Kumar Babul0

नवगछिया:- आस्था के कई रंगों से सजा छठ पर्व की छठा हर ओर बिखरी हुई है. नहाय-खाय और खरना के बाद अब तीसरे दिन शाम के अर्घ्य अर्पण हुआ इस पावन अवसर पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शुभम कुमार ने साईंनगर सहौरा के परिजनों सहित स्थानीय सहौरा -मदरौनी कोशी नदी में छठ महापर्व का माहौल भक्तिभाव रहा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया .  डूबते सूर्य को दिया जाता है अर्ध्य:- श्रद्धालु घाट पर जाने से पहले बांस की टोकरी में पूजा की सामग्री, मौसमी फल, ठेकुआ, कसर, गन्ना आदि सामान सजाते हैं और इसके बाद घर से नंगे पैर घाट पर पहुंचते हैं. इसके बाद स्नान कर डूबते सूर्य को अर्ध्य देते हैं. छठ […]