Month: November 2021

छठ महापर्व को लेकर अजगैबीनाथ धाम में संध्या अर्घ्य देने पहुंचे हजारों श्रद्धालु ||GS NEWS

छठ पूजाBarun Kumar Babul0

भागलपुर जिले के सुलतानगंज क्षेत्र के सुप्रसिद्ध अजगैबीनाथ धाम में लोक आस्था के महापर्व छठ पुजा की पहली अर्घ्य भगवान भास्कर को देने के लिए श्रद्धालुओं कि भीड़ उमड़ पड़ी। इसको लेकर विधायक डॉ प्रो ललित नारायण मंडल ने गंगा घाटों का जायजा लेते हुए अस्ताचलगामी सूर्य को पहली अर्घ्य दिया वहीं इस दौरान छठ पर्व पर अपने घर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि इस त्यौहार का वर्षों से इंतजार रहता है। साल में एक बार घर पहुंच कर सभी परिजनों के साथ पर्व मनाते खुशियां एक दुसरे में बांटते हैं। यह मौका दो साल कोरोना काल के बाद गंगा घाटों में छठ पर्व मनाने का मौका मिला है। अगले साल कोरोना महामारी होने के कारण गंगा घाटों में छठ […]

छठ महापर्व पर संध्या अर्घ देनें गंगा तट पर पहुँचे रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधु कुमारी व कन्हैया मंडल, कहा क्षेत्र वासियों का मिल रहा भरपूर आशीर्वाद

रंगरा चौकराजनीतिBarun Kumar Babul0

सातवें चरण में भागलपुर जिले के रंगरा चौक प्रखंड में पंचायत चुनाव होना है वही रंगरा प्रखंड पंचायत चुनाव के जिला परिषद पद पर प्रत्याशी सिंधु कुमारी पति कन्हैया मंडल अपने चुनावी दौरे के बीच छठ महापर्व पर संध्या अर्घ देने तीनटंगा के गंगा तट पर पहुंचे जहां उन्होंने भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य अर्पित किया । मौके पर प्रत्याशी सिंधो कुमारी ने कहा कि छठी मैया की कृपा और मतदाताओं का आशीर्वाद रहा तो निश्चित रूप से वह जिला परिषद सदस्य बनेंगीं । वही मौके पर कन्हैया मंडल ने कहा कि क्षेत्रवासियों से उन्हें भरपूर मिल प्यार मिल रहा है हर पंचायत में उनका जनसंपर्क जारी है हर तबके के लोगों से वे मुलाकात कर रहे हैं । युवाओं […]

रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी ने सिलाई मशीन छाप पर वोट करने को लेकर चापर दियारा व वैसी नवटोलिया में किया जनसंपर्क ||GS NEWS

रंगरा चौकराजनीतिBarun Kumar Babul0

आगामी 15 नवंबर को रंगरा प्रखंड क्षेत्र में होने वाले पंचायत चुनाव में अपने चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप पर वोट कर भारी मतों से विजयी बनाने को लेकर रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी ने अपने पति कन्हैया मंडल के साथ छठ पर्व की पहली संध्या अर्घ के दिन दोपहर तक अपने चुनावी कार्यक्रम को जारी रखा । इस बीच उन्होंने रंगरा के चापर दियारा व वैसी नवटोलिया में जाकर घर-घर जनसंपर्क किया एवं मतदाताओं के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया । मतदाताओं ने भी उन्हें भरोसा दिलाया कि निश्चित रूप से इस बार परिवर्तन की लहर है और सबलोग काफी उत्सुकता के साथ जिला परिषद पद पर सिंधो कुमारी को विजयी बनाएंगे । वहीं मौके पर प्रतिनिधि कन्हैया […]

छठ महापर्व को लेकर गोसाईं गाँव पंचायत समिति उम्मीदवार विंदेश्वरी यादव उर्फ पप्पू यादव ने दी शुभकामनाएं

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाBarun Kumar Babul0

छठ महापर्व को लेकर नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाईगांव पंचायत के पंचायत समिति क्षेत्र दक्षिण के उम्मीदवार बिंदेश्वरी यादव उर्फ पप्पू यादव ने पंचायत वासी व प्रखंड वासी को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी है । उन्होंने बताया कि गोसाई गांव पंचायत में गंगा घाट पर छठ महापर्व मनाया जाता है जहां लोग एकत्रित होकर पूजा अर्चना करते हैं । यह हमारे पंचायत की गौरवान्वित और ऐतिहासिक समय होता है । वही मौके पर उन्होंने आगामी पंचायत में अच्छे जनप्रतिनिधि का चयन कर पंचायत प्रतिनिधि बनाने की लोगों से अपील की है। Barun Kumar Babul

आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को दिया पहला अर्घ्य ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाBarun Kumar Babul0

नहाय-खाय के साथ आस्था का महापर्व छठ शुरू हो जाता है और चार दिन तक श्रद्धालुओं द्वारा छठ मैय्या की पूजा अर्चना की जाती है। खरना के बाद व्रतियों का निर्जला व्रत शुरू हो जाता है। व्रतियों द्वारा इस दिन केवल केवल गुड़ व कद्दू की खीर का सेवन किया जाता है। छठ पर्व में व्रत के दौरान व्रतियों सूर्य देव को दो अर्घ्य दिए जाते हैं। गुरुवार को गोसाईं गाँव, बड़ी मकंदपुर सहित गोपालपुर प्रखंड एवं नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के गंगा घाट पर व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया। सूर्यास्त होने से पहले ही गंगा नदी किनारे श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए थे। विधि-विधान के साथ पूजा की थाली में श्रद्धालुओं ने प्रसाद रखा। जैसे-जैसे सूर्यास्त होता […]

नवगछिया के गोसाईं गाँव घाट पर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, आज खुलेगा व्रत ||GS NEWS

गोपालपुरछठ पूजानवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाBarun Kumar Babul0

आस्था के महपर्व छठ के तीसरे दिन व्रतियों ने उत्साह से अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया। बुधवार को गोसाईं गाँव गंगा नदी में खड़े होकर व्रतियों ने अर्घ्य देने की प्रक्रिया को पूरा किया और छठ मैय्या से मनौतियां मांगी। पूजा की थाली में प्रसाद व फल लेकर व्रतियां छठ मैय्या के गीत गाती हुई गंगा नदी किनारे पहुंची। दोपहर से ही गोसाईं गांव के जमींदारी बांध के समीप श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। खरना करने के बाद व्रतियों द्वारा पहला अर्घ्य दिया गया है। वहीं आज गुरुवार को व्रतियां उदयगामी सूर्य को दूसरा व अंतिम अर्घ्य देकर व्रत खोलेंगी और इसके साथ छठ पर्व का समापन हो जाएगा। बताते चलें कि इस वर्ष 2021 में […]

नवगछिया : तेजस्वी का जन्मदिन युवा राजद ने पौधारोपण कर मनाया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया:- राष्ट्रीय जनता दल के नेता प्रतिपक्ष पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद का 32 वां जन्मदिवस 9 नवंबर को युवा दिवस के रूप मनाया गया मौके पर उपस्थित सभी नेता कार्यकर्ता ने उनके उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना कर पौधारोपण कियाइस बाबत युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी शुभम यादव ने कहा की सरकार के पास जनता को सरकार की उपलब्धी बताने के लिए कुछ नही राज्य की चौपट विधि व्यवस्था पर बोलने में शर्म आती है. बिहार की जनता अब डबल इंजन के शासनकाल से ऊब चुकी है बिहार की जनता को नया नेतृत्व नया बिहार ,समृद्ध बिहार युवा सरकार नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद के हाथों बिहार की बागडोर देने का फैसला किया है|| नेता […]

गोपालपुर : आस्था के आगे झुकी सारी बाधाएं ||GS NEWS

गोपालपुरभागलपुरDESK 040

पर्व के दूसरे दिन व्रतियों ने गंगा स्नान के साथ साथ पूजन सामग्री को भी गंगा के पानी में धोयें गोपालपुर लोक आस्था का महापर्व छठ जो उगते और डूबते सूर्य उपासना का महापर्व है। प्रकृति की उपासना का यह पर्व होता है।जहां स्वयं सूर्य की पूजा की जाती है जहां से हमें सारी ऊर्जा मिलती है। इसी ऊर्जा और आस्था के आगे छठ व्रतियों की सारी कठिनाइयों दूर हो जाती है। यही आस्था और ऊर्जा का दृश्य गोपालपुर प्रखंड के तिनटंगा जहाज घाट पर छठ पर्व के दूसरे दिन यानी खरना के दिन देखने को मिला। छठ व्रतियों ने गंगा स्नान तो किया ही सैकड़ों की छठ व्रतियों ने गंगा स्नान कर छठ पूजा पर चढ़ाए जाने वाले प्रसाद […]

नवगछिया के रंगरा में देशी शराब भट्टी को पुलिस ने किया ध्वस्त ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभारतDESK 040

नवगछिया के रंगरा पुलिस ने देशी शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया। इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में रंगरा ओपी के चापर दियारा में ललन मंडल एवं डबला मंडल के बासा पर जमीन के गढ्ढा से अवैध देशी शराब बरामद किया। 35 लीटर देशी शराब, एक हजार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब, एक गैस चुल्हा, एक गैस, चार ड्राम, दो देकची बरामद किया। पुलिस ने मौके पर से तीन आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित मुकेरी निवासी ललन मंडल, विपिन मंडल, अशोक मंडल हैं। छापेमारी दल में एलटीएफ प्रभारी विनय कुमार, रंगरा ओपी प्रभारी महताब खां, अनि अशोक कुमार सिंह ने सक्रिय योगदान दिया। DESK 04