Month: November 2021

आस्था के महापर्व छठ के खरना पूजा पर निःशुल्क दूध का किया गया वितरण || GS NEWS

छठ पूजानवगछियाBarun Kumar Babul0

चार दिवसीय आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन खरना पर्व के अवसर पर सभी लोगों के बीच श्री आशुतोष गौ सेवा केंद्र के तत्वाधान में नवगछिया के तेतरी में निःशुल्क दूध का वितरण प्रसाद एवं अर्ध के लिए वितरण किया गया । मौके पर उपस्थित गौशाला के अध्यक्ष मनोरंजन झा एवं उपाध्यक्ष बबलू राय संजय सिंह मनोज राय मदारी राय एवं संस्थान के अभिभावक स्वरूप रमेश चंद्र सिंह जितेंद्र राय एवं बहुत सारे ग्रामीण उपस्थित थे । उक्त जानकारी गोपालपुर विधानसभा के राजपा प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह उर्फ़ झाबो नें दी । Barun Kumar Babul

ढोलबज्जा में बकरी चराने को लेकर दो सगे भाइयों में जमकर हुई मारपीट, प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

अपराधढोलबज्जाBarun Kumar Babul0

प्रतिनिधि ढोलबज्जा: थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोलबज्जा में बकरी चराने को लेकर दो सगे भाइयों के बीच जम कर मारपीट हो गई. मारपीट अरूण मंडल व हीरालाल मंडल के बीच हुए हैं. जिसमें अरुण मंडल के सर पर गंभीर चोट लगने से उनके सर फट गए हैं. वहीं हीरालाल मंडल के तरफ से भी उसके पत्नी चोटिल होने की बात बताई जा रही है. अरुण मंडल ने बताया है कि- उसके उड़द (कलाई) की खेत में हीरालाल मंडल की बकरी करीब पंद्रह दिनों से चारा कर रही थी. मना करने पर कहासुनी के दौरान हीरालाल मंडल ने मारपीट किया. अरुण मंडल ने ढोलबज्जा थाने में लिखित आवेदन देते हुए हीरालाल मंडल उसके पत्नी भारती देवी व उसके सरहोज इंदू देवी को […]

नवगछिया एसपी का निर्देश : अतिरिक्त पुलिस बल के साथ गोताखोर एवं एसडीआरएफ टीम करेगी मॉनिटरिंग ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी नए पुलिस लाइन कार्यालय में किया इस मौके पर उन्होंने आगामी होने वाले चुनाव को लेकर के रंगरा गोपालपुर इस्माइलपुर प्रखंड में तैयारी पर विशेष तौर पर चर्चा की साथ ही लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर के इन्होंने विशेष सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं उन्होंने बताया कि छठ घाटों पर पुलिस बल के अलावे एनडीआरएफ एवं प्रशिक्षित स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से छठ घाटों पर विशेष नजर रखा जाएगा उन्होंने कहा कि गंगाघाट हो या. पोखर तालाब सभी छठ घाटों पर नजर रखा जाएगा साथ ही इसके लिए थाना स्तर पर भी तैयारी करने का निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा […]

नवगछिया : आठ लीटर देशी शराब के साथ आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया:आठ लीटर देशी शराब के साथ आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित पकरा दौनिया टोला निवासी राकेश शर्मा को गिरफ्तार किया। इस संबंध में नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण ने बताया कि अनि शिव प्रसाद रमानी ने शराब के साथ आरोपित को घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। खरीक थाना की पुलिस पांच लीटर देशी शराब व शराब बनाने वाला जावा बरामद किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मुसहरी टोला चौक शराब बरामद हुआ। इस संबंध में अज्ञात आरोपित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। रंगरा ओपी पुलिस ने 20 लीटर शराब के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित भवानीपुर निवासी पवन यादव हैं। आरोपित के विरूद्ध […]

गोपालपुर : नहाने के क्रम में अचानक से गंगा में डुबनें लगी महिला, कूद कर गोताखोरों नें लगाई छलांग, बचाई जान ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

सोमवार को गोपालपुर प्रखंड के तीनटंगा जहाज घाट पर छठ व्रत को लेकर नहाने को आई एक महिला नहाने के क्रम में अचानक ही गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। बचाओ बचाओ की आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय गोताखोरों स्थानीय लोगों ने कूदकर महिला की जान बचाई । महिला का नाम देवकी देवी घर रंगरा चौक हैं बताते चलें कि छठ महापर्व को लेकर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है इस बीच तीनटंगा घाट पर एक महिला को तत्परता से डूबने से बचा लिया गया ।वहीं घाट से एम्बुलेंस के द्वारा महिला को इलाज के लिए गोपालपुर पीएचसी पहुंचाया। महिला ने बताई कि मेरा पुत्र डूब रहा था। उसे बचाने में गई थी। मैं भी […]

गोसाई गांव पंचायत के मुखिया प्रत्याशी धनंजय कुमार उर्फ दमदम यादव ने छठ पूजा को लेकर दिया शुभकामनाएं ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव पंचायत के निवर्तमान मुखिया सह मुखिया पद के उम्मीदवार धनंजय कुमार उर्फ दमदम यादव ने आस्था के महापर्व छठ पूजा पर पंचायत वासियों, प्रखंड वासियों सहित पूरे देशवासियों को शुभकामनाएं दिया है । मौके पर उन्होंने बताया कि जिस तरह से एक छठ के सुप में सभी अमीर गरीब सबका एक जैसा प्रसाद रहता है एक तरीका है । पूजा करने का उसी प्रकार से एकजुट होकर एक अच्छे एवं स्वच्छ समाज का निर्माण करें । चुनाव और त्योहार दोनों साथ साथ हैं त्योहार को आनंद के साथ मनाएं इसके बाद चुनाव महापर्व में भी अपनी सहभागिता दे । वही मौके पर उनके दर्जनों समर्थक भी उपस्थित थे । DESK 04

रंगरा जिलापरिषद उम्मीदवार सिंधो कुमारी नें सिलाई मशीन चलाकर अपनें चुनाव चिन्ह का किया प्रचार ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी सोमवार को अपने चुनावी जनसंपर्क में बनिया एवं भवानीपुर गाँव पहुंची । जहां घरेलू महिलाओं ने उनका भरपूर स्वागत किया । मौके पर महिलाओं ने उनके चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप का प्रचार हेतु घर घर में उपयोग की जाने वाली सिलाई मशीन को सामने कर दिया । उन्होंने मौके पर सिलाई मशीन चला कर अपने मतदाताओं को । संदेश दिया कि जिस तरह सिलाई मशीन चला कर लोग अपना जीवन यापन एवं रोजी रोटी रोज़गार करते थे उसी तरह से अपने क्षेत्र को भी आगे बढ़ाने के लिए व विकास का वस्त्र सिलनें हेतु चुनाव में सिलाई मशीन छाप जो ईवीएम के दसवें क्रमांक पर हैं के सामने बटन दबाकर रंगरा जिला परिषद […]

गोपालपुर जिलापरिषद उम्मीदवार रूपम प्रिया राज ने छठ पर्व को लेकर किया अपील ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

आस्था के महापर्व छठ को लेकर गोपालपुर प्रखंड के जिला परिषद उम्मीदवार रूपम प्रिया राज ने लोगों से अपील की है कि सबलोग शांति सद्भाव के साथ आस्था के महापर्व छठ को मनाए । उन्होंने कहा कि छठ एक ऐसा त्यौहार है जिसमें अमीर हो या गरीब सबों का एक प्रसाद बनता है और चढ़ता है सब लोग एकजुटता के साथ एक साथ इकट्ठा होकर त्यौहार मनाते हैं ठीक इसी प्रकार से। इस बार पंचायत चुनाव में सब लोग एकजुट होकर एक अच्छे और सही उम्मीदवार का चयन करें । त्यौहार में शांति व सद्भाव बनाए रखें आपसी प्रेम के साथ त्योहार मनाए इसके बाद चुनावी माथापच्ची करें । मौके पर उन्होंने गोपालपुर प्रखण्ड क्षेत्र की जनता सहित पूरे देशवासियों […]