Month: November 2021

रंगरा जिलापरिषद उम्मीदवार अनुराधा रमण नें मदरौनी व सोहड़ा में घर घर जाकर किया जनसम्पर्क, लिया मतदाताओं से आशीर्वाद ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी अनुराधा रमण रविवार को अपने चुनावी जनसंपर्क में मदरौनी एवं सोहड़ा गाँव पहुंची । जहां प्रत्याशी नें घर घर जाकर जनसम्पर्क किया एवं मतदाताओं से आशीर्वाद लिया । वहीं मौके पर प्रत्याशी ने कहा कि उन्हें रंगरा प्रखंड के मध्य रानीवाड़ा में जनता की मांगे हैं और निश्चित रूप से क्षेत्र का पूर्णरूपेण विकास नहीं हुआ है अपने प्रखंड क्षेत्र को मजबूत करने के लिए व आगे बढ़ाने के लिए चुनाव में चक्की छाप जो ईवीएम के पहले क्रमांक पर हैं के . सामने बटन दबाकर रंगरा जिला परिषद अनुराधा रमण को भारी बहुमत से विजयी बनावें । वहीं मौके पर प्रत्याशी के प्रचारक सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अवधेश पासवान ने बताया कि रंगरा के मदरौनी […]

गोपालपुर के पचगछिया चौक पर स्थित दुकान से नकदी की चोरी,थाना में दिया आवेदन ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र के गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया निवासी अमित कुमार गुप्ता ने लिखित आवेदन देकर जानकारी दी है कि बीती रात्र को अञात चोरों ने पीछे का ताला तोड कर दीपावली की विक्री का 20,425.00 रुपये व सीएसपी फिनो बैंक का 30 हजार रुपये व सीसीटीवी कैमरा का मेमोरी को अज्ञात चोरों द्वारा दुकान में घुसकर चोरी कर लिया हैं । अमित कुमार ने जीएस न्यूज़ को बताया कि वर्षों से उनका दुकान अमित जनरल स्टोर पचगछिया चौक पर है । जो पुलिस पिकेट के सामने है उन्होंने बताया कि पुलिस पिकेट के 50 मीटर की दूरी पर दुकान में बीती रात चोरी हुई है । चोर छत के छप्पर को हटाकर अंदर प्रवेश किए व ताला […]

नवगछिया पुलिस नें निकाली मद्यनिषेध हेतु जागरूकता रैली ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस ने देशी शराब पीने से होने वाले नुकसान से लोगों को अवगत करवाया। इसको लेकर नवगछिया बाजार में पुलिस ने रैली निकाल कर जागरूक किया। रैली नवगछिया के नौनियापट्टी से आरंभ हुई। व्याहुत चौक, वैशाली चौक, स्टेशन रोड का भ्रमण करते हुए लोगों को शराब नहीं पीने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण ने कहा कि शराब के मामले में उम्र कैद की सजा भी हो सकती हैं। जो कोई व्यक्ति गिरफ्तार होकर जेल जाते हैं। जमानत पर निकलते हैं तो वे ऐसा समझते हैं कि केस से मुक्ति मिल जायेगी। ऐसा नहीं हैं। केस का ट्रायल होगा। उसमें आपकों आजीवन कारावास की सजा हो सकता हैं। यदि किसी घर से शराब पुलिस […]

नवगछिया : सड़क दुर्घटना में हुए घायल की इलाज के दौरान गयी जान ||GS NEWS

नवगछियासड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना के चपरघट निवासी योगेंद्र सिंह की मौत इलाज के दौरान हो गई। बताया गया कि पिछले दिनों पोखरिया गांव के पास अज्ञात मोटरसाइकिल के टक्कर से योगेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल में भर्ती करवाया था। इलाज के उपरांत उनको परिजन घर लेकर आ गए थे। घर में ही उनका इलाज हो रहा था। रविवार को इलाज के दौरान ही मौत हो गई। सूचना पाकर गोपालपुर थाना की पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के पश्चात अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। गोपालपुर थाना की पुलिस अज्ञात बाइक सवार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच […]

अपनें चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप पर मतदान करनें को लेकर रंगरा जिलापरिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी नें साधोपुर एवं बैसी में किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

अपने चुनाव चिह्न सिलाई मशीन छाप पर वोट कर विजय बनाने को लेकर रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी नें अपनें पति कन्हैया मंडल के साथ रविवार को रंगरा प्रखंड क्षेत्र के साधोपुर एवं वैसी में घर घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया । मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ने बताया कि उनकी पत्नी सिंधो कुमारी जिला परिषद पद पर प्रत्याशी है जिन्हें चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप मिला है यह एक ऐसा चुनाव चिन्ह है जिसे हर महिला पुरुष हर वर्ग के लोग जानते हैं क्योंकि नए वस्त्रों का निर्माण इसी से होता है इसलिए भी उनका चुनाव चिन्ह सब लोग पहचानते हैं । वही आस्था के महापर्व छठ को लेकर प्रत्याशियों ने मतदाताओं के पैर छूकर उनसे […]