Month: November 2021

नवगछिया : तेतरी के युवक नें पकड़ा खतरनाक सांप, दिया साहस का परिचय ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के सुप्रसिद्ध फ़ूड प्लाजा के सोना मैरेज गार्डन के पास अचानक एक खतरनाक सांप आ गया । सांप होने की जानकारी होने पर तेतरी के युवक नें पहुँच कर हिम्मत का परिचय दिया । फ़ूड प्लाजा व सोना मैरेज गार्डन के संचालक संतोष कुमार नें बताया कि उनके गांव तेतरी के लालकमल नें साहस का परिचय देते हुए सांप को पकड़ लिया और उसे एक डब्बे में बंद कर दिया । वहीं पकड़ने के दौरान ही सांप ने डस भी लिया है जहां से रक्त स्त्राव भी प्रारंभ हो गया था फौरन उन्हें अस्पताल ले जाकर उनका प्राथमिक उपचार नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में करवाया है । देखनें से सांप कोबरा प्रजाति का प्रतीत हो रहा है जो काफी खतरनाक […]

गोपालपुर जिला परिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज ने कटाया एनआर, कहा – जनता का मिल रहा भरपूर समर्थन ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड सहित गोपालपुर जिला परिषद क्षेत्र से प्रत्याशी रूपम प्रिया राज में अपना एनआर 3 नवंबर को ही कटा लिया । जीएस न्यूज़ को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मतदाताओं का भरपूर प्यार मिल रहा है वह लगातार कई महीनों से जनसंपर्क कर रही है गोपालपुर जिला परिषद क्षेत्र के कुल 9 पंचायत में सभी पंचायतों का दौरा कर चुकी हैं उनका जनसंपर्क लगातार जारी है वहीं उनके भाई पूर्व प्रत्याशी विभाष प्रसाद सिंह ने बताया कि रूपम प्रिया राज का मायका सैदपुर गुढ़ियारी है और मायके के लोग अपनी बेटी को बहुत पसंद और स्नेह देते हैं इसलिए भी उनके जनसंपर्क में सैदपुर गुढ़ियारी क्षेत्र में काफी लोग साथ रहते हैं । लगातार जनसंपर्क […]

चुनावी रंजिश में ख़रीक नवादा के अखलेश्वर मंडल पर अपराधियों ने चलाई गोली ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र मे अपराधियों ने नवादा खख़रीकरिक के रहने वाले पंच पद के प्रत्याशी अखलेश्वर मण्डल को अपराधियों ने दो गोली मार कर बुरी तरह घायल कर दिया है, बताते चलें कि यह मामला चुनावी रंजिश को लेकर हुई है, 3 नवम्बर को मतदान हुआ है और अभी परिणाम की घोषणा भी नहीं हो. पाई है इसी बीच यह घटना होना चुनावी रंजिश को अंजाम देने को दर्शाता है। सूत्रों की माने तो अखलेश्वर मण्डल को कन्हाई मण्डल एवम संगम कुमार मण्डल ने अकेला पाकर उसके सिर में दो गोली मारी और चलते बने, अभी अखलेश्वर मण्डल का इलाज मायागंज में चल रहा है। एक गोली निकाल लिया गया है परन्तु और एक गोली अभी […]

नवगछिया अंतर्गत खरीक थाना क्षेत्र से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस के साथ दो की गिरफ्तारी ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला में गुप्त सूचना के आधार पर खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 के करीब कुछ अपराधकर्मी अवैध हथियार के साथ अपराधिक घटना को अंजाम देने हेतु एकत्रित हुए थे सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया गठित टीम के द्वारा खरीक चौक के समीप पहुंचे पुलिस गाड़ी को देख तीन युवक भागने लगे तभी तीनों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा और पूछताछ के दौरान सही सही जवाब नहीं देने पर उसे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी जिसकी हुई है. उसमें रोशन कुमार जो खरी का रहने वाला है एवं दूसरा अभिषेक कुमार मोदी जो कल्याण टोला बरियारपुर मुंगेर का रहने वाला है इस दोनों को […]

कदवा के बेलसंडी में शार्ट सर्किट से लगी आग, एक लाख की सम्पत्ति जले ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

ढोलबज्जा: शनिवार की रात खैरपुर कदवा पंचायत के महादलित टोला बेलसंडी निवासी वज़ीर अली के घर शार्ट सर्किट से आग लग गई. घटना के वक्त वजीर गांव के बगल गोला टोला के काली मेला घुमने गए थे. घर में उसके छोटे बच्चे थे. बच्चों द्वारा आग लगने की शोर मचाने के बाद गांव के कुछ लोग दौर कर आग बुझाने आए. लेकिन, टाट-फूस की घर होने से आग की लपटे काफी तेज हो चूकी थी. किसी की हिम्मत नहीं हो पा रही थी कि आग पर काबू पा सके. ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत करने के बावजूद भी वजीर अली के घर के दोनों कमरे पुरी तरह जल गई. वजीर अली ने बताया कि- घर के खाद्य सामग्रियों, चार जोड़े नए […]

कदवा में दीये से लगी आग, एक घर की संपत्ति जलकर हुआ खाक ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: शुक्रवार की आधी रात कदवा ओपी थाना क्षेत्र के ठाकुर जी कचहरी टोला निवासी देवकी राय के घर आग लग गई. आग लगने से घर में रखे खाद्य सामग्रियों, कपड़े व अन्य सामान जलने की बात बताई जा रही है. देवकी राय ने बताया कि- दीये जलाकर कुर्सी पर रख हम लोग घर में सो गए थे. देर रात में गांव के कुछ कुत्ते आपस में लड़ते-झगड़ते दिये रखे कुर्सी से जा टकराई. जिससे दिये की चिंगारी बगल में घर की फूस वाली टाट में पकड़ ली और उसकी लपटें तेजी से घर में फैलने लगी. शोर मचाने पर ग्रामीणों जग कर आए और आग को बुझाने का काफी प्रयास किया. जब तक आग पर काबू पाया तब तक […]

कदवा पुलिस ने पिकअप वैन पर लदे विदेशी शराब की 3081 बोतलें समेत चालक को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: शनिवार की सुबह कदवा ओपी पुलिस ने अपने सीमा क्षेत्र के फोरलेन सड़क पर लगे बैरियर समीप, पिकअप वैन पर लदे विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ ली है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वैन को रोककर पूछताछ किया तो, चालक ने बताया कि कार्टून में सैनिटाइजर है. बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने शक के आधार पर जब एक कार्टून के गत्ते को तोड़ कर देखा तो, उसमें विदेशी शराब की बोतलें दिखी. इसी बीच गाड़ी पर सवार दो युवकों में से एक ने. पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. दूसरा गिरफ्तार युवक पटना जिले के खुशरूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुशरूपुर गोपाल टोला वार्ड नंबर 12 निवासी लक्ष्मण पासवान के बेटे संतोष कुमार […]

नवगछिया के श्रीपुर में निषाद सम्मेलन का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रखण्ड के श्रीपुर के मध्य विद्यालय में निषाद समाजों का खिरनई नदी का बंदोबस्ती होने पर प्रखंड के सभी मछुवारों का एक निषाद सम्मेलन आयोजित हुआ । वहीं सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि खिरनई नदी पर सभी मछुआरों का बराबर हक रहेगा। किसी भी व्यक्ति की दादागिरी नहीं चलेगी मनमानी नहीं चलेगी। अगर किसी व्यक्ति को खिरनेई नदी में चोरी चुपके मछली मारते हुए पकड़ा जाएगा तो उसे कानून के सहारे जेल भेज दिया जाएगा। सभी मछुआरों ने कहा कि 25 वर्षों के लंबे तपस्या के बाद मंत्री मत्स्य पालन एवं पशु विभाग के मुकेश साहनी के द्वारा सकारात्मक और ठोस पहल के बाद नवगछिया प्रखंड के सभी मछुवारों को जीने का नया सहारा मिला है। वहीं नवगछिया […]

रंगरा के तीनटंगा दियारा में माँ कालिका को भक्तों ने नम आँखों से दी विदाई ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड के तीनटंगा दियारा उत्तरी पंचायत में काली स्थान जो हनुमान मंदिर मिडिल स्कूल के समीप है । मंदिर में स्थापित काली माता की प्रतिमा का शनिवार की संध्या को शांतिपूर्ण विषर्जन कर दिया गया । विसर्जन में भीड़ उमड़ी थी व जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया था । बताते चलें कि पूजा अर्चना के बाद पहली बार काली स्थान में मेला का आयोजन हुआ. वही मेला देखने के बाद बच्चे ताली बजाकर अपनी खुशी का इजहार करने लगे. संध्या के समय मेले में लोगों की काफी भीड़ भी देखी गई जहां लोग विभिन्न प्रकार के चाट, पकोड़े की दुकानों पर अपने पसंद से मेले में लगे ठेले की दुकान पर स्वाद का आनंद लेते दिखे । […]

नवगछिया रेलवे स्टेशन पर GRP एवं RPF द्वारा सहायता केंद्र का शुभारंभ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस अधिकारी के द्वारा नवगछिया रेलवे स्टेशन पर सहायता केंद्र का संचालन प्रारंभ हुआ। इस मौके पर जीआरपी आरपीएफ द्वारा टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया हैं। यात्रियों को समय पर इस नंबर का उपयोग करने की सलाह विशेष तौर पर दी गई। इस मौके पर नवगछिया आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल पांडे के द्वारा बताया गया कि यात्रियों को टॉल फ्री नंबर किस परिस्थिति में उपयोग करनी चाहिए इसको लेकर जानकारी दी गई। इस अवसर पर जीआरपी के थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह व अन्य स्टेशन के अधिकारी मौके पर मौजूद थे। DESK 04