Month: November 2021

छठ पर्व को लेकर गंगा स्नान कराने ले जा रहा टेम्पू दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल ||GS NEWS

भागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालु की विक्रमशिला पहुंच पथ पर सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। घायल मधेपुरा जिला के चौसा थाना के ढोरिया कलासन निवासी सुरेद्र यादव की पत्नी किरण देवी, मधेपुरा जिला के पुरैनी बाजार निवासी रामाकांत सहनी की पत्नी पूनम देवी, दवेवर्त सहनी की पत्नी जागेश्वरी देवी हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। घायल की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया। बताया गया कि सभी श्रद्धालु ऑटो से गंगा स्नान करने के लिए जाह्नवी चौक के पास गंगा नदी के घाट पर जा रहे थे। इसी दौरान आटो दुर्घटना ग्रस्त हो गई। दुर्घटना के पश्चात आटो ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार […]

नवगछिया में अपराध गोष्ठी का आयोजन, एसडीपीओ ने कहा – थानेदार करें छठ घाटों का निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने छठ घाटों सभी थानाध्यक्ष को स्थल निरीक्षण करने के लिए कहा। लंबित मामले का निष्पादन करने के लिए कहा गया। वारंटी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। बैंक, पेट्रोल पंप पर चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया। हत्या व लूट कांड के आरोपित को गिरफ्तार करने के निर्देश दिया गया। इस मौके पर नवगछिया सर्किल इंसपेक्टर मार्कण्डेय सिंह, बिहपुर सर्किल इंसपेक्टर अमर विश्वास, बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण, खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार, परवत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव, रंगरा ओपी प्रभारी महताब खां मौजूद थे। DESK 04

सिलाई मशीन छाप पर मतदान करनें को लेकर रंगरा जिलापरिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी नें शनिवार को बनिया वैसी में किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

अपने चुनाव चिह्न सिलाई मशीन छाप पर वोट कर विजय बनाने को लेकर रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी नें अपनें पति कन्हैया मंडल के साथ शनिवार को रंगरा प्रखंड क्षेत्र के वैसी बनिया पंचायत में घर घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया । मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ने बताया कि उनकी पत्नी सिंधो कुमारी जिला परिषद पद पर प्रत्याशी है जिन्हें चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप मिला है यह एक ऐसा चुनाव चिन्ह है. जिसे हर महिला पुरुष हर वर्ग के लोग जानते हैं क्योंकि नए वस्त्रों का निर्माण इसी से होता है इसलिए भी उनका चुनाव चिन्ह सब लोग पहचानते हैं । वही काली पूजा के त्योहार के दिन प्रत्याशियों ने मतदाताओं के पैर छूकर उनसे […]

रंगरा जिलापरिषद उम्मीदवार अनुराधा रमण नें रंगरा में घर घर जाकर किया जनसम्पर्क, लिया मतदाताओं से आशीर्वाद ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी अनुराधा रमण शनिवार को अपने चुनावी जनसंपर्क में रंगरा गाँव पहुंची । जहां प्रत्याशी नें घर घर जाकर जनसम्पर्क किया एवं मतदाताओं से आशीर्वाद लिया । वहीं मौके पर प्रत्याशी ने कहा कि उन्हें अपने क्षेत्र रंगरा को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव में चक्की छाप जो ईवीएम के पहले क्रमांक पर हैं के. सामने बटन दबाकर रंगरा जिला परिषद अनुराधा रमण को बनावे । वहीं मौके पर प्रत्याशी के प्रचारक सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अवधेश पासवान ने बताया कि एक अच्छे समाज व विकास के लिए अनुराधा रमण एक सही प्रत्याशी हैं मतदाताओं को चाहिए कि वह आगे बढ़ कर उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाएं । मौके पर उनके दर्जनों समर्थक के अलावे सैकड़ों […]

नवगछिया : गोसाई गांव पंचायत के पंचायत समिति उम्मीदवार राजीव उर्फ़ अशोक टेंट वाले ने छठ पर्व को लेकर किया अपील ||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

आस्था के महापर्व छठ को लेकर गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव पंचायत के पंचायत समिति क्षेत्र दक्षिणी भाग से उम्मीदवार राजीव कुमार राय उर्फ अशोक यादव टेंट वाले ने लोगों से अपील की है कि सबलोग शांति सद्भाव के साथ आस्था के महापर्व छठ को मनाए । उन्होंने कहा कि चुनाव और त्यौहार एक साथ है चुनावी पचड़े में कभी भी आपसी रिश्ता व संबंध खराब बिल्कुल ना करें । उन्होंने कहा कि चुनाव आते जाते रहेंगे आपसी प्रेम बना हमेशा बना रहे ऐसा वो ईश्वर से भी कामना करते हैं । वही मौके पर उनके पुत्र अमित कुमार अजिताभ कुमार सहित परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे । DESK 04 B

रंगरा जिलापरिषद उम्मीदवार अनुराधा रमण नें साधोपुर में किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी अनुराधा रमण शुक्रवार को कालिका पूजा व गोवर्धन पूजा के बीच भी अपना जनसंपर्क जारी रखा । शुक्रवार को अपने चुनावी जनसंपर्क में साधोपुर गाँव पहुंची । जहां घरेलू महिलाओं ने उनका भरपूर स्वागत किया । मौके पर प्रत्याशी ने कहा कि उन्हें अपने क्षेत्र रंगरा को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव में। चक्की छाप जो ईवीएम के पहले क्रमांक पर हैं के सामने बटन दबाकर रंगरा जिला परिषद अनुराधा रमण को बनावे । मतदाता उन पर विश्वास करें निश्चित रूप से वे विश्वास पर खरे उतरेंगे । वहीं मौके पर उनको उनके दर्जनों समर्थक के अलावे सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे । DESK 04

नवगछिया : गोसाई गाँव के हरिपुर टोला में स्थित कालिका मंदिर में भव्य आयोजन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गाँव के हरिपुर टोला में स्थित मां काली का मंदिर में काली पूजा पर भव्य आयोजन किया जा रहा है । गुरुवार की रात्रि दीपावली की रात्रि मां कालिका की प्रतिमा का पिंडी पर पूजा अर्चना प्राण प्रतिष्ठा किया गया इसके बाद शुक्रवार एवं शनिवार को मेला का आयोजन किया गया है । शुक्रवार की रात्रि भजन संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें वीरू म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा जागरण का आयोजन एवं झांकी का भी प्रदर्शनी हुआ । मौके पर जागरण में वीरू म्यूजिकल ग्रुप के प्रोपराइटर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कीबोर्ड पर मदन, ढोलक पर वे स्वयं एवं पैड पर बंटी कुमार है । वहीं उन्होंने बताया कि जागरण में […]

रंगरा के तीनटंगा दियारा उत्तरी पंचायत में काली स्थान में मेला का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड के तीनटंगा दियारा उत्तरी पंचायत में काली स्थान जो हनुमान मंदिर मिडिल स्कूल के समीप है । पहली बार काली मेला का आयोजन हुआ मेले में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । बताते चलें कि पूजा अर्चना के बाद पहली बार काली स्थान में मेला का आयोजन हुआ. वही मेला देखने के बाद बच्चे ताली बजाकर अपनी खुशी का इजहार करने लगे. संध्या के समय मेले में लोगों की काफी भीड़ भी देखी गई जहां लोग विभिन्न प्रकार के चाट, पकोड़े की दुकानों पर अपने पसंद से मेले में लगे ठेले की दुकान पर स्वाद का आनंद लेते दिखे । उक्त जानकारी ग्राफिक्स डिजाइनर राजीव भाई ने दी । DESK 04

रंगरा जिलापरिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी नें रंगरा के मुरली एवं कुमादपुर में किया जनसम्पर्क, लिया मतदाताओं से आशीर्वाद ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

दिवाली के बाद काली पूजा एवं गोवर्धन पूजा के दिन भी माता कालिका का पूजा अर्चना करनें के बाद अपने चुनाव चिह्न सिलाई मशीन छाप पर वोट कर विजय बनाने को लेकर रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी नें अपनें पति कन्हैया मंडल के साथ रंगरा प्रखंड क्षेत्र के मुरली एवं कुमादपुर गाँव में घर घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया । मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ने बताया कि उनकी पत्नी सिंधो कुमारी जिला परिषद पद पर प्रत्याशी है जिन्हें चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप मिला है यह एक ऐसा चुनाव चिन्ह है जिसे हर महिला पुरुष हर वर्ग के लोग जानते हैं क्योंकि नए वस्त्रों का निर्माण इसी से होता है इसलिए भी उनका चुनाव चिन्ह सब […]

गोपालपुर प्रखंड के 7 काली मंदिर में रूपम प्रिया राज नें टेका माथा, क्षेत्रवासियों के लिए किया प्रार्थना ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखण्ड एवं जिला परिषद क्षेत्र के कुल 7 काली मंदिर में काली पूजा के अवसर पर शुक्रवार को जिला परिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज नें पूजा अर्चना करतें हुए प्रार्थना किया । काली मंदिर अभिया, पंचगछिया , तीनटंगा, हरिपुर गोसाईं गांव, और डिमहा में पूजा प्रार्थना के बाद जनसंपर्क भी किया । मौके पर प्रत्याशी ने बताया कि उन्होंने मां कालिका से प्रार्थना कर अपने क्षेत्र वासियों के लिए शांति सद्भाव और समृद्धि हेतु कामना किया है । मौके पर में प्रत्याशी के साथ उनके भाई पूर्व प्रत्याशी विभाष कुमार भारती, प्रभात भारती, प्रत्याशी के पुत्र भानु कुमार, शुभम भारती, प्रदीप भारती, सुमित सिंह, गौतम कुमार, वीरेंद्र सिंह सहित कई भी मौजूद थे । DESK 04