Month: November 2021

कदवा में, दुसरे दिन पटाखे की चिंगारी से घर में लगी आग ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

ढोलबज्जा: गुरुवार को कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत कदवा प्रतापनगर निवासी देवेंद्र ठाकुर के घर पटाखे की चिंगारी से आग लग गई. पीड़ित परिजन देवेंद्र ठाकुर के साथ मुरारी सिंह व निवर्तमान सरपंच सिराज साह ने बताया कि- दिपावली के अवसर पर देवेंद्र ने एक ट्रेलर पटुवा की सनाठी बेचने के लिए मांगा कर घर के बगल में रखा था. जहां किसी अज्ञात बच्चों द्वारा पटाखे फोड़ने के बाद उसके चिंगारी सनाठी पर जा गिरे थे. जिससे सनाठी धीरे-धीरे सुलग कर आग की लपटे बन गई. देवेंद्र घर में नहीं थे. जब तक स्थानीय लोग दौड़ कर आए तब तक फैले आग की लपटे बगल के घरों में पकड़ ली. जहां बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू […]

नवगछिया में धूमधाम से मनाया गया रौशनी का त्योहार दीपावली ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया में रोशनी का पर्व दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर घरों में दीप जलाकर माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई। नवगछिया, गोपालपुर, सुकटिया बाजार, अभिया सहित अन्य बाजारों में दुकानों को सजाकर मां लक्ष्मी की पूजा की गई। मां काली की प्रतिमा काली मंदिरों में स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। गोपालपुर, इस्माइलपुर में लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों में काली मां की प्रतिमा स्थापित किया जाता है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया गया है। गोपालपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि अभिया, डिमहा, तिनटगा, पंचगछिया आदि जगहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। DESK 04

नवगछिया एसपी नें किया छठ घाटों का निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

छठ पूजा को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए नवगछिया एसपी ने छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस संबंध में नवगछिया एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि परवत्ता थाना के जाह्नवी चौक स्थित गंगा नदी घाट का जायजा लिया गया। मौके पर मौजूद परवत्ता थानाअध्यक्ष को संवेदनशील व अति संवेदनशील घाटों को चिन्हित करने को कहा। ताकि गहरे पानी में बांस बल्ला लगाया जा सके। पानी की गहराई भी देखने को कहा गया। ताकि छठ पूजा के दौरान कोई अनहोनी नहीं हो। खरीक थाना क्षेत्र में गंगा नदी घाट का जायला लिया। वहीं झंडापुर ओपी क्षेत्र में घाट को देखा गया। इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, परवत्ता में थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव, खरीक में थानाध्यक्ष पंकज कुमार, […]

भवानीपुर काली मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, एकदिवसीय मेले का हुआ समापन ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया- भवानीपुर स्थित दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में मां काली की प्रतिमा गुरुवार को देर रात पिंडी पर विराजमान हुईं। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडित प्रभात झा एवं पंडित शैलेश झा ने यजमान सह मंदिर व्यवस्थापक प्रशांत कुमार उर्फ पिंटू यादव से विधिवत पूजन संपन्न करवाया। शुक्रवार को दिनभर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। मां काली को हजारों पाठा की एवं चार भैंसे की बलि दी गई। शुक्रवार को देर शाम हजारों-हजार श्रद्धालुओं के साथ प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय काली घाट में जोरदार जयकारे लगाते हुए किया गया। दूसरी तरफ शुक्रवार को दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय पहलवानों ने अपने जोर का आजमाइश किया। वहीं शनिवार को दूरदराज से आए पहलवानी दिलचस्प दिखेगी। […]

मोबाइल पर बिजी थी मा, डेढ़ वर्षीय बच्ची की डूबने से गयी जान ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के मौजमा गांव में शुक्रवार को मां की मोबाइल पर बात करने की व्यस्तता ने ले ली डेढ़ वर्षीय बच्ची की जान। मां की लापरवाही से बच्ची की डूबने से हुई मौत। मृतक की बच्ची खगड़िया जिला के अगुवानी निवासी संतोष मंडल की पुत्री सोनाक्षी हैं। बताया गया कि बच्ची मां के साथ ननिहाल नारायणपुर प्रखंड के मोजमा गांव सिकंदपुर मंडल के घर आई थी। मां सुजाता देवी घर के पीछे नदी किनारे खेते गई थी। खेत के मेढ़ पर बैठ कर मोबाइल से बात कर रही थी। बातचीत में वह काफी मशगुल हो गई। बच्ची से उसका ध्यान हट गया। बच्ची मेढ़ से लुढकते हुए तलाब में चली गई। मोबाइल पर बात समाप्त होने पर बच्ची को […]

कदवा के काली मंदिर में 252 वर्षों से हो रही पूजा ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

प्रतिनिधि ढोलबज्जा: खैरपुर कदवा पंचायत के गोला टोला कदवा के काली मंदिर की स्थापना करीब 252 वर्ष पहले नवगछिया के पकरा निवासी रघु प्रसाद ने अपनी जमीन पर किया था. मंदिर के पुजारी अमीर राम बताते हैं कि- कार्तिक मास की अमावस्या को माता की कलश व प्रतिमा स्थापित कर मेले का आयोजन किया जाता है. मंदिर में पंडित विधान चौधरी माता की पूजा कराते हैं. जहां होने वाली संध्या आरती में इलाके के बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल होते हैं. पूजा समिति के अध्यक्ष मणिकांत सिंह व सचिव गुरुदेव सिंह ने बताया कि- यहां पर पहले बलि प्रथा थी, जो करीब 72 साल पहले समाप्त कर दी गई है. वहीं दो दिवसीय पूजा समारोह के अवसर पर हो […]

इस्माईलपुर जिलापरिषद उम्मीदवार संतोष कुमार सुमन नें दिया गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारBarun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के इस्माईलपुर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 07 से उम्मीदवार संतोष कुमार सुमन नें क्षेत्र वासियों को गोवर्धन पूजा एवं अन्न कूट की शुभकामनाएं दी हैं । मौके पर उनोहनें कहा की गोवर्धन पूजा को लोग अन्नकूट पूजा के नाम से भी जानते हैं. दिवाली के अगले दिन यानि आज गोवर्धन पूजा होगी. आज गोवर्धन पर्वत, गोधन यानि गाय और भगवान श्री कृष्ण की पूजा का विशेष महत्व है. इसके साथ ही वरुण देव, इंद्र देव और अग्नि देव आदि देवताओं की पूजा का भी विधान है. गोवर्धन पूजा में विभिन्न प्रकार के अन्न को समर्पित और वितरित किया जाता है, इसी वजह से इस उत्सव या पर्व का नाम अन्नकूट पड़ा है. इस दिन अनेक प्रकार के पकवान, […]

नवगछिया में ABVP नें स्टॉल लगाकर बेचें 1100 मिट्टी के दीये, दिया जागरूकता संदेश

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

मिट्टी के दीये दिवाली में जलाने की प्राचीन परंपरा है। आधुनिकता के इस दौर में इसमे लगातार गिरावट आई है । घर घर मिट्टी के दीया जलाएं इसको लेकर (एसएमएस) की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । स्टूडेंट फोर सेवा के जिला संजोयक  अनुज चौरसिया  के नेतृत्व गुरुवार को नगर स्थित स्थानीय कार्यालय हरिया पट्टी बाजार में स्टाल लगाए गया । गुरुवार को पूरे दिन भर में 1100 से अधिक बिक्री  हुई ।कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री राहुल साह, एसफसएस जिला संयोजक अनुज चौरसिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुणाल पांडे, आकाश कुमार आदि मौजूद थे । Barun Kumar Babul