Month: November 2021

रंगरा जिलापरिषद उम्मीदवार अनुराधा रमण नें चक्की छाप चुनाव चिन्ह का किया मदरौनी पश्चिम टोला में जनसम्पर्क ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी अनुराधा रमण गुरुवार को दीपावली पर्व के बीच भी अपना जनसंपर्क जारी रखा । गुरुवार को अपने चुनावी जनसंपर्क में कौशिकीपुर गाँव पहुंची । जहां घरेलू महिलाओं ने उनका भरपूर स्वागत किया । मौके पर प्रत्याशी ने कहा कि उन्हें अपने क्षेत्र रंगरा को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव में चक्की छाप जो ईवीएम के पहले क्रमांक पर हैं के सामने बटन दबाकर रंगरा जिला परिषद अनुराधा रमण को बनावे । मतदाता उन पर विश्वास करें निश्चित रूप से वे विश्वास पर खरे उतरेंगे । वहीं मौके पर उनको उनके दर्जनों समर्थक के अलावे सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे । DESK 04

गोपालपुर जिला परिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज ने दीपावली पर क्षेत्र वासियों के लिए की शांति की कामना ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरDESK 040

दीपावली दीपोत्सव है यानी दीप जलाकर अंधकार को दूर कर रोशन करना है यह प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है लेकिन जिस तरह से वर्तमान समय बढ़ रहा है हर कोई अपडेट हो रहा है जरूरी है कि आप अपने प्रखंड क्षेत्र को भी उस रफ्तार में अपडेट करें उक्त बातें गोपालपुर जिला परिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज ने दीपावली पर गणेश लक्ष्मी पूजन के बाद कहीं । मौके पर उन्होंने कहा कि उन्होंने इस दीपावली पर प्रखंड क्षेत्र वासियों के लिए शांति सौहार्द की कामना ईश्वर से की है मौके पर उनके पुत्र भानु कुमार ने बताया कि विगत कई माह से उनका जनसंपर्क चल रहा है चुनाव में नामांकन के पूर्व उन्होंने गोपालपुर प्रखंड के सभी पंचायत में घर-घर […]

सिलाई मशीन छाप पर मतदान करनें को लेकर रंगरा जिलापरिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी नें रंगरा के कोसकीपुर में किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

अपने चुनाव चिह्न सिलाई मशीन छाप पर वोट कर विजय बनाने को लेकर रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी नें अपनें पति कन्हैया मंडल के साथ रंगरा प्रखंड क्षेत्र के कोसकीपुर पंचायत में घर घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ने बताया कि उनकी पत्नी सिंधो कुमारी जिला परिषद पद पर प्रत्याशी है जिन्हें चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप मिला है यह एक ऐसा चुनाव चिन्ह है जिसे हर महिला पुरुष हर वर्ग के लोग जानते हैं क्योंकि नए वस्त्रों का निर्माण इसी से होता है इसलिए भी उनका चुनाव चिन्ह सब लोग पहचानते हैं । वही दीपावली के दिन प्रत्याशियों ने मतदाताओं के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया एवं उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं […]

दीपावली और काली पूजा पर गोपालपुर जिलापरिषद निभा भारती नें दिया क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरDESK 040

दीपावली व काली पूजा पर गोपालपुर प्रखण्ड क्षेत्र की जनता हेतु निवर्तमान जिला परिषद सदस्य निशा भारती उर्फ़ निभा भारती ने माता लक्ष्मी व भगवान गणेश एवं माता कालिका की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की जनता के लिए सुख समृद्धि और शांति की कामना की हैं । मौके पर उन्होनें पूरे प्रखंड क्षेत्र के लोगों को दीपोत्सव दीपावली और काली पूजा की शुभकामनाएं दिया हैं । मौके पर समाजसेवी सह पूर्व जिला परिषद सदस्य विकास कुमार भारती ने बताया की वर्ष 2021 पूरे क्षेत्र के लोगों के लिए काफ़ी संकटकालीन बीता हैं । कोरोना काल के बाद बाढ़ नें कमर ही तोड़ दी बहुत हिम्मत जुटाने के बाद जिस तरह क्षेत्र के लोगों ने साहस और हिम्मत से समय बिताया […]

नवगछिया प्रखंड में पंचायत चुनाव मतदान संपन्न, 72.15% हुआ मतदान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया में छठे चरण का पंचायत चुनाव में 72.15 प्रतिशत मतदान हुआ। इस संबंध में नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नवगछिया में 72.15 प्रतिशत वोट डाले गए। जिसमें महिलाओं ने 75 .21प्रतिशत मतदान किया। वहीं पुरूष ने 69. 9 प्रतिशत मतदान किया। खरीक प्रखंड में 64.78 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें कि महिलाएं 65.71 प्रतिशत, पुरूष ने 63.85 प्रतिशत मतदान किया। शाम के सात बजे तक सभी बूथों पर शांति पूर्वक मतदान संपन्न हो गया। वहीं शांति पूर्ण पंचायत चुनाव के लिए जिलाधिकारी व एसपी बूथों का चक्कर लगाते रहे। छठे चरण के पंचायत चुनाव के लिए नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज व जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन बूथों का चक्कर लगाते रहे।जिला अधिकारी […]

नवगछिया पंचायत मतदान पर्व : केंद्र पर कहीं भोज, कहीं नाश्ता, कहीं उड़ रहे थे रजनीगंधा और तुलसी ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

छठे चरण का नवगछिया प्रखंड में पंचायत चुनाव बाहर से शांत व अंदर से मैनेजिंग था। मध्य विद्यालय जगतपुर पंचायत चुनाव में प्रत्याशी मतदाताओं के खाने के लिए पुड़ी बुनिया की व्यवस्था किया गया था। मतदान कर बाहर निकलने वाले मतदाताओं को पुड़ी बुनिया खिलाया जाता था। मध्य विद्यालय बोड़वा के आगे मिठाई व नश्ता की व्यवस्था किया गया था। बुथ के आगे खुलेआम दिया जा रहा था। मतदाताओं को प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान करने के लिए कह रहे थे। बुथ के एक सौ मीटर बाहर प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदाताओं को वोट डालने के लिए कह रहे थे। वहीं खादी भंडार तेतरी में मतदान कर्मी को प्रत्याशी के द्वारा भोजन का पैकेट दे रहे थे। आदर्श बुथ मध्य […]

नवगछिया प्रखंड मतदान महापर्व में महिलाएं नें पुरुषों को पछाड़ा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

मतदान महा पर्व में महिलाए पुरूषों से वोट डालने में आगे रही। नवगछिया प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए छठे चरण का मतदान हो रहा था। चुनाव में महिलाओं ने जम कर मतदान किया। साढे 10 बजे मध्य विद्यालय जगतपुर के बूथ संख्या 94 पर 90 महिलाओं ने मतदान किया। जबकि पुरूष मतदाता केवल 74 ही थे। बूथ संख्या 95 पर 48 महिलाए इसके वनिस्पत 37 पुरूष ने मतदान किया था। इस बूथ पर इवीएम खराक होने से आधा घंटा विलंब मतदान आरंभ हुआ था। मध्य विद्यालय गरैया में बूथ संख्या 118 पर सवा 11 बजे 61 महिलाएं तथा 60 पुरूष ने मतदान किया। जगतपुर में चलंत मतदान केंद्र अम्बेंदकर चबुतरा के पास हो रहा था। इस बूथ पर 12 […]

नवगछिया में राजद नेता का बयान : 43 से 45 नहीं हुआ है सत्ता पक्ष ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया- में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि बिहार के उपचुनाव में तारापुर और कुशेश्‍वरस्‍थान सीटों पर जश्न मनाने वाले सत्ता पक्ष ये न भूलें कि अभी भी राजद बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है। राजद 75 सीटों पर जीत कर बैठी है। उपचुनाव में दोनों सीटों को जीतने के लिए जदयू एनडीए के साथ लड़े तो वो आज भी 43 सीटों पर ही ठहर गए हैं। वे 43 से 45 नहीं हो गए हैं। हां राजद का जनादेश जरूर बढ़ा है। हमारे मतदाताओं की सूची जरूर बढ़ती जा रही है। और अकेले अपने दम पर राजद ने अंतिम राऊंड तक भी कांटे की टक्कर […]

नवगछिया : खैरपुर कदवा में भीषण आगजनी, 4 घर जलकर खाक, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ स्वाहा ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रखंड के कोसी पर में बुधवार दोपहर बाद खैरपुर कदवा पंचायत अंतर्गत भगवान बाबू कचहरी टोला में लगी घर में आग से चार खाक हो गया स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया मतदान का दिन होने के कारण लोग एक ही जगह पर भीड़ होने से लोग किसी तरह आग पर काबू पा लिया आग की घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दिया गया स्थानीय लोगों ने बताया कि जिन जिन लोगों के घर में आग लगा था वह अपने भाषा या अन्य कामों पर गया हुआ था. इस अगलगी की घटना में मंटू शर्मा, शिवन शर्मा,सेटू शर्मा एव प्रवीण शर्मा, का घर जल गया है घर एक ही परिवार के चार सदस्य जल्दी […]

नवगछिया में युवती नें ट्रेन के आगे दी जान ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

पूर्व मध्य रेल के बरौनी कटिहार रेलखंड अंतर्गत नवगछिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से सटे मालगोदाम के समीप बुधवार की सुबह पढ़ने जा रही एक छात्रा की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया डिमहा ग्राम निवासी अखिलेश सिंह की 15 वर्षीय पुत्री संजना कुमारी के रूप में उसके भाई और बहन तथा माँ ने की। जो घटना के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंचे थे। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार लड़की ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की थी मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था लेकिन इस घटना को लेकर के परिजनों द्वारा कुछ नहीं बोला गया वही इस घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया […]