Month: November 2021

रंगरा जिलापरिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी नें रंगरा के सधुवा चापर में किया जनसम्पर्क, लिया मतदाताओं से आशीर्वाद ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधु कुमारी नें अपनें पति कन्हैया मंडल के साथ जिला परिषद प्रत्याशी रंगरा प्रखंड क्षेत्र के सधुवा पंचायत में घर घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया । मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ने बताया कि उनकी पत्नी सिंधो कुमारी जिला परिषद पद पर प्रत्याशी है. जिन्हें चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप मिला है यह एक ऐसा चुनाव चिन्ह है जिसे हर महिला पुरुष हर वर्ग के लोग जानते हैं क्योंकि नए वस्त्रों का निर्माण इसी से होता है इसलिए भी उनका चुनाव चिन्ह सब लोग पहचानते हैं । वहीं मौके पर उनके कई समर्थक के अलावे दर्जनों समर्थक भी उपस्थित थे । DESK 04

गोपालपुर जिला परिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज नें अभिया काली मंदिर नें माथा टेकने के बाद किया अभिया में घर घर जनसंपर्क ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखण्ड एवं जिला परिषद क्षेत्र के अभिया गाँव में बुधवार को जिला परिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज नें अपनें समर्थकों के साथ घर घर जाकर जनसंपर्क किया । अभिया में जनसंपर्क के पूर्व अभिया काली मंदिर पहुंची जहां उन्होंने माता के दरबार में प्रार्थना कर माथा टेका। इसके बाद वे अभिया गांव में जनसंपर्क किया । मौके पर गाँव में प्रत्याशी के साथ उनके भाई पूर्व प्रत्याशी विभाष कुमार भारती, प्रभात भारती, प्रत्याशी के पुत्र भानु कुमार, शुभम भारती, प्रदीप भारती, सुमित सिंह, सहित कई भी मौजूद थे । DESK 04

नवगछिया के जीबी कॉलेज विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

जीबी कॉलेज नवगछिया में विधिक सेवा विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया हैं। इसके लिए गठित टीम में पैनल अधिवक्ता रजनीश कुमार, चित्रलेखा कुमारी मौजूद थी। इस कार्यक्रम का निरीक्षण अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह विधिक सेवा समिति के सचिव कुमार पंकज के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यार्थियों को विधिक सेवा एवं अन्य मुद्दो पर कानूनी जानकारी दी गई। तीन नवंबर को मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय नवगछिया में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए गठित टीम में पैनल अधिवक्ता रजनी कांत सिंह व निभा कुमार रहेगी। DESK 04

नारायणपुर : रंगोली प्रतियोगिता आयोजित ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर: स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा में मंगलवार को आजादी के 75वीं अमृत महोत्सव के उपलक्ष में प्रधानाचार्य शिवशंकर सिंन्हा के नेतृत्व में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें तीसरी कक्षा से आठवीं कक्षा के भैया एवं बहनों ने भाग लिया मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव एवं विद्यालय के. वरिष्ठ आचार्य के सहयोग से प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्रा का चयन किया गया सफल छात्र छात्रों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया। मौके पर आचार्य सुशील कुमार सजन कुमार का सराहनीय योगदान रहा प्रतियोगिता में कक्षा सप्तम के भैया बहन प्रथम स्थान प्राप्त किए छठी कक्षा के भैया बहन ने द्वितीय स्थान एवं कक्षा पंचम के […]

नारायणपुर से चोरी किया गया ट्रैक्टर बरामद, तीन गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

गिरफ्तार तीनों आरोपी।बरामद ट्रैक्टर। नारायणपुर: प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत बीस अगस्त की रात्रि जेपी कॉलेज रोड से रायपुर गांव के देवेंद्र शर्मा का ट्रैक्टर और टेलर चोरी हो गया था। चोरी होने के बाद देवेंद्र शर्मा ने अज्ञात के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज करवाया था। प्राथमिकी होने पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। भवानीपुर ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में स्थानीय चोर गिरोह का नाम सामने आया जिसके आधार पर वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया गया तो ट्रैक्टर चोरी में प्रखंड के बलाह निवासी शुभम यादव और मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भीमकित्ता गांव के दो भाई गुड्डू यादव,लड्डू यादव को गिरफ्तार किया गया। भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया […]

गोपालपुर के गोसाई गांव में रूपम प्रिया राज नें पुत्र के साथ किया जनसंपर्क ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव 12 दिसंबर को होना है वहीं इसके लिए नामांकन 18 नवंबर से प्रारंभ होगा । नामांकन के कई माह पूर्व से ही गोपालपुर जिला परिषद पद के प्रत्याशी रूपम प्रिया राज लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रही है । वहीं मंगलवार को रूपम प्रिया राज व उनके पुत्र भानु कुमार दोनों मा और बेटा नें मिलकर गोपालपुर के गोसाई गांव में जनसंपर्क किया । मौके पर उपस्थित लोगों को रूपम प्रिया राज ने संबोधित करते हुए कहा कि इस बार परिवर्तन की लहर है सोच समझकर एवं बुद्धि विवेक के साथ मतदान के लिए तैयार हो जाए मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि जिला परिषद पद के लिए उन लोगों को पूर्व में बहुत […]

बिहार : उपचुनाव में एनडीए द्वारा दोनों सीट पर जीत दर्ज करनें पर नवगछिया में मनाया जश्न ||GS NEWS

बिहारDESK 040

बिहार के दो विधानसभा के उप चुनाव में एनडीए प्रत्याशी के जीत पर नवगछिया जदयू में हर्ष का माहौल है. जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा ने कहा कि जनता ने विकास पुरुष नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है. परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति करने वाले को जनता ने नकार दिया है. जब लालू प्रसाद यादव की जनसभा भी लोगों को भ्रमित नहीं कर पाई तो आने वाले भविष्य में तेजस्वी बिहार में अब क्या राजनीति करेंगे. वहीं जदयू के मुख्य जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने कहा कि यह बिहार के गौरवमई जनता की जीत है. राजद ने इस चुनाव में जातीय भावनाओं को भड़का कर चुनाव जीतने का प्रयास किया किन्तु बिहार की जनता अब राजद के इस खेल […]

Zomato ब्वॉय को Sundaram फैमिली नें उपहार देकर किया दीपावली पर प्रोत्साहित

दीपावली 2021नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

दीपावली पर्व पर नवगछिया का सुप्रसिद्ध सुंदरम फैमिली द्वारा 1 अक्टूबर से नवगछिया में सर्विस लेकर उतरे जोमैटो ब्वॉय (डिलीवरी ब्वॉय ) को मिठाई का पैकेट में उपहार देकर प्रोत्साहित उत्साहित किया गया । मौके पर सुंदरम फैमिली के संचालक श्रीजीत सुंदरम ने बताया कि उनका प्रयास है कि सुन्दरम फैमिली घर से दूर होकर जनता की सेवा में लगे कर्मी को भी त्यौहार सुखद अनुभव मेंअपने परिवार के साथ मनाने हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता है इसलिए एक छोटी कोशिस की गई हैं ।वहीं उपहार पाने के बाद जोमैटो ब्वॉय के चेहरे पर मुस्कान थी उन्होंने सुंदरम फैमिली का धन्यवाद ज्ञापन किया । कार्यक्रम में मौके पर सुंदरम के संचालक श्रीजीत सुंदरम, सुमित सुंदरम एवं सुंदरम फैमिली के कई […]

नवगछिया के छोटी परबत्ता से इस्माइलपुर जाने वाली सड़क पर बना पुलिया वाला रास्ता धंसा, आवागमन बाधित ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत छोटी परबत्ता पंचायत से इस्माइलपुर बसगढा आनेजाने वाली सड़क पर बना पुलिया धंसने से आवागमन बाधित हो गया इसकी सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर आवागमन चालू करने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों को सूचना दिया जिसके उपरांत पुलिया को तत्काल चलने योग्य बनाने के लिए ईट का टुकड़ा डाल कर बनाने की तैयारी की गई पूर्व मुखिया मनोहर मंडल ने. बताया कि इस पुलिया की स्थिति बाढ में ही खत्म हो चुका था जिसे किसी तरह से बाढ़ के पानी निकलने के बाद ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा ईट का टुकड़ा डाल कर उसे चलने योग्य बनाया था अचानक यह सुबह-सबह कई मीटर में धंस जाने से आवागमन बाधित हो […]

बिहपुर के माँ छोटी वाम काली मंदिर में होती है तांत्रिक विधि से पूजा, मंदिर कि इतिहास करीब 230 वर्ष हैं पुराना ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

बिहपुर प्रखंड इस्थित बिहपुर मध्य पंचायत के वार्ड नंबर 01 स्थित माँ छोटी वाम काली मंदिर का इतिहास करीब 230 वर्ष पुराना है।इस मंदिर के प्रति लोगों की गहरी आस्था है।माना जाता है कि माँ कि चौखट पर मांगी गई हर मुरादे देर- सबेर जरूर पूरी होती है।कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या को यहां मां की पूजा वैदिक व तांत्रिक वीधि से होती है। मंदिर के प्रधान पुजारी मरवा गांव निवासी चंद्रशेखर झा के पूर्वज करते आ रहे हैं।वहीं पूजा समिति के प्रधानमंत्री अरुण साह कसेरा व सचिव जागेश्वर मोदी बताते हैं कि इस मंदिर के विकास एवं पूजा में टोला समेत पूरे ग्रामीणों का सहयोग समिति को मिलता है।मंदिर में पहली बलि सार्वजनिक दिया जाने की परम्परा आज भी […]