Month: November 2021

सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह लेकर रंगरा जिलापरिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी नें किया जनसम्पर्क, लिया आशीर्वाद ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधु कुमारी नें अपनें पति कन्हैया मंडल के साथ जिला परिषद प्रत्याशी रंगरा प्रखंड क्षेत्र के तीनटंगा दियारा उत्तर पंचायत में घर घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया । मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ने बताया कि उनकी पत्नी सिंधो कुमारी जिला परिषद पद पर प्रत्याशी है जिन्हें चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप मिला है यह एक ऐसा चुनाव चिन्ह है जिसे हर महिला पुरुष हर वर्ग के लोग जानते हैं. क्योंकि नए वस्त्रों का निर्माण इसी से होता है इसलिए भी उनका चुनाव चिन्ह सब लोग पहचानते हैं । चुनाव के नामांकन के पूर्व लगभग 2 महीने पहलें से उनका लगातार जनसंपर्क चल रहा है वो रंगरा प्रखंड के प्रत्येक पंचायत […]

नवगछिया : पटाखा छोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ ढिशूम ढिशूम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के रंगरा ओपी क्षेत्र के तीनटंगा दियारा दक्षिणी पंचायत के उसरैहिया गांव में पटाखा छोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इस तरह बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चली। इस विवाद में आधे दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। विवाद बढ़ते देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना रंगरा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सदल बल के साथ रंगरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जांच करने में जुट गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही युवक बमबम कुमार शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर पटाखा छोड़ रहा था। पटाखा छूटते हीं पटाखे की चिन्गारी उड़कर पूरण मंडल के घर पर जा गिरा। पूरण मंडल […]

रंगरा जिलापरिषद उम्मीदवार अनुराधा रमण नें चक्की चलाकर अपनें चुनाव चिन्ह का किया प्रचार ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी अनुराधा रमण मंगलवार को अपने चुनावी जनसंपर्क में कौशिकीपुर गाँव पहुंची । जहां घरेलू महिलाओं ने उनका भरपूर स्वागत किया । मौके पर महिलाओं ने उनके चुनाव चिन्ह चक्की छाप का प्रचार हेतु घर में उपयोग की जाने वाली चक्की को सामने कर दिया । उन्होंने मौके पर चक्की चला कर अपने मतदाताओं को संदेश दिया कि जिस तरह चक्की चला कर अपना जीवन यापन लोग करते थे उसी तरह से अपने क्षेत्र को भी आगे बढ़ाने के लिए चुनाव में चक्की छाप जो ईवीएम के पहले क्रमांक पर हैं के सामने बटन दबाकर रंगरा जिला परिषद अनुराधा रमण को बनाना है । वहीं सोहड़ा के संजय यादव, नरेश यादव सहित दर्जनों समर्थक भी मौजूद थे […]

नवगछिया के बाल भारती विद्यालय के छात्रों का नीट में शानदार प्रदर्शन, दो नें मारी बाजी ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया के बाल भारती विद्यालय के दो छात्रों ने नीट परीक्षा 2021 में शानदार प्रदर्शन किया। नवगछिया से भागलपुर जिले का नाम गर्व से ऊंचा किया है इन दोनों छात्रों ने सत्र 2018 में बाल भारती विद्यालय से दसवीं की परीक्षा पास किया था। विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह ने बताया स्नेहिल राजीव 720 में 623 अंक लाया। उसका ऑल इंडिया रैंक 10295 एवं जनरल श्रेणी में 4479 रैंक है। स्नेहिल राजीव के पिता का नाम बालकृष्ण पंसारी एवं माता का नाम रूपा पंसारी है। वहीं दूसरी और सौरभ कुमार ने 720 में 630 अंक लाया उसका ऑल इंडिया रैंक 8393 एवं ओबीसी श्रेणी में 3107 रैंक है। सौरभ के पिता का नाम मिथिलेश कुमार एवं माता जी का नाम […]

नवगछिया : गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय होने वाले समारोह के लिए मदन अहिल्या महिला कॉलेज की छात्रा का हुआ चयन ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय की छात्रा अमीषा कुमारी राज्य स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड समारोह में भाग लेने के लिए चयनित हुई है। यह जानकारी महाविद्यालय की प्रोफेसर प्राचार्य सुदामा कुमारी ने देते हुए बताया कि एनएसएस के तहत होने वाली 15 से 24 नवंबर तक विशेष चयन शिविर में छात्रा अमीषा कुमारी भाग लेंगी साथ ही फाइनल राउंड में पहुंचने के उपरांत बिहार के अलावा कई राज्य की एनएसएस की. छात्रा इस में पहुंचेंगे इसमें चयन के पश्चात यह छात्रा दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में एनएसएस की टोकरी में प्रतिनिधित्व के रूप में हिस्सा लेंगे मालूम हो कि पिछले वर्ष बनारसी लाल वाणिज्य महाविद्यालय की छात्रा आर्य कुमारी कश्यप ने भागलपुर […]

नवगछिया : गोसाई गांव के हरिपुर टोला में स्थापित काली प्रतिमा का शांतिपूर्ण विषर्जन ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव के हरिपुर टोला में स्थित मां काली का मंदिर में स्थापित मां कालिका की प्रतिमा का शनिवार की संध्या स्थानीय गोसाई गाँव गंगा घाट पर शांतिपूर्ण विसर्जन कर दिया गया। गुरुवार की रात्रि दीपावली की रात्रि मां कालिका की प्रतिमा का पिंडी पर पूजा अर्चना प्राण प्रतिष्ठा किया गया इसके बाद शुक्रवार एवं शनिवार को मेला का आयोजन किया गया । वहीं शनिवार की संध्या मां कालिका की प्रतिमा को ग्रामीणों ने अपने कंधे पर लेकर गांव में भ्रमण करवाया इसके बाद स्थानीय गोसाईगांव गंगा घाट पर प्रतिमा का शांतिपूर्ण विसर्जन कर दिया । मौके पर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी थी काली मैया की जय, जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो […]

नवगछिया : गोसाईं गाँव में कलश व प्रतिमा का हुआ शांतिपूर्ण विषर्जन ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

गोसाई गांव के गंगा तट पर आयोजित हुए श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ रविवार को समाप्त होने के बाद सोमवार को सामूहिक हवन के साथ ही प्रतिमा व कलश का शांतिपूर्ण विषर्जन गोसाईं गाँव गंगा तट पर कर दिया गया । सोमवार कि सुबह 10:00 बजे से श्रीमद् भागवत कथा स्थल पर हवन कुंड में सामूहिक रूप से सबों ने हवन किया । वही हवन के पश्चात प्रतिमा विसर्जन की पूजा अर्चना की गई एवं इसके पश्चात कलश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व कन्या अपने सर पर कलश लेकर कथा स्थल से गंगा घाट तक पहुंची। शोभायात्रा गोसाई गांव के बजरंगबली स्थान, ठाकुरबारी, कृष्ण मंदिर, जटाधारी बाबा चौक, संत नगर टोला, हरिपुर टोला, काली […]

रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी अनुराधा रमण नें अपनें चुनाव चिन्ह चक्की छाप के लिए कोसकीपुर में किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

नारायणपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी अनुराधा रमण पति स्वर्गीय निरंजन मंडल नें अपनें चुनाव चिन्ह चक्की छाप पर वोट करनें की अपील को लेकर रंगरा प्रखंड के कोसकीपुर में जनसम्पर्क किया । वही मौके पर प्रत्याशी अनुराधा रमण ने बताया कि उनके चाचा गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल हैं जो हमेशा उनको प्रोत्साहित करतें रहतें हैं । उनके पति भी हमेशा समाजसेवा में जुड़े रहें और वो भी हमेशा जुड़ी रहतीं हैं । इस बार पंचायत चुनाव में पहली बार वो जिलापरिषद पद पर चुनाव लड़ रही हैं । वहीं कोसकीपुर में प्रत्याशी के साथ उनके दर्जनों समर्थक उपस्थित थे । DESK 04

नवगछिया : तैयारी पूरी 3 नवंबर को नवगछिया प्रखंड में होगा पंचायत चुनाव ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रखंड में होने वाले तीन नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव में 840 मतदान कर्मी कार्य करेंगेनवगछिया प्रखंड में होने वाले तीन नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव में 840 मतदान कर्मी कार्य करेंगे। इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी पदाधिकारी सह इस्माइलपुर बीडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल गश्तीदल दंडाधिकारी की संख्या 74 हैं7 सेक्टर पदाधिकारी 32 बनाए गए हैं। जोनल पदाधिकारी चार बनाए गए हैं। सुपर जोनल दंडाधिकारी दो बनाए गए हैं। ईवीएम कलस्टर की संख्या 10 हैं। सहायक निर्वाची पदाधिकारी आठ बनाए गए हैं। उड़नदस्ता दल में नवगछिया सीओ विश्वास आनंद रहेंगे। स्थैतिक निगरानी दल में नवगछिया के कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव कुमार, तकनीकी सहायक पंचायती राज पदाधिकारी नवगछिया प्रीतम रजक रहेंगे। नियंत्रण कक्ष जिला नियंत्रण […]