Month: November 2021

नवगछिया में नशा मुक्ति दिवस पर हुआ शपथ ग्रहण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

अनुमंडल कार्यलय में नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार नें कर्मियों के साथ मद्य निषेध दिवस पर शपथ लिया । मौके पर सबों ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम का मद्य निषेध का मंशा काफी अच्छी हैं। सभी लोग मद्य निषेध का पालन करेंगे। गुटखा, सिगरेट, शराब व अन्य किसी तरह के नशा का सेवन नहीं करेंगे। वहीं नशा मुक्ति दिवस पर रूंगटा बालिका विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने प्रभात फेरी निकाली। उसके पश्चात मद्य निषेध दिवस पर निबंध प्रतियोगिता व नुक्कर नाटक किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, जीनत आरा, रूपम प्रियदर्शनी सक्रिय योगदान दिया । DESK 04

संगठन को मजबूत करनें को लेकर नवगछिया में लोजपा की बैठक आहूत ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर लोजपा रामविलास की हुई जिला स्तरीय बैठक पूर्व विधान सभा प्रतयाशी सुरेश भगत के आवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अवधेश पासवान की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में 28 नवंबर को पटना के बापू सभागार में पार्टी की स्थापना दिवस कार्यक्रम में को लेकर चर्चा हुई। प्रदेश प्रभारी अमरपुर विधानसभा से पूर्व लोजपा प्रत्याशी मृणाल शेखर ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि वर्तमान कि बिहार सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू राबड़ी के 15 साल के जंगलराज का भय दिखाकर आज तक सत्तासीन है। लेकिन उन्हें यह भी बताना चाहिए कि उनकी भी सरकार को 16 साल हो चुके हैं आज बिहार की स्थिति क्या है। चिराग पासवान आज लोजपा का चिराग […]

नवगछिया में श्रद्धांजलि सभा आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ऐतिहासिक किसान आंदोलन के एक वर्ष के मौके पर आज ऑल इण्डिया किसान महासभा (एआईकेएम) ने स्थानीय जाह्नवी चौक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। सभा में भाकपा-माले व ऐक्टू ने भी शिरकत की। 700 किसानों की शहादत – याद रखेगा भारत का उदघोष करते हुए शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर किसान आन्दोलन के. शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम में अमर कुमार, वकील मंडल, दीपक कुमार, श्यामलाल मंडल, रविन्द्र मिश्र, रामवृक्ष मंडल, सदानंद शर्मा, प्रमोद मंडल, सुधीर हरि, नवीन मंडल, जयप्रकाश शर्मा, राजेन्द्र पंडित, जयंत मंडल, आदि भाकपा-माले व ऐक्टू कार्यकर्ता शामिल हुए। DESK 04

नारायणपुर में मनाया गया संविधान दिवस ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर के कैंपस में शुक्रवार को नेहरू युवा केन्द्र भागलपुर और राष्ट्रीय सेवा योजना जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस , नशा मुक्ति पर भाषण प्रतियोगता आयोजित किया गया । जिसका विषय सबका साथ , सबका विकास , सबका विश्वास , सबका प्रयास रखा गया । इस कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज प्राचार्य डॉ राजवंश यादव , चयन समिति के सदस्य रणजीत कुमार मंडल, डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी,रणजीत कुमार राय, रीतिका गौतम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम के अध्यक्ष सह एस कार्यक्रम पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि संविधान की वजह से हमलोग शासित हैं और शासन करते हैं। राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक मधुर मिलन नायक ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता […]

शपथ ग्रहण तो कहीं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन ||GS NEWS

बिहारDESK 040

बिहार सरकार के शराब बंदी को लेकर मद्य निषेध दिवस पर कहीं शपथ तो कहीं नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ। इस मौके पर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने नए पुलिस लाइन में कर्मियों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई। आदर्श थाना नवगछिया, गोपालपुर थाना, रंगरा चौक ओपी, इस्माइलपुर थाना व जीआरपी थाना में पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस जवान ने किसी तरह का नशा नहीं सेवन करने की शपथ लिया। गोपालपुर प्रखंड के बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी, इस्माइलपुर प्रखंड के बीडीओ अनिल कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने अपने अपने कार्यालय में कर्मियों को शपथ दिलाया। आदर्श थाना परिसर के सामने भागलपुर से आई कलाकारों की टीम ने नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण की नेतृत्व में नुक्कड़ […]

Noimg

TMBU के सिंडिकेट की बैठक में छात्र राजद द्वारा जमकर हंगामा ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति हनुमान पांडे की अध्यक्षता में आयोजित की गई, बैठक लालबाग स्थित कुलपति के आवासीय कार्यालय में आयोजित की गई, बैठक में 22- 23 के बजट को रखा गया है। जिसमें 613 करोड़ घाटे का बजट दिखाया गया है, वहीं बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा आयोजित की गई लेकिन बैठक के पहले सिंडिकेट सदस्य संजीव सिंह ने बैठक के . पहले एजेंडा नहीं दिए जाने पर सवाल खड़े किए हैं, वही उन्होंने कहा है कि बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में अनियमितता है, जिसको लेकर सरकार के द्वारा जांच किया जा रहा है,वही सिंडिकेट की बैठक को लेकर छात्र राजद के द्वारा भी कुलपति आवास के बाहर जोरदार […]

नाथनगर में पुलिस ने किया तोड़फोड़, मची अफरातफरी||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर जिला के नाथनगर नूरपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रीना देवी पति मंटू यादव के घर में पुलिस ने देर रात कारवाई के नाम पर काफी तोड़फोड़ किया. घर के दरवाजे का दीवार, पलंग, संदूक के कब्जा, मोटरसाइकिल सहित सीसीटीवी कैमरा को मधुसूदनपुर थाना ने तोड़ डाला, जबकि कारवाई के दौरान देर रात बच्चों और महिलाओं के साथ मारपीट करने की बात भी सामने आ रही है। वहीं अपनी करतूत छिपाने के लिए सीसीटीवी के DVR बाँक्स को भी पुलिस लेकर चली गई । मौके पर बताया जा रहा है कि नाथनगर नूरपुर पंचायत में हो रही शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव के समापन के समय मुखिया पद प्रत्याशी के पति मंटू यादव के भाई के साथ उनके विपक्षी मुखिया प्रत्याशी के […]

स्वच्छ विद्यालय होंगे पुरस्कृत ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

विद्यालयों में स्वच्छता एवं व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए ‘स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22’ में विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन नॉमिनेशन करने संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए प्रखंड संसाधन केंद्र रंगरा चौक में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षक के रूप में कनीय अभियंता बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर विनय कुमार चौधरी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर मोहम्मद वाजिद उपस्थित थे. प्रशिक्षण की अध्यक्षता एवं संचालन कर रहे प्रखंड साधन सेवी मुकेश मंडल ने . बताया विद्यालयों द्वारा विभागीय पोर्टल पर स्वच्छता संबंधी निर्धारित मानकों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराते हुए ऑनलाइन आवेदन करना है जिसके बाद भौतिक जांच की जाएगी भौतिक जांच में सही पाए जाने पर उपलब्ध सुविधाओं के अंक के अनुसार विद्यालयों का चयन प्रखंड एवं जिला स्तर पर […]

नवोदय विद्यालय में लगा पुस्तक मेला ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

गुरुवार को जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में पुस्तक मेला लगाया गया।मेला का उद्घाटन प्राचार्य रोशन लाल ने किया। पुस्तक मेला में मूल्य आधारित पुस्तकें, विश्वकोश, कैरियर से संबंधित किताबें, धार्मिक, हिंदी ,बांग्ला और अंग्रेजी की साहित्यिक पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया। हास्य और गीत-संगीत पुस्तकों पर बच्चों की भीड़ दिख रही थी ।पुस्तक मेला में करियर, पाथ फाइंडर चार्ट और कैरियर वृक्ष लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहा।मोटिवेशनल किताबें एवं योग की किताबें बहुतायत मात्रा में प्रदर्शित किया गया था। विनोद आजाद के द्वारा लिखित लोक गाथा बाबा विशु रावत चरवाहा धाम पचरासी को भी प्रदर्शित किया गया।प्राचार्य के साथ ही साथ उद्घाटन समारोह में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक आर एन ठाकुर, बीसीझा,अमूल्य कुमार वर्मा, मोहम्मद खालिद […]