Month: December 2021

गंगा नदी में डुबनें से बालक की गयी जान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 040

नवगछिया के इस्माइलपुर थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर नारायणपुर पंचायत के डिमाहा गांव के कैलाश यादव के पांच वर्षीय पुत्र रितिक कुमार की मौत गंगा नदी के पानी में डूबने से हुई। स्थानीय लोगों के सहयोग से बालक का शव नदी से बाहर निकाला गया। बताया कि गंगा प्रसाद धार में बाढ़ के समय जो पानी आया था। वह घर के पास जमा हैं। बालक खेलते हुए पानी में चला गया। जिससे डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर इस्माइलपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नगवछिया पहुंचाया। अंचलाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है बच्चे का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। DESK 04

प्रगति बाल विकास योजना के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

रविवार को प्रखंड के एलएनबीजे महिला महाविद्यालय भ्रमरपुर परिसर में बड़ा फर्जीवाड़ा मामला उजागर हुआ।जिसपर छात्रों अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया।परीक्षा स्थगित किया गया। प्रगति बाल विकास योजना के द्वारा मिनी आंगनवाड़ी के नाम पर नौकरी देने के लिए दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया था। प्रगति बाल विकास योजना के द्वारा द्वारा मिनी आंगनवाड़ी केंद्र खोलने का भ्रामक प्रचार किया गया। जिसमें प्रखंड समन्वयक, प्रेरक, सेविका, सहायिका का बहाली किया जाना था।इसके लिए दक्षता परीक्षा को पास करना अनिवार्य कर दिया था। इसके लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन फॉर्म भरवाया गया था। जिसमें 366 छात्रों ने आवेदन किया था। सभी छात्रों से परीक्षा के नाम पर एक एक हजार वसूली किया गया था। तुलसीपुर की रुकसार बेगम कहती है कि […]

एहसान हत्याकांड का मुख्य आरोपित संजार को रिमांड पर लेकर नवगछिया पुलिस करेगी पूछताछ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी के एहसान हत्याकांड का मुख्य आरोपित संजार घटना के समय झारखंड प्रदेश के साहेबगंज जेल में बंद था। इस संबंध में नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि साहेबगंज के हत्या मामले में संजार नामजद आरोपित था। झारखंड पुलिस ने इसे हत्याकांड में गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में ही बंद था। एहसान हत्या से पहले ही संजार का साहेबगंज न्यायालय में बेल हो गया था। किंतु वह तकनीकि कारणों की वजह से जेल से नहीं निकल पाया था। नवगछिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साहेबगंज न्यायालय से रिमांड पर लेकर नवगछिया न्यायालय में हत्या के मामले में उपस्थित करवा दिया। ताकि वह जेल से बाहर नहीं निकल सके। न्यायालय […]

भागलपुर : खीरीबांध में ग्राम कचहरी पंच एवं सरपंच के विदाई एवं स्वागत समारोह का हुआ भव्य आयोजन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

आज जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम कचहरी के पूर्व पंच व सरपंच का विदाई एवं नवनिर्वाचित पंच -सरपंच का स्वागत का सम्मिलित कार्यक्रम ग्राम कचहरी खीरीबांध के कार्यालय में नवनिर्वाचित उप सरपंच सुलेखा कुमारी के सौजन्य से संपन्न कराया गया, इस कार्यक्रम में एक दूसरे को माल्यार्पण कर एवं अबीर गुलाल लगाकर खुशी जाहिर की । पूर्व पंच एवं सरपंच इस मौके पर पूर्व सरपंच डॉ. पवन प्यारा के अलावे मुखिया प्रत्याशी मोहम्मद इबरार आलम एवं प्रतिनिधि प्रभाकर भारती, मोहम्मद सलाम एवं पंच रविंद्र ,नंददास ,मोहम्मद इसराइल, दिगंबर ,प्रकाश रजक, कुंदन दास एवं न्याय मित्र डोली तिवारी, न्याय सचिव बबीता कुमारी के अलावे कई गणमान्य उपस्थित रहे परंतु कार्य व्यवस्था के कारण नवनिर्वाचित सरपंच आर्यन सूचना के बावजूद कार्यक्रम में उपस्थित […]

डुमरिया से तिनटंगा दियारा जाने वाली सड़क का हुआ शिलान्यास ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

डुमरिया से तिनटंगा दियारा जाने वाली सड़क का शिलान्यास रविवार को सांसद अजय मंडल एवं विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह सड़क रंगरा प्रखंड के तिनटंगा दियारा (उत्तर) तिनटंगा दियारा ( दक्षिण) एवं गोपालपुर प्रखंड के डुमरिया चपरघट पंचायत, सुकटिया बाजार पंचायत एवं कटिहार जिले के कुरसेला प्रखंड अंतर्गत शाहपुर धर्मी पंचायत सहित तीन तीन प्रखंडों के लगभग लाखों दियारा वासियों के लाइफ लाइन सड़क मानी जाती है। इस सड़क का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पांच करोड़ 28 लाख चौबीस हजार से पूरी होगी। इस सड़क के पुनर्निर्माण के साथ-साथ चौड़ीकरण की भी योजना है ।शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि इस […]

हर घर दस्तक दे सर्वाधिक वैक्सीनेशन कराने वाले कर्मी को पीएचसी प्रभारी डॉ वरूण कुमार ने किया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण कुमार ने कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत घर घर दस्तक देकर छूटे हुए सेकेंड डोज के लाभार्थियों खोज-खोज कर सर्वाधिक वैक्सीनेट करने वाली एएनएम अनुराधा कुमारी, मनीषा भारती और वेरीफायर अनंत कुमार, रंजीत कुमार को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।पीएचसी प्रभारी डॉ वरूण कुमार ने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली हरेक एएनएम, वेरीफायर, आशा कार्यकर्ता, सेविका को लगातार सम्मानित किया जा रहा है। नवगछिया को पूर्णतः कोरोना मुक्त शहर बनाने के लिए बाहर से आने वाले लोगों को खोजकर, हर घर दस्तक देकर ऐसे लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है। नवगछिया पीएचसी ने शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कर नवगछिया को अव्वल दर्जा दिलाने का काम किया है। इस कार्य में […]

बीआरसी के सामने कूड़े का अंबार, स्कूली बच्चे भी काफी मशक्कत कर कूड़े के ढ़ेर से पहुंचते हैं स्कूल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपूर स्मार्ट सिटी भागलपुर में इन दिनों सड़क किनारे कूड़े का ढ़ेर आम बात हो गई है| शहर तो शहर गांव और कस्बों में भी मुख्य पथ के किनारे कूड़ा – कचरा का दुर्गंध लोगों को परेशान कर रहा है| इसी क्रम में जिले में नाथनगर प्रखंड कार्यालय से महज कुछ ही दूरी पर प्रखंड संसाधन केन्द्र (बीआरसी) के मुख्य द्वार पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है| इसकी सड़ांध से बीआरसी में काम कर रहे शिक्षक और अन्य कर्मी काफी परेशान हैं| वहीं बीआरसी के ठीक पीछे मध्य विद्यालय नूरपुर में पड़ने वाले लगभग सैकड़ों बच्चे इसी कूड़े के ढेर को पार कर रोजाना स्कूल पहुंचते हैं| ऐसे में बीआरसी और स्कूल के पास यूं ही कूड़ा – कचरा […]

भागलपुर के कला केंद्र में हुआ वर्षांत समारोह का आयोजन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

कला केंद्र ,लाजपत पार्क भागलपुर में वर्षांत समारोह का आयोजन किया गया ,इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बीते वर्ष का मूल्यांकन पर वार्ता थी, आज के इस वर्षांत समारोह में बीते वर्ष का मूल्यांकन को लेकर शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक, साहित्यकार ,संगीतकार, कलाकार ,समाजसेवी व प्रबुद्धजनों ने अपनी अपनी राय दी और साथ ही साथ समीक्षा की गई ।बीते वर्ष के मूल्यांकन में राजनीति,साहित्य व कला जगत में क्या अच्छा रहा, क्या गलत हुआ उस पर चर्चा की गई साथ ही. साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें एकता पर आधारित, नव जागृति चेतना पर आधारित एवं संगठन पर आधारित जागरूकता गीत संगीत की भी प्रस्तुति की गई ,वही इस वर्षांत समारोह कार्यक्रम में रामसरन , डॉक्टर योगेंद्र […]

दरोगा और सर्जेंट के 2213 पद के लिए शामिल हुए परीक्षार्थी, एक सीट के लिए करीब 275 हैं दावेदार ||GS NEWS

बिहारDESK 040

बिहार में दरोगा और सार्जेंट के पद 2213 पर होने वाली बहाली लिखित परीक्षा सोमवार को हुई । इसमें करीब 6 लाख से अधिक परीक्षार्थि शामिल हुए, एक सीट के लिए करीब 275 दावेदार हैं, 2 घंटे की परीक्षा में 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे गए , प्रश्नों में सामान्य ज्ञान और समसामयिक मुद्दों से संबंधित सवाल पूछे गए ,वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटे जाएंगे ,परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थी काफी खुश दिख, इसको लेकर परीक्षार्थी सुबह से ही परीक्षा केंद्र पर उपस्थित थे, इस बार काफी संख्या में छात्राएं भी इस परीक्षा को दे रही हैं। परीक्षा देने आए छात्राओं का कहना है कि उन्होंने तैयारी की है और वह जरुर सफल होगी। इससे पहले […]

भागलपुर में धूमधाम से मनाई गई महर्षि संतसेवी परमहंस महाराज की जयंती ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के देवी बाबू धर्मशाला में महर्षि संतसेवी परमहंस महाराज की जयंती काफी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, इस दौरान आचार्य हरिनंदन बाबा ने कहा कि महर्षि संतसेवी महाराज ने अपने गुरु की बहुत सेवा की थी उसके फल स्वरुप आज महर्षि संतसेवी महाराज पूरी दुनिया में जाने जाते हैं, आप लोग घर परिवार में जो भी काम है उसे करते हुए सत्संग और ध्यान करें इससे आपका लोक और परलोक दोनों में अच्छा होगा, हरिनंदन बाबा ने यह भी कहा कि गुरु की सेवा से संतसेवी महाराज पूरी दुनिया में जाने जाते हैं हमें भी उनसे यह सीख लेनी चाहिए। इस मौके पर महर्षि संतसेवी महाराज को पुष्पांजलि अर्पित की गई साथी भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया, […]