Month: December 2021

गोपालपुर के सैदपुर गांव में किसानों से मांगी रंगदारी, थाने में नहीं सुनी फरियाद ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारDESK 040

नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में जहा पूनम देवी से खेत सिचाई के समय कुछ रंगदारो द्वारा 10 हजार की रंगदारी मांगी गयी नही देने पर खेत मे सिचाई नही होने देगे ये भी धमकी दी गयी वही जब पीड़िता ने गोपालपुर थाने मे आवेदन देना चाही तो बहा आवेदन स्वीकार नही किया जा रहा है जानकारों के अनुसार रंगदार और पुलिस आपस मे मिल कर इस तरह का काम करते है. पूनम देवी ने बताया की थाने के एक पदाधिकारी जिनका नाम मुखिया जी है उनको आवेदन दिए लेकिन कोई करवाई नही हुई है थक हार कर मै नवगछिया पुलिस अधीक्षक भागलपुर जिलाधिकारी और डीआईजी साहब को दिया हू मगर सवाल यह उठता है की थानेदार […]

न्योटेरिक स्कूल बरारी शाखा के बच्चों ने शान्ति और प्यार का संदेश देते हुए मनाया क्रिसमस का त्योहार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

न्योटेरिक स्कूल बरारी शाखा के बच्चों ने शान्ति, भाईचारा और प्यार का संदेश देते हुए काफी हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया, कार्यक्रम में बच्चों के बीच कई विधाओं मे प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ,इस सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का विषय था “प्लास्टिक मुक्त व प्रदूषण मुक्त हो अपना भारत” बच्चों ने क्रिसमस डे सेलिब्रेशन पर एक दूसरे को बधाई दी और संताक्लॉज बने बच्चे ने सबों को खिलौने और चॉकलेट बाटी, उसके बाद चित्रकला प्रतियोगिता एवम फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित किया गया, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने मुख्य रुप से प्लास्टिक मुक्त हो अपना भारत, प्रदूषण मुक्त हो अपना भारत, शराबमुक्त हो अपना बिहार, नारी सशक्तिकरण, धर्मनिर्पेक्षता पर बल देते हुए अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम के तहत […]

खैरपुर कदवा पंचायत में वाई-फाई कनेक्टिविटी लगाने का काम शुरू ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

अब पंचायत के हर गांव इंटरनेट की सुविधा वाई-फाई कनेक्टिविटी से होंगे लेस. ढोलबज्जा: बीएसएनएल कंपनी के द्वारा पंचायत के हर गांवों को इंटरनेट सेवा से जोड़ने के लिए शनिवार को खैरपुर कदवा पंचायत में वाई-फाई कनेक्टिविटी लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. काम करा रहे खैरपुर कदवा पंचायत के भीएलई रेणु देवी ने बताया कि- अभी सरकारी संस्थानों तक इस सुविधा को पहुंचाया जा रहा है. जिसमें खैरपुर कदवा के पंचायत भवन, बसुधा केंद्र, बैंक अॉफ बड़ौदा, उप स्वास्थ्य केंद्र व प्रावि चांय टोला को जोड़ा गया है. आगामी मार्च तक पंचायत के सभी गांवों में वाई-फाई कनेक्टिविटी की सुविधा पहंचा दिए जायेंगे. मौके पर मुखिया पंकज कुमार जायसवाल, शुभाशीष कुमार, प्रिंस कुमार व पुतूल जायसवाल के […]

खैरपुर कदवा में, भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया वाजपेयी जी का जन्मदिन ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: शनिवार को खैरपुर कदवा में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुखिया पंकज कुमार जायसवाल के साथ देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन मनाया. मुखिया पंकज कुमार जायसवाल, मंडल महामंत्री नवगछिया ग्रामीण के शुभाशीष कुमार, उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार के साथ सुबोध जायसवाल, पवन जायसवाल, मुन्ना जायसवाल, रामोतार मंडल, पिंटू कुमार, प्रियतम कुमार व सकलदेव यादव के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने वाजपेई जी के तैलीय चित्र प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित की. मुखिया ने कहा कि- अटल जी देश के अच्छे नेता के साथ-साथ एक अच्छे पत्रकार व कवि भी थे. सच्चे देशभक्त के रूप में समर्पित उनके योगदान को देश हमेशा याद करेगी। DESK 04