Month: December 2021

एहसान हत्याकांड के दूसरें दिन : मां की आंखे बार बार दरवाजे को निहार रही हैं कि अब बड़ा बेटा आ जायेगा ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

मां की आंखे बार बार दरवाजे को निहार रही हैं कि अब बड़ा बेटा आ जायेगा। एहसान की मां घटना के बाद से बदहवास सी हैं। वह बार बार दरवाजे को निहार रही हैं कि उसका बेटा आ जायेगा। मां तहमिदा खातुन को विश्वास ही नहीं हो रहा हैं कि उसका बेटा अब इस दुनिया में नहीं हैं। घर आने जाने वाले हर व्यक्ति से वह पूछती हैं कि एहसान कब आयेगा। पत्नी हुस्न बानो घटना के बाद से बार बार बेहोश हो जाती हैं। पानी का छिटा चेहरे में मार कर उसे होश में लाया जाता हैं। होश में आते ही दहाड़े मार मार कर रोने लगती हैं। ऐहसान चार भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके कांधे पर घर […]

नवगछिया : अपनी मांगों को लेकर के शनिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के प्रखंड मुख्यालय में अपनी मांगों को लेकर के शनिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। इस मौके पर पार्टी के नेताओं के द्वारा बताया गया कि पांच सूत्री मांगों को लेकर के धरना दिया गया था। जिसमें खाद एवं बीज की कमी को दूर किया जाए। सरकार इस पर निर्णय लें छूटे हुए व्यक्तियों को राशन कार्ड से जोड़े। शिविर लगा कर के राशन कार्ड बनाया जाए। बाढ़ कटाव से प्रभावित लोगों के बीच तत्काल ही जमीन का मुआवजा दिया जाए। किसानों को बाढ़ राहत एवं अन्य योजनाओं का लाभ मिले। बाढ़ में हुए फसल की क्षति को लेकर फसल क्षतिपूर्ति किसानों को उपलब्ध करवाया जाए। DESK 04

नवगछिया : मुर्गा व्यवसायी हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

एहसान हत्या मामले में मृतक के पिता के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। पिता अनसारूल हक ने बताया कि गोशाला रोड में मुर्गा फार्म चलाते हैं। शाम सात बजे दुकान बंद कर नई प्लसर मोटरसाइकिल से पर तीसरा पुत्र अतहर आलम के साथ बैठक घर के लिए चला। मनियामाेर के अवध किशोर पासवान के ग्रीन गेट बनाने वाले दुकान से जैसे ही आगे बढ़े पीछे से काला रंग का प्लसर बाइक ओवरटेक कर बाइक को रूकवाया। बाइक पर सवार मु. संजार आलम, मु. गुफरान, मु. तिखरूर उर्फ इश्तेखार थे। संजार गाली गलौज करते हुए ऐहसान को गोली मार दिया। गोली दाहिनें आंख के पास लगी। गोली लगते ही एहसान व अतहर बाइक से गिर पड़े। मु. […]

दो पक्षों के विवाद को देखने पहुंचे 17 वर्षीय युवक के सिर में पत्थर मारकर किया घायल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपूर नाथनगर थाना क्षेत्र के गोसाईदासपुर गांव में देर रात दो पक्षों में हो रहे मारपीट को देखने पहुंचे युवक के सिर मे पत्थर से मारकर घायल कर दिया उसे तत्काल इलाज के लिए ग्रामीण चिकित्सक के पास ले जाया गया जहां पर सिर में गंभीर चोट लगने से ग्रामीण चिकित्सक ने पट्टी बांधकर इलाज के लिए मायागंज भेज दिया दरअसल बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दो लोगों के बीच मारपीट हो रही थी , तभी नीतीश वहां पर खड़े थे उसी में नीतीश को पत्थर से मारकर घायल कर दिया परिजन को सूचना मिलने पर घायल को नाथनगर थाना ले आया और मारपीट करने वाले मनोज यादव समेत पांच लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया […]

टीका लगाओ, इनाम पाओ कार्यक्रम की हुआ शुरुआत ||GS NEWS

कोरोनाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीका लगाओ, इनाम पाओ कार्यक्रम कि शुरुआत की गई, जिसके तहत टीका लगाने वाले लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा , और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समय पर टीका लगवाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके बीच कई तरह के गिफ्ट दिए जाएंगे ,कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी प्रतिभा रानी और भागलपुर के सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया , इस दौरान डीडीसी ने कहा कि तीसरी लहर से बचाव को लेकर जो व्यक्ति अब तक टीकाकरण से वंचित रह गए हैं ,वे लोग जल्द से जल्द टीका ले लें, जिससे कोरोना के खतरे से बचा जा सके, और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा […]