Month: December 2021

नवगछिया में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया थाना क्षेत्र के चामुंडा कॉलोनी के पास अपराधियों ने मुर्गा व्यवसाई की गोली मार कर हत्या कर दिया। मृतक थाना क्षेत्र के ही उजानी निवासी अनसारूल हक के पुत्र मु. ऐहसान हैं। बताया गया कि ऐहसान अपने छोटे भाई अतहर के साथ मोटरसाइकिल से नवगछिया बाजार से एनएससी कार्यलय रोड होते हुए घर उजानी जा रहा था। बाइक से अपराधियों ने ओवरटेक कर ऐहसान की बाइक रूकवाया। बाइक पर तीन की संख्या में अपराधी थे। एहसान के चेहरे पर तीन गोली मारी। दो गोली आंख के पास लगी हैं। एक गोली टुडी के पास लगी। बाइक गिरने के पश्चात अतहर जान बचाकर वहां से भाग आया। घटना स्थल पर ही ऐहसान की मौत हो गई थी। घटना की सूचना […]

ढोलबज्जा : बिंदटोली व खलीफा टोला के ग्रामीणों ने समझौता कर विवादित सड़क से बांस-बल्ली हटाए ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

चार चक्का वाहन के आवागमन अवरूद्ध. ढोलबज्जा: मधेपुरा व भागलपुर जिले के सीमांत क्षेत्र बिन्दटोली से खलीफा टोला हो कर फोरलेन सड़क तक जाने वाली कच्ची सड़क वर्षों से विवादों में घिरे हुए हैं. एक सप्ताह पहले खलीफा टोला के जमीन मालिकों ने सड़क पर बांस-बल्ली लगाकर आवागमन बाधित कर दिया था. जिसको लेकर बिंदटोली के ग्रामीणों ने साथ वार्ड जयलाल मंडल व परमानंद पौद्दार ने खलीफा टोला के ग्रामीणों साथ समझौता कर सड़क से बांस-बल्ली हटाया. समझौता के दौरान बांस-बल्ली हटाने से पहले कुछ गणमान्य लोगों द्वारा निर्मय लिया गया है कि खलीफा टोला के जमीन मालिक दिनेश मंडल व विजय यादव के परिवार रास्ता देने को तैयार हैं लेकिन, विजय यादव का कहना है उसके गांव के लोगों […]

नाथनगर में चाय दुकानदार को मारा चाकू, गंभीर रूप से जख्मी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

अपराधियो का मनोबल इतना बढ़ गया है कि उसे पुलीस प्रशासन का भी कोई भय नहीं रह गया, आय दिन बम धमाके, लूट कांड, गोली कांड, मानो अपराधी खुलेआम पुलीस प्रशासन को चुनौती दे रही हो, फिर नाथनगर से एक मामला सामने आ रहा है, नाथनगर रेलवे स्टेशन के बाहर चाय दुकानदार गोपी कुमार को अपराधियों ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया, वह बुरी तरह घायल हो गया, आनन फानन में उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना तब हुई जब गोपी अपने दुकान में बैठकर चाय बेच रहा था। इसी दौरान कुछ अपराधियों ने उस पर हमला बोल दिया और सीने में चाकू मार दिया। घटना की जानकारी पाकर नाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची […]

दिल्ली के राजपथ पर 26 जनवरी को 324 sq फीट की मंजूषा कला का अवलोकन करेंगे देश के प्रधानमंत्री मोदी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

उड़ीसा के ऐतिहासिक मैदान में सांस्कृतिक मंत्रालय व नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के तत्वावधान में कला कुंभ कार्यशाला में भागलपुर के मंजूषा गुरु मनोज पंडित अपने अंग जनपदीय धरोहर की कला मंजूषा कला को लेकर बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उड़ीसा के मैदान में मंजूषा पेंटिंग 16 मीटर में बनाई जा रही है उड़ीसा में शिरकत की कलाकार कला कुंभ कार्यशाला में गए मनोज पंडित ने बताया कि यह पेंटिंग 52 फीट लंबा क्षेत्रफल के हिसाब से 324 स्क्वायर फीट की बनाई जा रही है उनका कहना हुआ कि मंजूषा के लिए यह सुखद क्षण है जो इतिहास मैं पहली बार मंजूषा पेंटिंग इतना बड़ा बनाया जा रहा है और इस मंजूषा पेंटिंग को दिल्ली के राजपथ पर […]

भागलपुर में अपनी मांगों को लेकर बैंक कर्मी दूसरे दिन भी रहे हड़ताल पर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

अपनी मांगों को लेकर बैंक कर्मी लगातार दूसरे दिन भी हड़ताल पर है, 15 दिसंबर को जिले के सभी बैंक कर्मियों ने 16 दिसंबर और 17 दिसंबर को बैंक हड़ताल करने का निर्णय लिया था ,उसी बाबत 16 दिसंबर को बैंक कर्मियों ने सभी बैंकों को हड़ताल पर रखा था और आज दूसरे दिन भी सभी बैंक कर्मी हड़ताल पर हैं, मीडिया से बात करते हुए बैंक कर्मियों ने कहा कि दो दिवसीय बैंक हड़ताल का मुख्य कारण है सरकार का जो प्रस्तावित निजी करण बिल लाई है यह कहीं से सही नहीं है, चाऐ वह बैंक कर्मी हो या उद्योगपति हो या फिर नीचे तबके के लोग। सभी बैंक कर्मियों काएक सुर में कहना हुआ इसका पुरजोर विरोध करते […]

कोलकाता की मेडिका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल अब भागलपुर में भी कैंसर पेशेंट का करेगी इलाज ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

अब अपने शहर भागलपुर व भागलपुर के आसपास के हर प्रकार के कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए 200 बेड वाली मेडिका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कोलकाता पूरी सुविधा के साथ अपने क्षेत्र में भी सेवा देने के लिए तत्पर है, बताते चलें कि यह संस्थान अपने शहर में पिछले 4 साल से आईसीयू चला रही है, आज के इस प्रेसवार्ता में मीडिया से बात करते हुए संस्थान के चिकित्सक ने कहा की. इसमें हमलोग हर तरह की सुविधाएं दे रहे हैं, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अब आईसीयू के साथ-साथ हमलोग कैंसर का भी इलाज अच्छे चिकित्सक के द्वारा कराएंगे ,उन्होंने कहा कि यहां पर कैंसर का ट्रीटमेंट ,कैंसर का डायग्नोसिस ,कैंसर प्रीवेंटिव एक्शन कैंसर के मूल आधार हैं ,जिस […]

जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में हुआ 300 LPM एवं 2000 LPM वाले ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की शुरुआत ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल मायागंज में 300 एलपीएम वाला एवं 2000 एलपीएम बाला ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का की शुरुआत की गई, इस प्लांट का उद्घाटन जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के अधीक्षक असीम कुमार दास ने फीता काटकर किया। बताते चलें कि 300 एलपीएम वाला एवं 2000 एलपीएम वाला दोनों प्लांट को बिल्कुल नियमित तरीके से शुरू किया गया है, सारे पॉइंट को. चेक किया गया जिससे लोगों को ऑक्सीजन अच्छी तरीके से मिल सके। वही 300 एलपीएम में अभी जंबो सिलेंडर भरने की सुविधा मिलेगी। यह शुरू हो जाने से बाहर से आने वाले सिलेंडर में कुछ कमी आएगी और दूसरा जो 2000 एलपीएम का सिलेंडर प्लांट है उसको भी चालू कर दिया गया है। एक सप्ताह […]

पेंशन वाला जंजाल, कलयुगी पुत्र के प्रताड़ना से तंग मां पहुंची पुलिस थाना ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

कलयुगी पुत्र के द्वारा पेंशन को लेकर मां को प्रताड़ित, मारपीट करने और गाली गलौज करने का मामला भागलपुर के जोगसर थाना में दर्ज कराया गया है, अपने पुत्र के प्रताड़ना से तंग आकर मां रामरतन देवी आज जोगसर थाना पहुंची, और अपने छोटे बेटे संजीव नयन और उसकी पत्नी अर्चना कुमारी के द्वारा पेंशन के लिए मारपीट करने, प्रताड़ित करने और गाली गलौज करने का मामला दर्ज कराया है, दिए गए आवेदन में मां ने अपने बेटे से अपना और अपने बड़े बेटे और उसके परिवार को जान का खतरा भी बताया है, बेटे के प्रताड़ना से तंग मां. रामरतन देवी ने भावुक होकर बताया कि उसके छोटे बेटे और छोटी बहू के द्वारा लगातार उसके साथ पेंशन के […]

SBI भागलपुर के द्वारा होगा ग्रीन मैराथन का आयोजन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

आजादी के 75 में वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर फिट इंडिया और स्वच्छ भारत को प्रेरित करने के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक भागलपुर के द्वारा ग्रीन मैराथन का आयोजन किया जा रहा है, एसबीआई के उप महाप्रबंधक संजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि ग्रीन मैराथन का आयोजन 19 दिसंबर दिन रविवार को. सुबह किया जाएगा, मैराथन एसबीआई के प्रशासनिक कार्यालय से प्रारंभ होकर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए सैंडिस कंपाउंड मैदान पहुंचकर संपन्न होगा, इस दौरान उप महाप्रबंधक ने भागलपुर वासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने जिले के वातावरण और समाज को स्वस्थ रखने और स्वस्थ परिवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य आयोजित ग्रीन मैराथन में अधिक से अधिक संख्या […]