Month: December 2021

नवगछिया एसपी ने आदर्श थाने का किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने गुरुवार को नवगछिया थाने का निरीक्षण कर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। नवगछिया थाना क्षेत्र में हुए जघन्य वारदातों के मामले की समीक्षा की। उन्होंने लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करने, वारंटियों और फरारियों गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, और सघन गश्त करने का निर्देश दिया। शराबबंदी कानून को लागू करने के लिए नवगछिया के एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों से लेकर चौकीदार तक को संजीदगी से कार्य करने को कहा। इस मौके पर नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार, नवगछिया के थाना अध्यक्ष भारत भूषण समिति अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों की मौजूदगी देखी गयी। DESK 04

राज्य प्रतियोगिता के लिए नवगछिया पुरूष टीम वैशाली रवाना ||GS NEWS

खेल खिलाड़ीनवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

टीम की कमान राहुल कोबिहपुर के रेलवे मैदान पर नवगछिया पुलिस जिला सीनियर पुरूष वर्ग बाल बैडमिंटन टीम का चयन किया गया।बिहार राज्य बाल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा 17 से 19 दिसंबर तक कुशवाहा आश्रम हाजीपुर(वैशाली )में आयोजित होने वाली 28वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप(पुरूष/महिला) में भाग लेने वाली नवगछिया पुलिस जिला पुरूष वर्ग टीम की घोषणा कर दी गयी है।टीम की घोषणा करते हुए बाल बैडमिंटन संघ के राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि चयनित हुई पुरूष वर्ग की टीम इस प्रकार है: राहुल कुमार(कप्तान),अंकित कुमार शर्मा(उपकप्ता ),अमन कुमार,गुलशन कुमार,अमित कुमार, मु.सैफ अली,मुकुल कुमार,सूरज कुमार,रवि राहुल कुमार व अविनाश कुमार हैं।प्रशिक्षक- घनश्याम कुमार व प्रबंधक-आशिष […]

मोहनपुर के वृद्ध नवगछिया जीरोमाइल से लापता ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: पूर्णियां जिले के मोहनपुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत भौआ डोढी़ निवासी उमाशंकर सिंह(50) करीब एक सप्ताह पहले नवगछिया के जीरोमाइल से लापता हैं. परिजन ज्ञानवर्धन सिंह ने बताया कि- उमाशंकर गोरे वर्ण की वृद्ध है जो हरा रंग की स्वीटर, नीला पेंट पहन कर घर से निकले थे. बुधवार को भी नवगछिया जीरोमाइल में देखे जाने की बात बताई गई है. लेकिन, परिजनों को वहां पहुंचते हीं फिर उमाशंकर कहीं निकल गया. उसके मानसिक संतुलन कुछ दिन पहले से हीं बिगड़ा हुआ है. उसके लापता होने से घर के लोग काफी परेशान हैं. परिजनों ने बुधवार को परबत्ता थाने में लिखित आवेदन देकर उमाशंकर के बरामदगी की गुहार लगाई है. साथ हीं मोबाइल नंबर- 6203848513/9304398904 जारी करते हुए बताया […]

नवगछिया में विश्व हिंदू परिषद की बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता के शौर्य संचलन के क्रम में गोपाल गौशाला नवगछिया में गुरुवार को बजरंग दल के तत्वाधान में एक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता ललित शास्त्री ने की। जिसमें व्यापारी समाज की और से दयाराम, ब्राह्मण महासंघ के सुभाष पांडे, भागलपुर से अधिवक्ता अजीत पांडे, वरिष्ठ नागरिक विमल पोदार, शिव मंदिर के पुजारी रंजन झा कई पुजारियों के साथ उपस्थित रहे। विभाग संगठन मंत्री गोपाल शाह, मुख्य अतिथि धर्म प्रसार के क्षेत्र प्रमुख जवाहर आदि के उपस्थिति में अपने अनुसार सभी विचार रखें। गीता जयंती पर गुलामी के दाग मिटाने पर हिंदुओं के शौर्य का प्रदर्शन। गीता जयंती के दिन छह दिसंबर को अयोध्या में हुआ था। उस शौर्य का सबों ने हिंदुओं के […]

रंगरा जिला परिषद उम्मीदवार मंजू देवी ने जिला परिषद शबाना आजमी पर लगाया आरोप, नामांकन के समय छिपाया तथ्य ||GS NEWS

नवगछियाबिहाररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के मुरली निवासी सुबोध साह की पत्नी मंजू देवी ने रंगरा जिला परिषद शबाना आजमी पर नामंकन के समय तथ्य छुपाने का आरोप लगाते हुए अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया यतेंद्र कुमार पाल को आवेदन दिया हैं। मंजू देवी प्रतिद्वंदी प्रत्याशी हैं। आवेदन के अनुसार मैं रंगरा प्रखंड से जिला परिषद के पद पर अभ्यर्थी थी। मैं चुनाव हार गई। शबाना आजमी जिला परिषद के पद पर जीत गई। नामंकन में शबाना आजमी के द्वारा दिए गए हलफनामें में तथ्य छिपा लिया गया। शबाना आजमी के विरूद्ध मुकदमा दायर किया गया था। मुकदमा में न्यायालय के द्वारा शबाना आजमी पर सज्ञान लिया गया था। शबाना आजमी न्यायालय में हाजिर होकर जमानत करवाई थी। किंतु नामंकन पत्र मुकदमा […]

नवगछिया : समीक्षात्मक बैठक में ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन को लेकर चर्चा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन को लेकर नवगछिया प्रखंड कार्यलय के सभागार में गुरूवार को समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ समीना आजाद ने की। बैठक में असंगठित कामगारों को निबंधन की जानकारी दी गई। बीडीओ ने बताया कि 16- 59 आयु वर्ग के वैसे अंगठित मजदूर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। निबंधन के लिए अधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाता का नंबर होना जरूरी हैं। किसी भी सीएससी केंद्र योग्य कामगर अपना निबंधन करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि निबंधन के बाद श्रमिकों को दो लाख रूपये प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जायेगा। मृत्यु व अंपगता पर एक लाख रूपये अनुदान राशि दिया जायेगा। इसके अलावा आपदा या महामारी के समय सरकार द्वारा डीबीटी […]

महिलाओं के साथ डांस करतें गोपालपुर JDU विधायक का वीडियो हुआ वायरल ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारDESK 040

विधायक गोपाल मंडल का महिला के साथ डांस करने वाला वीडीओ काफी तेजी से वायरल हो रहा हैविधायक गोपाल मंडल का महिला के साथ डांस करने वाला वीडीओ काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं। सत्ताधारी दल के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल लगातार अपनी हरकतों से लगातार चर्चा में रहते हैं। इस बार एक शादी समारोह में महिला के साथ डांस करते हुए वीडीओ वायरल किया गया। वीडीओ फेसबुक, व्हाटसअप व इंस्टाग्राम पर तेजी से लोग शेयर कर रहे हैं। डीजे के धुन पर विधायक डांस कर रहे हैं। वीडीओ में गोपाल मंडल विवाह के मौके पर महिलाओं के साथ डांस कर रहे हैं। फेसबुक पर इसकों लेकर लोग कमेंट पास भी कर रहे हैं। DESK 04

नाथनगर में अजय इंडियन गैस एजेंसी में करीब पांच लाख की चोरी, सीसीटीवी का डीवीआर मशीन भी ले गए चोर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर में बेख़ौफ़ चोरों ने गैस एजेंसी में हाथ साफ किया है चोरों ने क़रीब 5 लाख रूपए और सीसीटीवी के डीवीआर मशीन की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है घटना के बाबत बताया जा रहा है कि नाथनगर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के कंझिया गांव स्थित अजय इंडियन गैस एजेंसी में चोरों ने काउंटर में रखे केस 4 लाख 50 हजार रुपए, सीसीटीवी के डीवीआर मशीन और कंप्यूटर की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है । वहीं गैस एजेंसी के मालिक अजय ने बताया कि वह परिवार साथ सभी कोई एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए गए थे और वहीं एजेंसी को गार्ड के भरोसे छोड़कर गया था लेकिन इस चोरी की वारदात इलाके में हड़कंप […]