Month: December 2021

इस्माईलपुर प्रखंड के 5 में 4 मुखिया को जनता ने बाहर का रास्ता दिखाया, एक ने बचाई अपनी कुर्सी ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

इस्माईलपुर प्रखंड के पांच पंचायतों में से चार पंचायतों के निवर्तमान मुखिया को मतदाताओं ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन पंचायतों में नए मुखिया बनाए गए हैं। इस्माईलपुर पूर्वी भिट्ठा के मुखिया रघुनंदन कुमार हुलो मंडल अपना कब्जा बरकरार रखने में सफल रहे। मिली जानकारी के अनुसार परबत्ता पंचायत से वीणा देवी, नारायणपुर लक्ष्मीपुर से संजय मंडल, पश्चिमी भिट्ठा से किरण देवी, पूर्वी भिट्ठा से रघुनंदन कुमार उर्फ हुलो मंडल तथा कमलाकुंड से मुकेश कुमार मुखिया का चुनाव जीतने में सफल रहे। पंचायत समिति से स्वरूप ज्योति, शकुंतला देवी, मालती देवी, लाटरी से अरविन्द साह, डबलू मंडल, सिकंदर मंडल व अमल कुमार चुनाव जीतने में सफल रहे। DESK 04

बोले भागलपुर डीएम – समाहरणालय परिसर में बिना मास्क के प्रवेश बंद ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

2 दिन पहले बिहार राज्य में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए, हैरानी की बात है कि इसमें 8 और 12 साल के 2 बच्चे भी शामिल थे, हालांकि अभी इस में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के आने की पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन वायरस के चलते लोगों के अंदर दहशत बनी हुई है ,कोरोना महामारी के फिर से बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए फिर से इसमें बढ़ोतरी को लेकर कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल को नहीं मानने वालों पर अब भागलपुर प्रशासन सख्त कार्यवाही करने को तैयार है, बताते चलें कि समाहरणालय परिसर में बिना मास्क के आज से एंट्री बंद हो गई है, यह जिलाधिकारी भागलपुर सुब्रत कुमार सेन के. आदेशानुसार पारित किया गया […]

भागलपुर के जगदीशपुर में एक बार फिर मिला दो जिंदा बम ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के जगदीशपुर इलाके में एक बार फिर दो जिंदा बम बरामद हुआ है। साथ में दो लोगों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ा है। मामला जगदीशपुर थाना इलाके के सैदपुर बहियार की है। धान के खेत में बम रखा मिला। घटनाक्रम में पकड़े गए व्यक्ति की माने तो उन्हें सैदपुर के कुछ शरारती लोगों ने कहा कि खेत मे बम है, उसे दूसरे जगहों पर रख दें। और वह व्यक्ति जब देशी बम को हटाने लगा तो उसी क्रम में स्थानीय लोगों ने पकड़ा और जगदीशपुर पुलिस को सूचित किया। जगदीशपुर थाने की पुलिस जब घटना स्थल सैदपुर पहुंची तो दोनों आरोपी को पकड़ कर कस्टडी में लिया। पूरे घटना क्रम की जांच में पुलिस जुट […]

अंतिम चरण के सुल्तानगंज ,गोपालपुर ,इस्माईलपुर प्रखंड के 32 पंचायतों का शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगोपालपुरDESK 040

भागलपूर मे पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अंतिम चरण में सुल्तानगंज, गोपालपुर और इस्माइलपुर प्रखंड की 32 पंचायतों में तीनों प्रखंडों का मतगणना कृषि विश्वविद्यालय सबौर के पीजी लैब एक में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ अपने समय से प्रारंभ हो गया था, मंगलवार को तीनों प्रखंड के अंतिम चरण के मतगणना में 3618 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 233203 मतदाताओ ने कर दिया। सभी पदों के प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ हजारों की संख्या में मुख्य द्वार पर देखी गई, वहीं पुलिस को शांति व्यवस्था बनाए रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के अलावे कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी मतगणना क्षेत्र का निरीक्षण करते दिखे, वहीं मीडिया से बात करते हुए सुब्रत कुमार सेन का […]

2434.200 लीटर विदेशी एवं 60 लीटर देशी शराब किया गया विनिष्टिकरण ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पुराने ब्लॉक परिसर मे छः मामलों में जप्त किए गए शराब की खेप का विनंष्टी करण किया गया। मध निषेध इंस्पेक्टर चंदन कुमार बताया कि समाहर्ता के निर्देशानुसार 2434.200 लीटर विदेशी एवं 60 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया।सभी मामले 202 1तथा 2022 का है। जिसमें जगदीशपुर पुलिस एवं विश्वविद्यालय थाना भागलपुर के द्वारा 60 लीटर देसी शराब की खेप पकड़ी गई थी। यह बिनष्टीकरण उत्पाद इंस्पेक्टर चंदन कुमार, जगदीशपुर अंचलाधिकारी अशोक कुमार मंडल एवं जगदीशपुर थाना अध्यक्ष श्रीकांत चौहान केनेतृत्व में की गई। इस मौके पर एसआई लक्ष्मण प्रसाद साह विशेश्वर प्रसाद एवं पीएसआई मुकेश कुमार ,सुशील कुमार सहित उत्पाद विभाग के कई पदाधिकारी तथा जगदीशपुर थाना के कई अधिकारी मौजूद थे। […]

नवगछिया के अर्जुन कॉलेज ऑफ नर्सिंग में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, पहुंचे बड़ी संख्या में लोग ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

अर्जुन कॉलेज ऑफ नर्सिंग और बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय में मंगलवार आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपना इलाज करवाया है. शिविर का उद्घाटन एसपी नवगछिया सुशांत कुमार सरोज, सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा, अर्जुन कॉलेज ऑफ नर्सिंग की नीलम देवी और जाने माने चिकित्सकों डॉ मृत्युंजय सिंह, अजय कुमार सिंह, डॉ डीपी सिंह, डॉ हेमशकर शर्मा, सोमेन चटर्जी, डॉ सनातन कुमार, कल्पना झा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने समाज के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिये. यह हर किसी का दायित्व होता है. उन्होंने शिविर के आयोजन के लिये […]

कदवा में, सीओ ने पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन की जांच ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: सोमवार को नवगछिया सीओ विश्वास आनंद ने खैरपुर कदवा पंचायत पहुंच कर, वहां पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन की जांच किया. जांचोपरांत नंदग्राम कदवा में सीओ ने बताया कि- पंचायत सरकार भवन के लिए करीब 50 डिसमिल जमीन की आवश्यकता है. जो गोपाल मंडल घर के समीप लगे पानी टंकी वाली बिहार सरकार की जमीन उपलब्ध है. जिसे चिन्हित कर मंगलवार को अंचल अमीन के द्वारा जमीन की मापी करा विभाग को इसकी रिपोर्ट सौंप दी जायेगी. मौके पर नव निर्वाचित मुखिया पंकज कुमार जायसवाल, पंच गोपाल मंडल, बासुदेव रजक, वार्ड सुनिल शर्मा, सुमन कुमार, प्रिंस कुमार उर्फ प्रभाष यादव, सकलदेव यादव व शुभाशीष कुमार के साथ अन्य ग्रामीणों उपस्थित थे. DESK 04

कदवा पुलिस ने लक्ष्मीनियां में छापेमारी कर शराब की भट्टी किया ध्वस्त ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

मौके पर से 15 लीटर देशी शराब, दो देशी कट्टा व नौ गोलियों के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार. ढोलबज्जा: गुप्त सूचना के आधार पर कदवा ओपी थाने की पुलिस ने सोमवार को लक्ष्मीनियां कदवा में छापेमारी कर, शराब की भट्टी को ध्वस्त किया है. मौके पर से चुलाई गई 15 लीटर देशी शराब, दो छोटे-बड़े देशी कट्टा व नौ गोलियों के साथ पति-पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किया गया दोनों शराब के धंधेबाज लक्ष्मण मंडल के बेटा अनील मंडल(48) व उसकी पत्नी सवीता देवी (42) बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार दूबे ने बताया कि- गुप्त सूचना के आधार पर लक्ष्मीनियां कदवा में अनील मंडल के घर छापेमारी किया गया तो, वहां शराब बना रहे भट्टी […]

कदवा में, अब गठित धावा दल करा रहे वैक्सीनेशन ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण कुमार व एपीएचसी ढोलबज्जा के महिला एमबीबीएस डॉ कुंदन रानी के कुशल नेतृत्व में एक धावा दल गठित कर कदवा के तीनों पंचायतों में वैक्सीनेशन कार्य कराया जा रहा है. जहां धावा बोल दल ने कदवा दियारा, खैरपुर कदवा व ढोलबज्जा पंचायत के विभिन्न गांवों में बड़े पैमाने पर सेकंड डोज से वंचित लाभार्थियों और बाहर से आए हुए फर्स्ट डोज लेने से वाले के पास धावा बोल वहां के लाभार्थियों को टीका लगाया. खेत खलिहान और सफर कर रहे सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को धावा दल के रूप में कार्य कर रहे वैक्सीनेशन टीम ने समझा-बुझाकर वैक्सीन दिलवाए.धावा बोल टीम में शामिल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन रानी ने पकरा बासा, […]