Month: December 2021

जेल में बंद पत्नी व पुत्र की हत्या करने वाला कैदी नें आत्महत्या का किया प्रयास ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

पत्नी व पुत्र की हत्या करने वाला धीरज ने जेल में गला काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना शुक्रवार की देर रात की हैं। तकरीबन चार बजे सुबह धीरज को जेल प्रशासन ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया। धीरज की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया गया कि तीन दिसंबर की रात को खरीक थाना क्षेत्र के कठेला गांव में मानवता शर्मशार करनें वाली घटना सामने हुई। शराबी धीरज ने नशे में धुत होकर पहले पत्नी देवता कुमारी को चाकू गोद कर हत्या कर दिया। मां की चीख सुनकर पुत्र अमरजीत रोने लगा तो उसकों भी चाकू से गोद दिया। धीरज की पत्नी व उसके बेटे […]

इस्माइलपुर प्रखंड में आज होगा पंचायत चुनाव मतदान, तैयारी पूरी, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम ||GS NEWS

नवगछियापंचायत चुनाव 2021भागलपुरDESK 040

इस्माइलपुर प्रखंड में कुल 29,986 मतदाताओं में से 15550 पुरुष मतदाता, 14435 महिला व एक अन्य मतदाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान की प्रक्रिया में भाग लेंगे। मिली जानकारी के अनुसार 41 भवनों में 70 मतदान केन्द्र व एक चलंत मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें 30 संवेदनशील व 37 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। मतदान केन्द्र संख्या 26 प्राथमिक विद्यालय मुस्लिम टोला लक्ष्मीपुर व मतदान केन्द्र संख्या 32 प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर नया टोला को आदर्श मतदान केन्द्र व वेब कास्टिंग मतदान केन्द्र बनाया गया है। जिला परिषद के लिये सात,मुखिया के लिये 43, सरपंच पद के लिये 39, पंचायत समिति पद के लिये 44, वार्ड सदस्य पद के लिये 312 व पंच पद के लिये 136 प्रत्याशी चुनावी […]

नवगछिया सिलेंडर बलास्ट के दूसरे दिन भी नहीं दर्ज हो पायी प्राथमिकी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

सिलेंडर बलास्ट के दूसरे दिन भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई हैं। ज्ञातव्य हो कि नवगछिया नगर परिसद के नौनियापट्टी में रामचंद्र साह के दर्जनों सिलेंडर का बलास्ट हुआ था। बलास्ट काफी भयावह था। आस पास के मकान को भी क्षति हुई हैं। आस पास के लोग अपने बच्चों को लेकर सुरक्षित जगह पर भागने लगे। घटना के 24 घंटा से अधिक होने के बावजूद शाम के सात बजे तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई हैं।केस दर्ज नवगछिया के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी लोकेश ठाकुर के बयान दर्ज की जायेगी। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को फोन किया तो उन्होंने बताया कि सुल्तानगंज प्रखंड में पंचायत चुनाव में हैं। चुनाव के पश्चात आने पर ही प्राथमिकी दर्ज हो पायेगी।नवगछिया बाजार में धरल्ले से […]

अंजान महिला आपको कर सकती हैं बर्बाद, सोच समझ कर जुड़े सोशल मीडिया से, नवगछिया एसपी की अपील ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

अंजान नंबर से व्हाटसअप फेसबुक व अन्य सोशल साइट पर अंजान महिला के द्वारा फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जाता हैं आप हो सकते हैं ठगी के शिकार। यह जानकारी नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने देते हुए बताया कि साइबर अपराध में सक्रिया महिलाओं के द्वारा ऑनलाइन वीडीओ कॉल के माध्यम से सेक्स वीडीओ बनाकर युजर्स से रूपये ऐंठने के लिए ब्लैकमेल करना और फिर उनसे रूपये की डिमांड करना ठगी कर सकते हैं। साइबर अपराध में सक्रिया महिला के द्वारा किसी पुरूष के मोबाइल पर सोशल साइट के माध्यम व्हाटसअप, फेसबुक, मैेसेजंर, विडियो कॉलिंग एप आदि के माध्यम से वीडीओ कॉल की जाती हैं। विडियो कॉल के दौरान आपका अश्लील वीडीओ रिकार्ड कर लिया जाता हैं। उक्त रिकार्ड किए गए […]

नवगछिया : राष्ट्रीय लोक अदालत में कई मामलों का हुआ निष्पादन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कई मामलों का निष्पादन किया गया। बेंच नंबर 117 मामलें का निष्पादन किया गया। जिसमें स्टेट बैंक के 111 वाद, एडीजे तृतीय व चतुर्थ न्यायालय के लंबित दुर्घटना वाद हैं। इस बेंच पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय, पैनल अधिवक्ता सोनिका मिश्रा थी। इस बेंच पर दुर्घटना वाद में 32 लाख 60 हजार रूपये का समझौता, स्टेट बैंक के 43 लाख 31543 रूपये का समझौता हुआ। ऋण की वसूली 44 लाख 55596 रूपये हुआ। बेंच नंबर दो पर अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रथम नरेंद्र पाल सिंह, पैनल अधिवक्ता पूजा कुमारी थी। इस बेंच पर लंबित दुर्घटना वाद दो, यूको बैंक के 108 वाद का निष्पादन किया गया। समझौता दुर्घटना […]

तैयारी पूरी, गोपालपुर में मतदान आज 12 दिसंबर को ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड में मतदान की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। मतदान को स्वच्छ व निष्पक्ष कराने की मुकम्मल व्यवस्था कर ली गई है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ग्यारहवें चरण में गोपालपुर, इस्माइलपुर व सुल्तानगंज प्रखंडों में रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये मतदान निर्धारित समय पर होगा। चुनाव में कई स्तर से सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं ताकि मतदान में किसी तरह का व्यवधान नहीं हो। वहीं मौके पर मौजूद नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि हरेक पंचायतों में अलग -अलग थानाध्यक्षों को दंडाधिकारियों के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर प्रखंड में 34529 पुरुष, 30683 महिला व छह अन्य मतदाता 122मतदान केन्द्रों में मतदान […]

मुंगेर जिला में प्रगति बाल विकास योजना के तहत 8 विद्यालय का हुआ उद्घाटन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार पासवान द्वारा प्रगति बाल विकास योजना के तहत चलाये जा रहे 8 प्रगति शिशु विद्यालय एवं प्रगति बाल विद्यालय का उद्घाटन किया गया । असरगंज के चौरगांव पंचायत के वार्ड 2 में प्रेरकपद पर रूपम कुमारी तारापुर प्रखण्ड के गनैली पंचायत के वार्ड न0-02 में प्रेरक पद पर रूबी कुमारी एवं वार्ड न० 1 में सेविका पर कुंदन कुमारी, सहायिका पर रजनी देवी, संग्रामपुर प्रखण्ड के दहरीजाला पंचायत के वार्ड 1 में प्रेरक विनीता कुमारी, कटियारी पंचायत के वार्डन-11 में प्रेरक पर वृंदा कुमार, टेटिया बम्बर प्रखण्ड के कैशोली पंचायत के वार्ड 12 में प्रेरक पद पर रिंकू कुमारी एवं हवेली खड़गपुर प्रखण्ड के दरियापुर 1 के वार्ड न-15 में 2 विद्यालय का उद्घाटन किया गया […]

कुमारी गुड़िया नें गोपालपुर में किया जनसम्पर्क, कहा याद रखें जिलापरिषद – गुड़िया – लेटबॉक्स चुनाव निशान ||GS NEWS

गोपालपुरगोपालपुर जिलापरिषदनवगछियापंचायत चुनाव 2021भागलपुरDESK 040

गोपालपुर जिला परिषद पद के उम्मीदवार कुमारी गुड़िया ने अपने चुनाव चिन्ह लेटर बॉक्स छाप पर मतदान करने को लेकर शुक्रवार को गोपालपुर प्रखंड के गोपालपुर एवं गोड़िहारी के सभी टोला में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया । मौके पर उन्होंने मतदाताओं से उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया एवं उन्हें अपने चुनाव चिन्ह लेटर बॉक्स छाप पर वोट मतदान कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी की । शुक्रवार को प्रत्याशी के साथ अरुण सिंह, नरेश सिंह , लाल बहादुर, दुलार सिंह, उमेश सिंह, इंद्रजीत कुमार भिक्कू , अभिषेक कुमार रिक्कू , जोगेंद्र मंडल, कुंदन सिंह, मनोज सिंह, जयंत मंडल, नवीन सिंह, मिहिर सिंह, शिव शंभु सिंह, सिकंदर सिंह, चन्दन सिंह, मंगल मिश्र, प्रत्यूष सहित दर्जनों महिला […]

नवगछिया में लगातार 20 सिलिंडर ब्‍लास्‍ट, आसमान में दिखी आग की लपटें, घर में रखे गए थे 100 सिलिंडर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के नोनिया पट्टी में एक घर में सौ से अधिक सिलेंडर में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी गई। घटना की सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रशिक्षु आइएएस यतेंद्र कुमार पाल एसडीपीओ नवगछिया नगर थाना अध्यक्ष भारत भूषण अंचलाधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। सिलेंडर विस्फोट हो जाने से भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल को बुलाना पड़ा। ले‍किन इस बीच करीब 20 सिलिंडरों में लगातार ब्‍लास्‍ट होता रहा। इसके बाद इअनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा तत्काल कई जगहों पर अवैध सिलेंडर को लेकर के छापेमारी भी किया है। जिसमें कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय के परिसरों में 50 से अधिक खाली गैस सिलेंडर को जब्‍त की गई। जानकारी के अनुसार जिस घर में […]

गोपालपुर जिला परिषद प्रत्याशी निशा भारती नें सैदुपर, तीनटंगा एवं बुधुचक में किया जनसंपर्क, कहा प्रेशर कुकर पर करें मतदान ||GS NEWS

गोपालपुरगोपालपुर जिलापरिषदनवगछियापंचायत चुनाव 2021बिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरDESK 040

गोपालपुर जिला परिषद पद की निर्वतमान सह वर्तमान प्रत्याशी निशा भारती नें चुनाव चिन्ह प्रेशर कुकर छाप पर मतदान को लेकर गोपालपुर प्रखंड के सैदुपर, तीनतंगा एवं बुधुचक में घर घर जाकर जनसंपर्क किया । मौके पर निशा भारती ने कहा कि गोपालपुर प्रखंड के मतदाता काफी समझदार हैं और निश्चित रूप से जितनी भी सरकारी योजनाएं आती है कहीं ना कहीं वह जमीनी स्तर पर कार्य होता है उनके मतदाता काफी समझदार हैं और पूर्व से ही उन्हें आशीर्वाद देते आ रहे हैं इसलिए भी उन्हें भरपूर आशीर्वाद मिलेगा गोपालपुर प्रखंड की जनता को उन पर काफी भरोसा है और वह हमेशा विश्वास पर खरे उतरे हैं । मौके पर सैदुपर, तीनतंगा एवं बुधुचक में उनके साथ उनके कई […]