Month: December 2021

नव वर्ष पर भीड़ को लेकर भागलपुर DM का सख्त निर्देश – 31 से ही बंद रहेंगे पार्क और उद्यान ||GS NEWS

भागलपुरBarun Kumar Babul0

भागलपुर से जीएस न्यूज़ के लिए निभाष मोदी की रिपोर्ट जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले में धारा 144 लागू कर दिया है, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की सभी पार्क व उद्यान को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश है, कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के संक्रमण के प्रसार की रोकथाम और नववर्ष की पूर्व संध्या पर प्रथम दिवस को होने वाले आयोजन को सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ के एकत्रित होने की संभावना के मद्देनजर निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है ,राज्य में कोरोना महामारी के. संक्रमण को रोकने के लिए गृह विभाग के माध्यम से निर्गत दिशा निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी डीडीसी, एडीएम, लोक […]

रूस मंगोलिया सहित कई देशों से नवगछिया पहुंचा पक्षियों का झुंड ||GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

निभाष मोदी की रिपोर्ट भागलपूर नवगछिया के जगतपुर झील और आसपास के तलाबों में रूस और मंगोलिया सहित कई देशों से आये पक्षियों का झुंड देखने को मिल रहा है । विदेशी मेहमानों से नवगछिया जगतपुर का इलाका गुलजार है । तालाब और झील में कॉमन कूट, गडवाल डक, कॉमन पोचार्ड, कॉमन टिल सहित कई विदेशी बत्तखों की प्रजाति देखी जा रही है । यह सभी विदेशी मेहमान नवगछिया में मार्च तक प्रवास करेंगे । रूस, मंगोलिया, अलास्का सेंट्रल एशिया सहित कई देशों से नवगछिया के जगतपुर झील पहुंचे पक्षियों के झुंड को देखने दूर दूर लोग आते हैं । पानी मे विदेशी मेहमानों को अठखेलियाँ करते हुए लोग अपने कैमरे में तस्वीर कैद करने से खुद को रोक नही […]

रतजगा कर डुमरिया के दर्जनों ग्रामीणों ने गांव के डीलर द्वारा कालाबाजारी करते एक ट्रक सरकारी आनाज को पकडा ||GS NEWS

गोपालपुरBarun Kumar Babul0

नवगछीया डीएसपी के निर्देश पर गोपालपुर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आनाज लदे ट्रक एवं चालक को दबोचा। लगातार कई दिनों से  रतजगा कर बुधलवार की देर रात्रि  डुमरिया के दर्जनों ग्रामीणों ने डुमरिया के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार कृत नारायण मंडल और आशा कुमारी के द्वारा कालाबाजारी करते हुए स्थानीय साहूकारों के यहां सरकारी गेहूं लदी पिकअप को पकड़ कर किया गोपालपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है ।   घटना बुधवार की देर रात 2:00 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही  नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के निर्देश पर गोपालपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गोपालपुर मियां टोली स्थित  घटना स्थल पर पहुंचकर चालक सहित  गाड़ी को किया जप्त कर थाना लाया गया है […]

बीआरसी केंद्र और बालिका उच्च विद्यालय परिसर में मिला शराब की खाली बोतलें ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर मुख्यमंत्री लाख कोशिश कर ले बिहार में शराबबंदी को लेकर लेकिन या कहीं न कहीं विफल साबित हो रही है। एक तरफ जहां कूड़े के ढेर में शराब की खाली बोतलें मिलती है। तो दूसरी तरफ सबौर प्रखंड स्थित बालिका विद्यालय और बीआरसी केंद्र के समीप शौचालय टंकी के पास शराब की खाली बोतलें देखने को मिला| इस संबंध में सरकार के ही एक महिला कर्मचारी ने बताया कि यहां के समाज के लोग ही शराब पीकर बोतल फेंकते हैं। जब हमारे संवाददाता ने पूछा आखिरकार शराब की बोतले कहां से आई तो उन्होंने कहा कि यहां पर पुलिस नहीं आने की वजह से समाज के लोग शराब पीकर बोतल फेंक देते हैं। बड़ी सवाल यह है की एक […]

कटरिया से कुर्सेला के बीच कोसी नदी पर बनाए गए नए रेल पुल पर ट्रेनों के परिचालन शुरू ||GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 040

कटरिया से कुर्सेला के बीच कोसी नदी पर बनाए गए नए रेल पुल पर ट्रेनों के परिचालन शुरू,सोनपुर रेल मंडल के छपरा से कटिहार तक रेलखंड का दोहरीकरण के साथ विद्युतीकरण के काम संपन्न होने के बाद अक्सर इस महत्वपूर्ण इलाके से होकर नॉर्थईस्ट तक सफर करने वाले लंबी दूरी और छोटी दूरी की ट्रेनों को क्रॉसिंग के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा बताते चलें इससे पहले भी कटिहार के कुर्सेला पर कोसी नदी पर एक पुल बना हुआ है अब दूसरी पुल बन जाने से ट्रेनों के आवागमन में आसानी होगी, हाल में ही इसकी ट्रायल प्रक्रिया संपन्न करवाने के बाद रेलवे की तरफ से मिली हरी झंडी के बाद इस नई रेल पुल पर ट्रेनों की परिचालन भी […]

कदवा में, डीलर पर लगा राशन कालाबाजारी का आरोप, एमओ ने थाने में कराया प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत में जविप्र के दुकानदार दिनेश कुमार पर राशन कालाबाजारी करने का आरोप लगा है. जिसको लेकर नवगछिया एमओ लोकेश कुमार ठाकुर ने बुधवार को कदवा थाना में डीलर दिनेश कुमार के खिलाफ 14 क्वींटल राशन कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. एमओ ने बताया कि- बीते 30 अक्टूबर को नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दिनेश कुमार के जविप्र दुकान की जांच किया गया था. जहां दुकान में आपूर्ति की गई राशन व लाभुकों के बीच वितरित राशन के मिलान करने पर 14 क्वींटल राशन कम पायी गई थी. वहीं लाभुकों के बीच किए गए राशन वितरण के नियमावली में भी काफी अनियमितता देखने को मिला था. थानाध्यक्ष चंदन कुमार दूबे ने बताया कि- […]

भागलपुर जिलापरिषद पद पर अनंत उर्फ़ टुनटुन बनें अध्यक्ष तो पप्पू बनें उपाध्यक्ष ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव जिलाधिकारी के समक्ष संपन्न हुआ। जिसमें अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह अध्यक्ष पद के लिए लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुए। वही उपाध्यक्ष पद पर प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव विजय घोषित हुए। चुनाव से पहले जिलाधिकारी ने सभी को शराब नहीं पीने को लेकर शपथ दिलाया। वही जीत के बाद समर्थकों ने फूल माला के साथ विजय प्रत्याशियों का स्वागत किया। विजय जुलूस के दौरान समर्थक हाथ में हथियार लेकर भी समाहरणालय गेट पर पहुंचे हुए थे। वही अध्यक्ष ने कहा कि अधिकारियों का साथ मिलेगा तो जिले का विकास त्वरित गति से किया जाएगा। DESK 04

गोपालपुर के तिनटंगा करारी गाँव में आक्रोशित ग्रामीणों ने डीलर की मनमानी को लेकर एमओ को बनाया बंधक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के तिनटंगा करारी गाँव में पीडीएस दुकानदारों के द्वारा वजन कम और मूल्य अधिक वसूली पर ग्रामीणों नें जमकर बवाल काटा । जानकारी मिलते ही गोपालपुर थाना के जमादार उपेन्द्र मुखिया दल -बल के साथ मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर एमओ ओमप्रकाश व डाटा ऑपरेटर वीर कुमार को मुक्त कराया। वहीं मौके पर तिनटंगा करारी के ग्रामीणों ने बताया कि लोक शिकायक पदाधिकारी नवगछिया के यहाँ लिखित शिकायत कर पीडीएस के दुकानदारों पर निर्धारित मूल्य से अधिक लेने और अनाज कम देने व शिकायत करने पर डाँट डपट कर भगा दिया था. लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में एमओ ओमप्रकाश अपने सहयोगी कार्यपालक सहायक के साथ तिनटंगा करारी गाँव के पीडीएस दुकानदारों […]

आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर छात्र छात्राएं लिख रही हैं पोस्ट कार्ड ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के प्रखंड रंगरा चौक में अध्ययनरत छात्रों के द्वारा प्रधानमंत्री को स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायक एवं 2047 में मेरे सपनों का भारत से संबंधित लेख पोस्टकार्ड पर लिखकर साउथ ब्लॉक नई दिल्ली भेजेंगे।प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंगरा चौक कुमारी निर्मला ने बताई आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी क्रम में शिक्षा विभाग द्वारा पोस्टकार्ड लेखन कैंपेन चलाया गया है। कार्यक्रम में समन्वय स्थापित कर रहे प्रखंड साधन सेवी मुकेश मंडल ने बताया कि आज जब संचार के साधन में व्यापक बदलाव हुए हैं। छात्रों को पारंपरिक संचार के साधनों से परिचय कराते हुए पोस्टकार्ड लेखन कराया जा रहा है। आजादी के बारे में स्वतंत्रता दिवस के […]