Month: December 2021

गोसाई गांव पंचायत के मुखिया प्रत्याशी धनंजय कुमार उर्फ दमदम यादव ने निकाला चुनावी रैली ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड में आगामी 12 दिसंबर को चुनाव होना है वही मतदान के पूर्व गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव पंचायत के निवर्तमान मुखिया सह मुखिया प्रत्याशी धनंजय कुमार उर्फ दमदम यादव ने गुरुवार को अपना चुनावी रैली निकाला जिसमें सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद थे । समर्थकों द्वारा लगातार नारेबाजी की जा रही थी मत पड़ो चक्कर में – कोई नहीं है टक्कर में , दमदम भाई मत घबराना तेरे पीछे पूरा जमाना , जैसे कई नारे लगातार समर्थकों द्वारा लगाया जा रही थी । चुनावी रैली गोसाई गांव के ठाकुर बाड़ी से निकली जहां से श्री कृष्ण मंदिर होते हुए जटाधारी बाबा चौक पहुंची फिर पुनः वहां से वापसी करते हुए ठाकुरबाड़ी मिडिल स्कूल ग्रामदेवता राय बाबा मंदिर, […]

गोपालपुर जिलापरिषद प्रत्याशी प्रेमलता देवी नें रेल इंजन छाप पर मतदान को लेकर गोसाईं गाँव में किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

गोपालपुरगोपालपुर जिलापरिषदनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर जिला परिषद पद पर पहली बार चुनावी मैदान में उतरी जिलापरिषद प्रत्याशी प्रेमलता देवी अपनें चुनाव चिन्ह रेल इंजन छाप चुनाव चिन्ह पर मतदान करने को लेकर गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया वहीं मौके पर प्रत्याशी ने बताया कि उन्हें चुनाव चिन्ह रेल का इंजन मिला है और पंचायत में विकास की रेलगाड़ी को आगे खींचने के लिए इंजन पर मतदान करना प्रखंड वासियों के लिए बेहद ज्यादा जरूरी है वह मतदाताओं से अपील करते हैं क्योंकि चुनाव चिन्ह रेल इंजन पर मतदान कर उन्हें भारी मतों से विजय बनावे । वहीं मौके पर प्रत्याशी के प्रतिनिधि देवर सुभाष यादव बिजली मिस्त्री ने बताया कि क्षेत्र के मुद्दे एवं हुए विकास […]

गोसाई गांव पंचायत पंचायत समिति उत्तरी से रिंकू देवी ने निकाला जनसंपर्क रैली ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

गोसाई गांव पंचायत के पंचायत समिति उत्तरी क्षेत्र सिंधिया मकनपुर में पंचायत समिति उम्मीदवार रिंकू देवी ने चुनावी जनसंपर्क रैली निकाला । मौके पर रिंकू देवी ने कहा कि यह चुनावी जनसंपर्क रैली उनके समर्थकों के द्वारा निकाला गया है इस बार गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव पंचायत समिति उत्तरी से वे उम्मीदवार है और उन्हें चुनाव चिन्ह कंघा छाप मिला है । समर्थकों में काफी उत्साह है और अपने मतदाताओं को जानकारी देने हेतु उनका जनसंपर्क लगातार जारी है । वही मौके पर प्रत्याशी के पति सह प्रतिनिधि दिनकर चौधरी ने कहा कि जनताओं की मांग पर वे चुनावी मैदान में है उनकी पत्नी रिंकू देवी जो एक पढ़ी लिखी समझदार महिला है और निश्चित रूप से ऊपर और […]

हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होना देशवासियों के लिए अपूर्ण क्षति है ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया:-श्री सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शुभम कुमार ने हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त पर भावपूर्ण नमन कर जताया गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के पहले CDS अप्रतिम सेनापति ,महान योद्धा बिपीन रावत सहित अन्य जांबाज साथी को खोना मर्माहतपूर्ण है इससे देश और सेना के लिई अपूर्ण क्षति है , तमिलनाडु में आर्मी हेलकॉप्टर हादसे में देश के पहले CDS बिपिन रावत शहीद हो गए हैं।ब सेना का हेलीकॉप्टर IAF MI-17 V5 बुधवार दोपहर क्रैश हो गया था। इस हेलीकॉप्टर में देश के पहले सीडीएस विपिन रावत समेत 14 लोग मौजूद थे।  सूत्रों के मुताबिक इस हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस रावत की पत्नी मधुलिका रावत का भी देहांत हो गया है। इस हादसे में सभी चौदह […]

गोपालपुर एवं इस्माइलपुर पंचायत चुनाव के लिए हुआ EVM सिलिंग का कार्य ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

गोपालपुर एवं इस्माइलपुर पंचायत चुनाव के लिए इवीएम सिलिंग का कार्य किया गया। गोपालपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए ईवीएम सिलिंग का काम लाल जी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में किया गया। इस्माइलपुर प्रखंड में चुनाव के लिए ईवीएम सीलिंग का कार्य रामधारी उच्च विद्यालय में कराया जा रहा है। इन में सीलिंग का कार्य के साथ-साथ अन्य सभी मतदान से संबंधित कार्य संपन्न हो रहे हैं। दोनों प्रखंडों में चुनाव रविवार 12 दिसंबर को मतदान होना है। गोपालपुर प्रखंड में 122 मतदान केंद्र है तो वही इस्माइलपुर प्रखंड में 70 मतदान केंद्र है. DESK 04

ढोलबज्जा में, विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर महादलित परिवारों ने डीआईजी को दिया आवेदन ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

झूठा मुकदमा में फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग. ढोलबज्जा: थाना क्षेत्र अंतर्गत महादलित टोला स्थित राजेश कुमार की जमीन को कब्जा कर वहां घर बना रहे दर्जनों महादलित परिवारों के ऊपर जमीन मालिकों ने 27 नवंबर को ढोलबज्जा थाना में कांड संख्या 83/2021 दर्ज कराया गया है. जिसमें जमीन मालिकों द्वारा 41 महादलित परिवारों के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज करवाया गया है. जिसको लेकर सोमवार के दिन सबरी राम के बेटे दीपक राम ने भागलपुर डीआईजी को एक आवेदन देकर झूठा केस में फंसाने की शिकायत किया है. आवेदन में दीपक राम ने जमीन मालिकों पर आरोप लगाते हुए बताया है कि- राजेश कुमार, शैलेश कुमार जायसवाल, सदानंद जायसवाल, रंजीत कुमार व उर्मिला देवी ने दबंगई […]