Month: December 2021

नवगछिया : आयुष्मान लाभुकों को गोल्डन कार्ड बनवाने के लेकर सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल में आयुष्मान लाभुकों को गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए बुधवार को नवगछिया सर्वेक्षण कार्य शुरू किया गया। इस मौके परपीएचसी प्रभारी डॉ. वरूण कुमार, बीसीएम सुमित कुमार, आयुष्मान भारत के भागलपुर के डीपीसी सौरभ मुखर्जी, पीओ सुधांशु शेखर एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश राणा ने आगामी 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड बनवाने के विशेष अभियान के लिए नवगछिया में जनसंपर्क किया गया है। इस मौके पर बताया गया कि आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को सरकारी अस्पताल के साथ साथ भागलपुर के निम्नलिखित प्राइवेट अस्पतालों में पिडीत परिवार को पांच लाख रुपए तक का इलाज प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कराया जा सकता हैं। नीजी अस्पतालों में ग्लोकल अस्पताल, प्राइड अस्पताल, हरिसखा दृष्टि, कौशल्या […]

नवगछिया एसपी नें शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

आगामी 12 दिसम्बर को गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सर्किल इंसपेक्टर के साथ गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंड के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने गोपालपुर के गोसाईंगांव, मकंदपुर, पचगछिया, तिनटंगा करारी, सैदपुर व इस्माइलपुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर नारायणपुर, पश्चिमी भिट्ठा सहित दर्जनों मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। चुनाव को लेकर गोपालपुर व इस्माइलपुर के थानाध्यक्षों को कई आवश्यक निर्देश दिये। कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव संपन्न कराने की मुकम्मल व्यवस्था की गई है।चुनाव में अशांति फैलाने की आशंका फैलाने वालों पर अंकुश लगाने हेतु निरोधात्मक कार्रवाई के साथ सीसीए तीन की कार्रवाई की गई है। मतदान के दिन अपराधियों […]

जल्द ही जल्द प्रारंभ होगा सधुआ गांव को एनएच 31 से जोड़ने वाला सडक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

सधुआ गांव को एनएच 31 से जोड़ने वाला सडक का निर्माण कार्य शीघ्र ही आरंभ किया जायेगा। यह सड़क मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत बनाया 41 लाख 57 हजार रूपये लागत से बनाया जायेगा। पांच वर्ष तक के लिए रख रखाव के लिए 15 लाख रूपये आवंटित किया गया हैं। पीसीसी सड़क निर्माण किया जायेगा। इस सड़क की लंबाई 2.225 किलोमीटर हैं। सड़क निर्माण कार्य दो सितंवर वर्ष 2021 से एक जून वर्ष 2022 के बीच होना हैं। संवेदक दिपक कुमार हैं। ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा यह कार्य करवाया जाना हैं। सितंवर माह बीत गया किंतु अभी तक सड़क निर्माण का कार्य आरंभ नहीं हुआ हैं। सड़क निर्माण के लिए केवल बोर्ड लगा दिया गया हैं। ज्ञातव्य […]

गोपालपुर जिला परिषद प्रत्याशी निशा भारती नें मालपुर , लत्तीपाकर एवं पचगछिया में किया जनसंपर्क ||GS NEWS

गोपालपुरगोपालपुर जिलापरिषदनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर जिला परिषद पद की निर्वतमान सह वर्तमान प्रत्याशी निशा भारती नें चुनाव चिन्ह प्रेशर कुकर छाप पर मतदान को लेकर गोपालपुर प्रखंड के मालपुर , लत्तीपाकर एवं पचगछिया में घर घर जाकर जनसंपर्क किया । मौके पर निशा भारती ने कहा कि गोपालपुर प्रखंड के मतदाता काफी समझदार हैं और निश्चित रूप से जितनी भी सरकारी योजनाएं आती है कहीं ना कहीं वह जमीनी स्तर पर कार्य होता है उनके मतदाता काफी समझदार हैं और पूर्व से ही उन्हें आशीर्वाद देते आ रहे हैं इसलिए भी उन्हें भरपूर आशीर्वाद मिलेगा गोपालपुर प्रखंड की जनता को उन पर काफी भरोसा है और वह हमेशा विश्वास पर खरे उतरे हैं । मौके पर मालपुर , लत्तीपाकर एवं पचगछिया में उनके साथ […]

गोपालपुर जिला परिषद उम्मीदवार कुमारी गुड़िया नें गोसाईं गाँव में किया जनसम्पर्क, कहा – लेटर बॉक्स पर करें मतदान ||GS NEWS

गोपालपुरगोपालपुर जिलापरिषदनवगछियापंचायत चुनाव 2021बिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर जिला परिषद पद के उम्मीदवार कुमारी गुड़िया ने अपने चुनाव चिन्ह लेटर बॉक्स छाप पर मतदान करने को लेकर बुधवार को गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गाँव के सभी टोला में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया । मौके पर उन्होंने मतदाताओं से उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया एवं उन्हें अपने चुनाव चिन्ह लेटर बॉक्स छाप पर वोट मतदान कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी की । बुधवार को प्रत्याशी के साथ अरुण सिंह, नरेश सिंह , लाल बहादुर, दुलार सिंह, उमेश सिंह, इंद्रजीत कुमार भिक्कू , अभिषेक कुमार रिक्कू , जोगेंद्र मंडल, कुंदन सिंह, मनोज सिंह, जयंत मंडल, नवीन सिंह, मिहिर सिंह, शिव शंभु सिंह, सिकंदर सिंह, चन्दन सिंह, मंगल मिश्र, प्रत्यूष सहित दर्जनों महिला एवं […]

सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, चॉपर में CDS बिपिन रावत थे सवार, 4 की मौत

भारतBarun Kumar Babul0

इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है । तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच CDS बिपिन रावत का हेलीकाप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमें 14 लोग सवार थे । जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई वही दुर्घटनास्थल से बरामद शवों को तमिलनाडु के वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल ले जाया गया । जबकि हादसे में बिपिन रावत सुरक्षित है जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर हादसे पर कैबिनेट की Emergency बैठक। रक्षा मंत्री ने PM को दी जानकारी । CDS रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश, दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की आपात बैठक, NSA अजीत डोभाल भी मौजूद। वही दुर्घटना स्थल पर सर्च ऑपरेशन जारी है । सवार लोग सूत्रों के अनुसार- CDS बिपिन […]

रंगरा के जहाँगीपुर बैसी में कोसी नदी का भीषण कटाव ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी का भीषण कटाव से गांव के लोग सहमे हुए हैं। कटाव को लेकर गांव के लोग रतजगा कर रहे कहीं उसका ही घर ना कट जाए। कोसी नदी के कटाव में अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों का घर कटाव के भेट चढ़ चुका हैं। गांव के मु. खालीद, मु. नजीर, मु. शकील, मु. साबीर, मु. मारूफ का घर कटकर नदी में समा चुका हैं। मु. मुस्ताक, मु. मज्जो, मु. अजीम,मु. मसरफ, मुत अजीम, मु. नसीम का घर कभी भी कोसी नदी में समा सकता हैं। लगभग दो माह से कटाव चल रहा हैं किंतु कोई भी पदाधिकारी देखने नहीं पहुंचा हैं। कटाव काफी तेज हैं। इस वर्ष कटाव निरोधी कार्य में लाखों रूपये […]