Month: December 2021

सिलाई मशीन छाप पर मतदान को लेकर गोपालपुर जिला परिषद रूपम प्रिया राज देवी ने करारी तिनटंगा, बुधुचक एवं मकंदपुर में किया जनसंपर्क ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

गोपालपुर जिला परिषद पद की प्रत्याशी रूपम प्रिया राज ने अपने चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप पर मतदान करने को लेकर करारी तिनटंगा, बुधुचक एवं मकंदपुर में जनसंपर्क किया । मौके पर प्रत्याशी रूपम प्रिया राज ने कहा कि इस बार परिवर्तन की लहर हैं । मतदाताओं का शिकायत रहता है कि वे जिला परिषद को जानते भी नहीं है इसलिए ऐसे प्रत्याशी को चुने जो आपके साथ रहे आपके संपर्क में रहे । पूर्व के जिला परिषद द्वारा सिर्फ प्रखंड के लोगों को ठगा गया है जनता ठगी के शिकार ना हो सोच समझकर मतदान करें एक अच्छे प्रत्याशी का जब आप चयन करेंगे तो निश्चित रूप से आप का क्षेत्र भी एक अच्छा बनेगा । वही मौके पर […]

मकंदपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रंजू चौधरी पति सुमन बुचकुन चौधरी ने धरहरा गाँव में किया घर-घर जनसंपर्क ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड में आगामी 12 दिसंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है वह इस बाबत गोपालपुर प्रखंड के बड़ी मकंदपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रंजू चौधरी ने धरहरा गाँव में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया । पूर्व से दो पंचवर्षीय सरपंच रह चुकी रंजू चौधरी इस बार मकंदपुर पंचायत से मुखिया पद पर उम्मीदवार हैं अपने चुनाव चिन्ह कलम दवात छाप पर वोट करने को लेकर रंजू चौधरी ने अपने दर्जनों समर्थक के साथ मकनपुर पंचायत के धरहरा में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया । वही मौके पर उनके पति सह प्रतिनिधि सुमन चौधरी उर्फ बुचकुन चौधरी ने बताया कि उनकी पत्नी प्रत्याशी हैं जो एक शिक्षित और समझदार महिला हैं पूर्व से सरपंच रह चुकी हैं । पंचायत वासियों का ही […]

गोपालपुर जिला परिषद प्रत्याशी निशा भारती नें गोसाईं गाँव में किया जनसंपर्क ||GS NEWS

गोपालपुरगोपालपुर जिलापरिषदनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर जिला परिषद पद की निर्वतमान सह वर्तमान प्रत्याशी निशा भारती नें चुनाव चिन्ह प्रेशर कुकर छाप पर मतदान को लेकर गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव में मंगलवार को घर घर जाकर जनसंपर्क किया । मौके पर निशा भारती ने कहा कि गोपालपुर प्रखंड के मतदाता काफी शिक्षित औऱ समझदार हैं और निश्चित रूप से जितनी भी सरकारी योजनाएं आती है कहीं ना कहीं वह जमीनी स्तर पर कार्य होता है । पूर्व से ही प्रखंड के मतदाताओं का भरपूर प्यार आशीर्वाद मिला है इसलिए इस बार भी उन्हें भरपूर प्यार आशीर्वाद मिलेगा । मौके पर गोसाईं गाँव में उनके साथ उनके कई समर्थक भी मौजूद थे । DESK 04

मैटरनल डेथ सर्वे के तहत हुआ प्रशिक्षण, सर्वे व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

,स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के द्वारा हर जिला में डिस्टिक हेल्थ सोसायटी की ओर से जिला स्तरीय मैटरनल डेथ सर्वे के तहत प्रशिक्षण , सर्वे व जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, उसी बाबत डिस्टिक हेल्थ सोसायटी भागलपुर के द्वारा जिला स्तर पर मैटरनल डेथ सर्वे को लेकर एक विशेष प्रशिक्षण का आयोजन भागलपुर के स्थानीय होटल में किया गया, इस( एम डी एस आर )एंड (सीडीआर ) कार्यक्रम में काफी संख्या में प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर और आशा मौजूद थे। बताते चलें कि जब किसी महिला की गर्भावस्था में होने वाली किसी बीमारी के चलते या प्रसव होने के 42 दिनों के बाद मौत हो जाए तो उसे मैटरनल डेथ (मातृ मृत्यु )कहते हैं, लेकिन यह मृत्यु किस […]

वर्ग कक्षा में दुर्व्यवहार करना पड़ा शिक्षक को महंगा, भागलपुर DEO ने विभागीय कार्रवाई करने का दिया आदेश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के हनुमान प्रसाद आदर्श उच्च विद्यालय के एक दर्जन छात्र-छात्राएं भागलपुर के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चंदन कुमार के पास पहुंचे जहां पर उन्होंने बच्चे का एक एक बात सुनकर कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय सिन्हा ऑफिस भेजें , जहां पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बच्चों की सारी समस्या को सुनते ही बौखला गए और उन्होंने फौरन स्कूल के प्रधानाचार्य को बुलाया मौके पर पहुंचे प्रधानाचार्य ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को बताया कि यह सभी बच्चे हमारे स्कूल का है. दरअसल बच्चों ने जो जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार कुमार को आवेदन दिया था उसके मुताबिक प्रिंसिपल से सवाल जवाब तलब किया गया प्रिंसिपल ने कहा कि बच्चों के साथ शिक्षकों ने दुर्व्यवहार […]

लेटर बॉक्स छाप पर मतदान को लेकर जिला परिषद उम्मीदवार कुमारी गुड़िया नें सैदपुर में किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

गोपालपुरगोपालपुर जिलापरिषदनवगछियाभागलपुरDESK 040

गोपालपुर जिला परिषद पद के उम्मीदवार कुमारी गुड़िया ने अपने चुनाव चिन्ह लेटर बॉक्स छाप पर मतदान करने को लेकर मंगलवार को गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर गाँव में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया । उन्होंने मतदाताओं से उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया एवं उन्हें अपने चुनाव चिन्ह लेटर बॉक्स छाप पर वोट मतदान कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी की । मंगलवार को प्रत्याशी के साथ अरुण सिंह, नरेश सिंह , लाल बहादुर, दुलार सिंह, उमेश सिंह, इंद्रजीत कुमार भिक्कू , अभिषेक कुमार रिक्कू , जोगेंद्र मंडल, कुंदन सिंह, मनोज सिंह, जयंत मंडल, नवीन सिंह, मिहिर सिंह सहित दर्जनों महिला एवं पुरुष समर्थक मौजूद थे। DESK 04

गोसाईं गाँव पंचायत के मुखिया प्रत्याशी धनंजय कुमार उर्फ दमदम यादव ने गोसाईं गाँव में किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव पंचायत में आगामी 12 दिसंबर को चुनाव होना है । वहीं मंगलवार को गोसाई गांव पंचायत के मुखिया प्रत्याशी धनंजय कुमार उर्फ दमदम यादव ने पंचायत के गोसाईं गाँव में ब्राह्मण टोला, 14 नंबर रोड़, शर्मा टोला एवं महादलित टोला में स्थित मतदाताओं के घर-घर जाकर जनसंपर्क किया एवं मतदाताओं से आशीर्वाद लिया । वहीं जनसंपर्क के बाद जीएस न्यूज़ को धनंजय कुमार उर्फ दमदम यादव ने बताया कि मतदाताओं का भरपूर प्यार मिल रहा है । जहाँ भी जा रहे हैं मतदाताओं का भरपूर प्यार मिल रहा हैं । गोसाईं गाँव पंचायत के मतदाताओं का कहना है कि वे धनंजय कुमार के साथ हैं और उनके चुनाव चिन्ह टेंपो छाप पर ही मतदान कर […]

नवगछिया संगठन के सभी प्रखंड में परिनिर्माण दिवस मनाया गया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया संगठन के सभी प्रखंड में जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा के निर्देशन में बाबा साहेब का परिनिर्माण दिवस मनाया गया। जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर संविधान निर्माता ही नहीं बल्कि वंचितों-शोषितों के उत्थान के स्तंभ हैं। बाबा साहेब के बिना लोकतांत्रिक भारत की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। मुख्य जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर स्वयं शोध का विषय हैं। बाबा साहेब के विचारों और आदर्शों को समझने के लिए उनके जीवन संघर्षों को समझना होगा। बाबा साहेब का सपना तभी पूरा होगा जब समाज के निचले तबकों की आर्थिक, सामाजिक, राजनीति और शैक्षणिक स्थिति में आवश्यक सुधार होगा। विभिन्न प्रखंडों में कार्यकम में जिला उपाध्यक्ष गुलशन […]