Month: December 2021

गोपालपुर जिला परिषद रूपम प्रिया राज देवी ने सैदपुर एवं हरनाथचक में किया जनसंपर्क, कहा सिलाई मशीन पर करें मतदान ||GS NEWS

गोपालपुरगोपालपुर जिलापरिषदनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर जिला परिषद पद की प्रत्याशी रूपम प्रिया राज ने अपने चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप पर मतदान करने को लेकर सैदपुर एवं हरनाथचक में जनसंपर्क किया । मौके पर प्रत्याशी रूपम प्रिया राज ने कहा कि इस बार परिवर्तन की लहर हैं पूर्व के जिला परिषद द्वारा सिर्फ प्रखंड के लोगों को ठगा गया है जनता ठगी के शिकार ना हो सोच समझकर मतदान करें एक अच्छे प्रत्याशी का जब आप चयन करेंगे तो निश्चित रूप से आप का क्षेत्र भी एक अच्छा बनेगा । वही मौके पर प्रत्याशी साथ उनके भाई पूर्व प्रत्याशी विभास कुमार भारती ,रेखा कुमारी उनके पुत्र भानु कुमार सहित कई महिला और पुरुष समर्थक उपस्थित थे । DESK 04

जे पी कॉलेज नारायणपुर में सफल छात्रों को सम्मानित किया||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

सोमवार को जेपी कॉलेज नारायणपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेदर के महापरिनिर्वाण दिवस पर वार्षिक प्रखंड स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करते हुए सफल छात्रों को सम्मानित किया।प्रखंड स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 28 नवंबर को अभाविप ने जेपी कॉलेज नारायणपुर परिसर में किया था। कार्यक्रम का संचालन एसएफएस कृष्ण कुमार, अध्यक्षता जिला संयोजक पंकज कुमार, सियाराम शर्मा ने किया। व्यवस्था का कार्य सोशल मीडिया प्रमुख कुंदन राज पौद्दार ने किया। प्रथम स्थान पर वर्ग छह का गोविंद कुमार, वर्ग सात की स्वाति ,वर्ग आठ का प्रिंस कुमार,वर्ग नौ का मिलन कुमार,वर्ग दस की रौशनी कुमारी को सम्मानित किया गया। मौके पर नगर उपाध्यक्ष सुशांत कुमार, कोषाध्यक्ष राजू कुमार, शिक्षक विंदेश्वरी शर्मा, […]

लेटर बॉक्स छाप पर मतदान को लेकर जिला परिषद उम्मीदवार कुमारी गुड़िया नें धरहरा पचगछिया में किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

गोपालपुरगोपालपुर जिलापरिषदनवगछियाDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर में 12 दिसंबर को अंतिम 11वें चरण में पंचायत चुनाव होना हैं । जिसमें गोपालपुर जिला परिषद पद के उम्मीदवार कुमारी गुड़िया ने अपने चुनाव चिन्ह लेटर बॉक्स छाप पर मतदान करने को लेकर सोमवार को गोपालपुर प्रखंड के धरहरा एवं पचगछिया गाँव में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया । उन्होंने मतदाताओं से उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया एवं उन्हें अपने चुनाव चिन्ह लेटर बॉक्स छाप पर वोट मतदान कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी की । वहीं सोमवार को प्रत्याशी के साथ अरुण सिंह, नरेश सिंह , लाल बहादुर, दुलार सिंह, उमेश सिंह, इंद्रजीत कुमार भिक्कू , अभिषेक कुमार रिक्कू , जोगेंद्र मंडल, कुंदन सिंह, मनोज सिंह, जयंत मंडल, नवीन सिंह, […]

मुखिया प्रत्याशी धनंजय कुमार उर्फ दमदम यादव ने गोसाईं गाँव में किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव पंचायत में आगामी 12 दिसंबर को चुनाव होना है । वहीं सोमवार को गोसाई गांव पंचायत के मुखिया प्रत्याशी धनंजय कुमार उर्फ दमदम यादव ने पंचायत के गोसाईं गाँव में बांध पर एवं वार्ड संख्या 13, 14 एवं 15 में स्थित मतदाताओं के घर-घर जाकर जनसंपर्क किया एवं मतदाताओं से आशीर्वाद लिया वहीं जनसंपर्क के बाद जीएस न्यूज़ को धनंजय कुमार उर्फ दमदम यादव ने बताया कि मतदाताओं का भरपूर प्यार मिल रहा है । पंचायत के मतदाताओं का कहना है कि वह धनंजय कुमार के साथ हैं और उनके चुनाव चिन्ह टेंपो छाप पर ही मतदान कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएंगे । वही मौके पर सोमवार को उनके साथ कई दर्जन समर्थक […]

गोपालपुर जिला परिषद प्रत्याशी निशा भारती नें सिंघिया मकंदपुर में किया जनसंपर्क ||GS NEWS

गोपालपुर जिलापरिषदनवगछियाDESK 040

गोपालपुर जिला परिषद पद की निर्वतमान सह वर्तमान प्रत्याशी निशा भारती नें चुनाव चिन्ह प्रेशर कुकर छाप पर मतदान को लेकर गोपालपुर प्रखंड के सिंघिया मकंदपुर में सोमवार को घर घर जाकर जनसंपर्क किया । मौके पर निशा भारती ने कहा कि गोपालपुर प्रखंड के मतदाता काफी समझदार हैं और निश्चित रूप से जितनी भी सरकारी योजनाएं आती है कहीं ना कहीं वह जमीनी स्तर पर कार्य होता है उनके मतदाता काफी समझदार हैं और पूर्व से ही उन्हें आशीर्वाद देते आ रहे हैं इसलिए भी उन्हें भरपूर आशीर्वाद मिलेगा गोपालपुर प्रखंड की जनता को उन पर काफी भरोसा है और वह हमेशा विश्वास पर खरे उतरे हैं । मौके पर सिंघिया मकंदपुर में उनके साथ उनके कई समर्थक भी […]

मकंदपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रंजू चौधरी पति बुचकुन चौधरी ने मालपुर गाँव में किया घर-घर जनसंपर्क||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

गोपालपुर प्रखंड में आगामी 12 दिसंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है वह इस बाबत गोपालपुर प्रखंड के बड़ी मकनपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रंजू चौधरी ने बड़ी मकनपुर के बांध पर बसे मालपुर गांव निवासी के बीच घर-घर जाकर जनसंपर्क किया । पूर्व से दो पंचवर्षीय सरपंच रह चुकी रंजू चौधरी इस बार मकंदपुर पंचायत से मुखिया पद पर उम्मीदवार हैं अपने चुनाव चिन्ह कलम दवात छाप पर वोट करने को लेकर रंजू चौधरी ने अपने दर्जनों समर्थक के साथ मकनपुर पंचायत के मालपुर में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया । वही मौके पर उनके पति सह प्रतिनिधि सुमन चौधरी उर्फ बुचकुन चौधरी ने बताया कि उनकी पत्नी प्रत्याशी हैं जो एक शिक्षित और समझदार महिला हैं पूर्व से सरपंच […]

Noimg

गोपालपुर में पंचायत चुनाव 12 को, चुनावी प्रचार जोर शोर से जारी ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के नो पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर के प्रतीक चिन्ह मिलने के बाद चुनाव प्रचार में सोमवार से जोर पकड़ लिया है। प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में मतदान को लेकर के एड़ी चोटी मेहनत कर रहे हैं। यहां तक की प्रतिबंधित जगहों पर भी बैनर पोस्टर से प्रचार किया जा रहा है जबकि नो पंचायत में लगभग65 हजार 321मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव में कुल प्रत्याशी 1115 उम्मीदवार मैदान में है। जिसमें मुखिया पद में 52 उम्मीदवार है। पंचायत समिति पद में 53 उम्मीदवार मैदान में है। जबकि वार्ड सदस्य के लिए 631 उम्मीदवार मैदान में है। पंच पद के लिए 239 उम्मीदवार मैदान में है। इस चुनाव को लेकर के कुल 122 मतदान […]

नवगछिया नगर परिषद को साफ सफाई में बनाएंगे बिहार में नंबर वन – जेम्स फाइटर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी में चलाया गया साफ सफाई अभियाननवगछिया नगर परिषद के स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर जेम्स फाइटर के नेतृत्व में शहर के प्रोफेसर कॉलोनी में सोमवार को साफ सफाई अभियान चलाया गया. इस अवसर पर ब्रांड एंबेसडर जेम्स फाइटर ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि साफ-सफाई जैसी चीजों के लिए लोगों को आत्मनिर्भर होना होगा. प्रत्येक व्यक्ति सिर्फ अपने आसपास साफ सफाई रखें तो नवगछिया शहर को पूरी तरह से स्वस्थ बनाया जा सकता है. इस अवसर पर अनन्या कुमारी, इंद्रदेव कुमार, खुशी कुमारी, वैष्णवी कुमारी, सोनम कुमारी, तान्या कुमारी, प्रिंस कुमार, श्याम कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे. DESK 04