Month: December 2021

नवगछिया में ट्रक नें मारी पलटी, दो महिला को दर्दनाक मौत, 4 घंटे में लगा रहा भीषण जाम ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

परवत्ता थाना के विक्रमशीला सेतु पहुंच पथ पर गरैया के पास ट्रक पलटने से दो महिला की मौत हो गई। मृतक महिला गरैया निवासी विपिन यादव की पत्नी रंजू देवी, स्वर्गीय नरेश यादव की पत्नी रुबी देवी है। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे। चार घंटे तक आवागम बाधित रहा। जाम गरैया विक्रमशिला तक पहुंच गया था। वहीं दूसरी ओर गरैया से नवगछिया जीरोमाइल तक पहुंच गया था। जाम में बस, ट्रक, एम्बुलेंस, स्कूल बस व अन्य गाड़ी फंसी हुई थी। इससे जाम में फंसे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया गया कि सुबह दोनो महिला घर से रोड के पास बासा पर जा रही थी। सड़क पार करने के लिए रोड […]

जिला परिषद उम्मीदवार कुमारी गुड़िया नें बड़ी मकंदपुर में किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर में 12 दिसंबर को अंतिम 11वें चरण में पंचायत चुनाव होना हैं । जिसमें गोपालपुर जिला परिषद पद के उम्मीदवार कुमारी गुड़िया ने अपने चुनाव चिन्ह लेटर बॉक्स छाप पर मतदान करने को लेकर रविवार को गोपालपुर प्रखंड के बड़ी मकंदपुर में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया । उन्होंने मतदाताओं से उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया एवं उन्हें अपने चुनाव चिन्ह लेटर बॉक्स छाप पर वोट मतदान कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी की । वहीं रविवार को प्रत्याशी के साथ अरुण सिंह, नरेश सिंह , लाल बहादुर, दुलार सिंह, उमेश सिंह, इंद्रजीत कुमार भिक्कू , अभिषेक कुमार रिक्कू , जोगेंद्र मंडल, कुंदन सिंह, मनोज सिंह, जयंत मंडल, नवीन सिंह, मिहिर सिंह […]

बोले गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल , ट्रैक्टर टेलर पर दारू पैदा करता हो,अफीम की खेती करता हो वो हमारे सांसद अजय मंडल हैं ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र कुमार बोल एक बार फिर बीगड़ गया हैं। अपने विवादित बयानों से सदा सुर्खियों में रहनेवाले विधायक ने इस बार भागलपुर के संसद अजय मंडल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।विधायक का वीडीओ वायरल हुआ हैं। जिसमें वह अपनी पत्नी जिला परिषद प्रत्याशी सविता देवी के पक्ष में इस्माइलपुर प्रखंड के नारायणपुर चंडीस्थान में प्रचार कर रहे थे। वहां पर मौजूद लोगों को मंच से संबोधित कर रहे थे। विधायक ने कहा कि संसद अजय मंडल का हम कभी विरोध नहीं करते हैं।वे कभी कभी इस्माइलपुर की जनता को दर्शन दें जैसे हम देते हैं। सबने झार कर वोट दिया। हम उनको पाकेटमार बुझते हैं। जो ट्रैक्टर टेलर पर दारू पैदा करता हो। अफीम […]

गोपालपुर जिला परिषद रूपम प्रिया राज देवी ने अभिया डिमहा में किया जनसंपर्क, कहा सिलाई मशीन पर करें मतदान ||GS NEWS

गोपालपुरगोपालपुर जिलापरिषदनवगछियाDESK 040

गोपालपुर जिला परिषद पद की प्रत्याशी रूपम प्रिया राज ने अपने चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप पर मतदान करने को लेकर अभिया, डिमहा एवं बोचाही में जनसंपर्क किया । मौके पर प्रत्याशी रूपम प्रिया राज ने कहा कि इस बार परिवर्तन की लहर हैं पूर्व के जिला परिषद द्वारा सिर्फ प्रखंड के लोगों को ठगा गया है जनता ठगी के शिकार ना हो सोच समझकर मतदान करें एक अच्छे प्रत्याशी का जब आप चयन करेंगे तो निश्चित रूप से आप का क्षेत्र भी एक अच्छा बनेगा । वही मौके पर प्रत्याशी साथ उनके भाई पूर्व प्रत्याशी विभास कुमार भारती ,रेखा कुमारी उनके पुत्र भानु कुमार सहित कई महिला और पुरुष समर्थक उपस्थित थे । DESK 04

नारायणपुर : फोन पर करती से प्रेमी से बात, 3 वर्ष की बच्ची को लेकर माँ हुई फ़रार ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र के बलाहा गांव से प्रेम प्रसंग में तीन वर्ष की बच्ची के साथ महिला का फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। अपहृत महिला के पति ने भवानीपुर ओपी में आवेदन देकर बताया की तीन दिसंबर की दोपहर घर से नगदी,जेवरात, कपड़ा एवं श्रृंगार के समान के साथ फरार हो गई है। एक नंबर से मोबाईल से बात करती थी। जिसके बहकावे में आकर घर से चली गई है। आशंका जताया की छोटी बच्ची एवं पत्नी के साथ कोई अनहोनी घटना न हो जाए। पुलिस से न्याय की मांग करते हुए पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाया है।ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की आवेदन मिला है जांचोपरांत कार्यवाही होगी। DESK 04

भागलपुर में बॉडीबिल्डिंग एवं भारत्तोलन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर बॉडीबिल्डिंग एवं भारतोलन प्रतियोगिता का आयोजन भारत स्काउट गाइड भागलपुर भवन में किया गया, इस कार्यक्रम में कृष्ण कुमार शर्मा सार्जेंट मेजर भागलपुर, अजय राय कोच वॉलीबॉल, नसर आलम सचिव भागलपुर एथलेटिक्स, विजय कुमार सचिव स्टेट बॉडीबिल्डिंग, उपेंद्र कुमार ट्रेनर बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन , अनिल कैडर वाइस प्रेसिडेंट बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन भागलपुर, के अलावे मोंटी जोशी ने विधिवत सामूहिक रुप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । कार्यक्रम में अध्यक्ष ओमप्रकाश केडल, वरीय अध्यक्ष राजेश कुमार साह, उपाध्यक्ष अनिल केडल, राकेश यादव ,प्रवीण झा , नीरज राय , संयोजक शिव कुमार, रवि वर्मा एवं निवेदक अमित कुमार भारती बॉडीबिल्डिंग ( देसी अखाड़ा) उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में भागलपुर जिला के नवगछिया ,कहलगांव ,सुल्तानगंज प्रमंडल के 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया, […]

गंग मैना पुस्तक का भागलपुर में हुआ लोकार्पण ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर के स्थानीय गौशाला पथ स्थित भगवान पुस्तकालय के परिसर में अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच के सौजन्य से अंगिका साहित्यकारों व अंगिका प्रेमियों के महाकुंभ के बीच अंग प्रदेश के चर्चित कवि त्रिलोकीनाथ दिवाकर के स्वरचित संग्रह ” गंग-मैना” अंगिका गीत ग़ज़ल पुस्तक का लोकार्पण का आयोजन किया गया , त्रिलोकीनाथ दिवाकर राघोपुर परबत्ता नवगछिया के रहने वाले हैं, यह गंग मैना अंगिका काव्य संग्रह उनकी पहली पुस्तक है, हालांकि उन्होंने दर्जनों संकलन एवं पत्रिकाओं में अपनी भूमिका निभाते हुए आकाशवाणी एवं दूरदर्शन में भी सैकड़ों मंच पर काव्य पाठ किए हैं, उन्हें सरला स्मृति सम्मान, अंग पतंग, अंग गौरव, अंग रत्न, तिलकामांझी राष्ट्रीय सम्मान 2019 सहित सैकड़ों सम्मानित सम्मान से भी पुरस्कृत किया जा चुका है, बताते […]

कोरोना का तीसरी लहर ने दी दस्तक लेकिन भागलपुर की तैयारी हवा हवाई, न वार्ड तैयार ना अक्सीजन प्लांट ||GS NEWS

कोरोनाभागलपुरDESK 040

कोरोना की तीसरी लहर के संकेत भागलपुर जिले में भी मिल चुकी है। लेकिन जिला स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा शहर के दोनों अस्पतालों में जो व्यवस्थाएं अब तक हो जानी थी उसमें सिर्फ हवा हवाई ही चल रही है। सदर अस्पताल की बात करें तो अब तक ना वहां ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो पाया न ही कोरोना मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड बनाए जाने थे,उसका हैंडोवर नही हो पाय है। वहीं सदर अस्पताल में जब कोरोना को लेकर व्यवस्था के बारे में वहां के प्रभारी डॉ राजू से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी अभी मैंने पदभार संभाला ही है। जहां तक मेरी जानकारी है प्लांट बन कर पूरी तरह से तैयार है वार्ड में पाइप लाइन का कार्य चल […]

पुल छाप पर मतदान को लेकर मुखिया उम्मीदवार मानकेश्वर सिंह का लतरा गाँव में जनसंपर्क किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियापंचायत चुनाव 2021DESK 04 B0

गोपालपुर प्रखंड के डुमरिया चपरघट पंचायत के मुखिया उम्मीदवार मानकेश्वर सिंह उर्फ़ मंटू सिंह नें अपनें चुनाव चिन्ह पुल छाप पर मतदान करने को लेकर पंचायत क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं । रविवार को उनका जनसंपर्क डुमरिया चपरघट पंचायत के लतरा गांव में हुआ । जहां लतरा गांव में घर-घर घूम कर वे मतदाताओं से मिलकर उन्हें पुल छाप पर वोट डालकर भारी मतों से विजय बनाने को लेकर अपील कर रहे थे । मौके पर उनोहनें कहा कि पूर्व के मुखिया ने विकास के नाम पर पंचायत वासियों को ठगने का काम किया हैं पंचायत के मतदाता ऐसे प्रत्याशी को चुनें जो उनके लिए कार्य करें ना सिर्फ अपना काम करें । उन्होंने मतदाताओं से पुल छाप […]

दिन दहाड़े हथियार के बल पर गोपालपुर के अभिया मोड़ के पास फाइनांस कर्मी से 1 लाख 7 हज़ार की लूट ||GS NEWS

अपराधगोपालपुरनवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना के लत्तीपाकर के अभिया मोड़ के समीप फाइनेंस कर्मी से एक लाख 7 हज़ार रुपये लूट लिए दिनदहाड़े हुई इस घटना के बारे में पीड़ित कर्मी नकुल सिंह साकिन धोरैया जिला बाँका नें बताया कि डिमहा रहि टोला से 7 – 8 ग्रुप का पैसा लेकर जा आ रहे थे । वक बाइक से हमको पीछे से पकड़ा , गाड़ी को स्लो कराया और बोला तुम धक्का मार कर भागा है । हम गाड़ी जैसे ही स्लो किये वह लोग धकेल दिया । दूसरा थ्री नट दिखाकर रुपये वाला बैग छीन लिया और गोपालपुर की ओर भाग निकला । बाइक पल्सर था जिस पर 3 लोग सवार थे जिनमें तीनों का मुंह ढका हुआ […]