Month: December 2021

कदवा में, अज्ञात लोगों ने बासा में लगाई आग, भूसा व जलावन जले ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत बोड़वा टोला कदवा में, शुक्रवार की देर रात अज्ञात लोगों द्वारा बासा में आग लगा दी गई. आग उमेश राय व भोला पासवान (चौकीदार) के बासा में लगी. ग्रामीणों द्वारा आग लगने की सूचना मिलने पर कदवा पुलिस के साथ चन्द्रिका राम मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना ढोलबज्जा थाने को देकर अग्निशमन गाड़ी बुला कर आग पर काबू पाया. तब तक बासा में रखे पशु चारा के लिए भूसा व बगल में भोला पासवान की बासा समेत दो ट्रेलर जलावन जल जाने की बात बताई जा रही है. शनिवार को अग्नि पीड़ितों द्वारा देर शाम तक कदवा थाने में आवेदन देकर लिखित शिकायत करने की प्रक्रिया कर रहे थे. DESK 04

ढोलबज्जा : पीएचसी प्रभारी ने वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

कदवा के तीनों पंचायतों में माइकिंग कर छुटे लोगों को टीका लेने की अपील. ढोलबज्जा: नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार ने कोसी पार के तीनों पंचायत ढोलबज्जा, खैरपुर कदवा व कदवा दियारा के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर अधिक से अधिक लोगों को सेकेंड डोज का वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.डॉ वरूण कुमार ने अपने अनूठे अंदाज में ढोलबज्जा बाजार सहित अन्य जगहों पर माइकिंग कर लोगों को जागरूक करते हुए टीका लगवाए. डॉ वरुण कुमार ने कहा कि- दूसरी खुराक लेने वाले व्यक्ति को लकी ड्रा के माध्यम से टीवी, फ्रिज, मिक्सर, ग्राइंडर, कुकिंग गैस, सीलिंग फैन, कंबल जैसे पुरस्कार दिए जाएंगे. दूसरी डोज के लिए निर्धारित समय […]

लोजपा द्वारा 6 दिसंबर को मनाया जाएगा भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास जिला संगठन नवगछिया की ओर से छह दिसंबर बिहारी अतिथि सदन नवगछिया में बाबा भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। उक्त कार्यक्रम में लोजपा रामविलास के प्रदेश संगठन महामंत्री संजय सिंह, प्रदेश महासचिव संजय पासवान, प्रदेश सदस्यता प्रभारी संजय रविदास, जिला प्रभारी मृणाल शेखर एवं जिला के सभी कार्यकर्ता उपस्थित होंगे। उक्त आशय की जानकारी पूर्व प्रत्याशी गोपालपुर विधानसभा सुरेश भगत ने दी। साथ ही श्री भगत ने कहा कि जिस उत्साह के साथ लोजपा रामविलास के कार्यकर्ता स्थापना दिवस कार्यक्रम में पटना गए थे। उनके लिए लोजपा रामविलास के कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। बाबा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि में भी सभी कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। बाबासाहेब के विचारों को संगठन के माध्यम […]

नवगछिया में मासिक अपराध गोष्टी आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने मासिक अपराध गोष्ठि किया। अपराध गोष्ठि में लंबित मामलों के निष्पादन करने के लिए कहा। शराबबंदी को और भी प्रभावी तरीके से लागू करे। इसके लिए लोगों को जगरूक करें। शराब के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में भी लोगों को बताए।पैट्रोल पंप व बैंक पर नजर बनाए रखें। रोड पर नियमित रूप से गश्ती करे। इस मौके पर नवगछिया खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार, परवत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव, बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। DESK 04

नवगछिया : गोलीबारी के मामले में दो को पुलिस नें दबोचा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोली मार घायल करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित नवगछिया थाना के श्रीपुर निवासी धमेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार। ज्ञातव्य हो कि श्रीपुर में जमीन विवाद को लेकर युवक को गोली मार कर घायल कर दिया। घायल नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी नेबी सिंह के पुत्र प्रदीप सिंह हैं। प्रदीप शुक्रवार की रात खेत की जुताई करवा रहा था। इसी दौरान गोली मार दिया। दो गोली लगी हैं। एक गोली दाढ़ी में लगी हैं। एक गोली कांधे में लगी हैं। घायल को परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। घायल की गंभीर स्थिति के देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया। चार कट्ठा जमीन को लेकर विवाद हैं। विवादित […]

खरीक थाना की पुलिस जानलेवा हमला के आरोपित को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

खरीक थाना की पुलिस जानलेवा हमला के आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित खरीक थाना के खरीक निवासी अनुराग हैं। आरोपित को थाना परिसरस से अनि नवीन कुमार ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोिपत को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। ———————————— खरीक थाना की पुलिस जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट में थाना क्षेत्र के ही तेलघी निवासी बुधो सिंह को गिरफ्तार किया हैं। आरोपित को पांच खोखा के साथ घर से गिरफ्तार थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने किया। पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। रंगरा ओपी पुलिस ने 20 लीटर देशी शराब के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित रंगरा ओपी क्षेत्र के ही भीमदास टोला निवासी बुलो चौधरी डब्लू कुमार हैं। दोनो आरोपित को घर से […]

डूमरिया चपरघट पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मानकेश्वर सिंह नें किया जनसंपर्क ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के डूमरिया चपरघट पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मानकेश्वर सिंह नें शनिवार को पंचायत के लतरा नवटोलिया में घर घर जाकर जनसंपर्क किया । वहीं मौक़े पर प्रत्याशी नें कहा कि विगत पंचवर्षीय योजना में पंचायत में विकास का कार्य सिर्फ कागज़ी हुआ हैं पंचायत में भ्रस्टाचार चरमपर हैं । वहीं पंचायत के लोगों की मांग पर वे डुमरिया चपरघट पंचायत से मुखिया पद पर चुनाव लड़ रहे हैं और ईश्वर की कृपा से उन्हें चुनाव चिन्ह पुल छाप मिला है । मतदाताओं में काफी जोश है और परिवर्तन की लहर है । पंचायत के लोग पुल छाप के सामने बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएंगे । वहीं मौके पर जनसंपर्क में प्रत्याशी के साथ कई दर्जन […]

जिला परिषद उम्मीदवार कुमारी गुड़िया नें लेटर बॉक्स छाप पर मतदान को लेकर अभिया में किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

गोपालपुरगोपालपुर जिलापरिषदनवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर में 12 दिसंबर को अंतिम 11वें चरण में पंचायत चुनाव होना हैं । जिसमें गोपालपुर जिला परिषद पद के उम्मीदवार कुमारी गुड़िया ने अपने चुनाव चिन्ह लेटर बॉक्स छाप पर मतदान करने को लेकर शनिवार को गोपालपुर प्रखंड के अभिया गाँव के प्रत्येक टोला में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया । उन्होंने मतदाताओं से उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया एवं उन्हें अपने चुनाव चिन्ह लेटर बॉक्स छाप पर वोट मतदान कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी की । वहीं शनिवार को प्रत्याशी के साथ अरुण सिंह, नरेश सिंह , लाल बहादुर, दुलार सिंह, उमेश सिंह, इंद्रजीत कुमार भिक्कू , अभिषेक कुमार रिक्कू , जोगेंद्र मंडल, कुंदन सिंह, मनोज सिंह, जयंत मंडल, नवीन […]