Month: December 2021

निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रमुख पद पर संजीव उर्फ़ मोती तो उप प्रमुख बनें दिवाकर सिंह ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल कार्यलय के सभागार में रंगरा चौक प्रखंड प्रमुख का चुनाव किया गया। प्रमुख संजीव कुमार उपप्रमुख दिवाकर सिंह निर्विरोध विजयी हुए। संजीव कुमार के प्रस्तावक प्रदीप कुमार ठाकुर, समर्थक राजेश शर्मा थे। वहीं उप प्रमुख दिवाकर सिंह भी निर्विरोध चुने गए। दिवाकर सिंह के प्रस्तावक प्रवीण कुमार पंकज, समर्थक विष्णुदेव चौधरी थे। पर्यवेक्षक ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता रामाशिष प्रसाद थे। अनुमंडल पदाधिकारी ने विजयी प्रत्याशी को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाया एवं सर्टीफिकेट भी दिया गया । DESK 04

मेगा वैक्सीनेशन कैंप को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पीएचसी परिसर में कोविड-19 मेगा वैक्सीनेशन कैंप को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वरूण कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।बैठक में मुख्य अतिथि नवगछिया बीडीओ सरीना आजाद ने कहा कि नवगछिया प्रखंड में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हो इसके लिए सभी पदाधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को आगे की तरह ही इस बार भी इस मेगा वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाना है।इसके साथ ही बीडीओ पीएचसी प्रभारी ने संयुक्त रूप से वैक्सीनेशन में बेहतर कार्य करने वाले एएनएम और वेरीफायर को सम्मानित भी किया। पीएचसी प्रभारी डॉ वरूण कुमार ने कहा कि मेगा वैक्सीनेशन अभियान की सफलता को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को आशा कार्यकर्ता, सेविका कार्यकर्ता, जीविका कार्यकर्ता और गांव के प्रबुद्ध जनों के सहयोग से सर्वाधिक वैक्सीनेशन […]

नवगछिया प्रखंड से प्रमुख गायत्री देवी तो उप प्रमुख बनें गौतम कुमार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी दो वोट से विजयी हुई। इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नवगछिया प्रखंड के प्रमुख पद के लिए चुनाव के लिए दो प्रत्याशी सामने आए। गायत्री देवी व रेणू देवी। गायत्री को आठ मत प्राप्त हुए जबकि रेणू देवी को छह मत प्राप्त हुए। दो मत से गायत्री देवी विजयी हुई। गायत्री देवी के प्रस्तावक विपिन ठाकुर, समर्थक कुमारी अमला शर्मा थी। वहीं रेणू देवी के प्रस्तावक राजेंद्र साह व समर्थक धीरेंद्र सिंह थे। उप प्रमुख के पद पर गौतम सिंह विजयी हुए। उपप्रमुख के चुनाव दो प्रत्याशी आए। गौतम कुमार सिंह व सुभाष राय। गौतम सिंह को भी सात वोट व सुभाष राय को […]

नवगछिया के दसों पंचायत में अलग अलग ग्राम संगठन द्वारा शराबबंदी जागरुकता रैली सह संकल्प कार्यक्रम का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के तत्वावधान में सृष्टि,कदम और सक्षम सी एल एफ के सौजन्य से नवगछिया के दसों पंचायत में अलग अलग ग्राम संगठन द्वारा शराबबंदी जागरुकता रैली सह संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व सामुदायिक समन्वयक नीतीश कुमार, सुनील कुमार, मनिषा कुमारी, अनुपम कुमारी और सोनी कुमारी ने किया। कार्यक्रम का समन्वय क्षेत्रीय समन्वयक संतोष कुमार ने किया।मद्य निषेध जागरुकता रैली सह संकल्प कार्यक्रम में शराब,दहेज प्रथा,बाल विवाह,बाल मजदूर जैसे सामाजिक मुद्दों पर नारा,गीत, भाषण दिया गया। रैली के दौरान जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक घनश्याम दीनबंधु ने कहा कि बिहार में शराबबंदी का श्रेय मुख्यमंत्री के द्वारा जीविका दीदी को हर मंच से दिया जाता है। नवगछिया शहरी क्षेत्र छोड़ कर आज दस पंचायत में कुल 16579जीविका […]

नवगछिया में महादलित युवक की गला दबाकर बेरहमी से हत्या ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया थाना क्षेत्र के नगरह में महादलित युवक की गला दबाकर हत्या कर शव को पोठिया धार में फेक दिया। मृतक युवक नगरह निवासी स्वर्गीय दिनबंधू दास के पुत्र कृष्ण कुमार उर्फ किशन हैं। मंगलवार की शाम के पांच बजे से ही वह लापता था। पड़ोसी खेत बोने के लिए पोठिया बहियार गया था। वहां पर पानी में लाश देखा तो घर वालों को सूचना दिया। मौके पर नवगछिया थाना की पुलिस सूचना पाकर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नगवछिया पहुंचाया। मृतक के गले में रस्सी से दाबने का दाग हैं। गले में रस्सी का फंदा बनाकर गला घोंट कर हत्या की गई। चेहरे पर भी चोट के निशान हैं। मृतक का दांत टूटा […]

खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन के लिए गोपालपुर जिला परिषद कुमारी गुड़िया ने दिया उपहार में हाई जंप मैट ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के पचगछिया स्कूल के मैदान में स्थानीय युवकों द्वारा प्रत्येक दिन अहले सुबह विभिन्न प्रकार के खेलकूद का अभ्यास व व्यायाम किया जाता है । खिलाड़ियों के निवेदन पर खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु गोपालपुर जिला परिषद कुमारी गुड़िया ने खिलाड़ियों के लिए हाई जंप मैट म उपहार स्वरूप दिया है । वहीं मौके पर मैट का उद्घाटन करने पहुंचे जिला परिषद प्रतिनिधि अभिषेक कुमार रिक्कू, इंद्रजीत कुमार भिक्कू, नें कहा कि. ग्रामीण क्षेत्र के भी युवा मैदान में काफी मेहनत करते हैं चाहे वह सरकारी नौकरी के लिए हो या फिर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु । खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन होना और उनकी सहायता होना यह बेहद ज्यादा जरूरी है । उनोहनें मौके पर कहा कि खिलाड़ियों […]

शरण्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिया गोली मारने की धमकी ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

अपराधियों का अपराध भागलपुर में चरम सीमा पर चढ़ता चला जा रहा है, मानो अपराधी बेलगाम हो गया हो, ताजा मामला आदमपुर छोटी खंजरपुर रोड की घटना सामने आ रही है, सूत्रों की माने तो मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है, मीडिया से बात करते हुए शरणय राष्ट्रीय मानवाधिकार के जिला महासचिव हंसल सिंह ने कहा कि यह घटना राष्ट्रीय अध्यक्ष इशांता सिन्हा के साथ जो घटी है काफी निंदनीय है इसका मैं पुरजोर विरोध करता हूं, उन्होंने कहा कि मैं प्रशासन से मांग करता हूं की. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि यह मानवाधिकार का कार्य करने में उन्हें कोई कठिनाई ना आए ,बताते चलें कि बीते दिन दोपहर में बाइक […]

भागलपुर समाहरणालय के इर्द-गिर्द बनता जा रहा ठगा का अड्डा ,झांसा देकर उड़ा जाते हैं लोगों के पैसे ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

जहां ठगी करने वाले को सजा मिलती है, जहां एक परिंदा भी पर नहीं मार सकता हो जहां पूरे जिले के मुखिया जिला अधिकारी अपने कार्यालय में बैठते हैं, वहीं से फिर नौकरी का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है, यह कोई नई बात नहीं है ऐसी ठगी का मामला पहले भी कई दफे समाहरणालय के इर्द-गिर्द हो चुका है, समाहरणालय के इर्द-गिर्द ठगेरों का अड्डा बन चुका है, बताते चलें कि कुतुबगंज का रहने वाला अनिल मोदी जो इस ठगी का शिकार हुआ, उसे एक व्यक्ति मिला और वह व्यक्ति 16 सो रुपए लेकर चलता बना यह कह कर गया. कि भागलपुर वन विभाग में मंत्री जी का आगमन होने वाला है ,जल्दी में कार्य करना है […]