Month: December 2021

इस वर्ष भी महामहिम राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री समेत देश के कई गणमान्य लेगे भागलपुर के कतरनी चूरा का स्वाद |₹GS NEWS

UncategorizedDESK 040

मकर संक्रांति के अवसर पर भागलपुर के कतरनी चुरा का स्वाद इस वर्ष भी प्रधानमंत्री, महामहिम राष्ट्रपति समेत देश के कई गणमान्य चखेंगे। 10 जनवरी तक दिल्ली के बिहार भवन में सभी गणमान्य व 200 विशिष्ट लोगों के लिए एक 1 किलो का 200 पैकेट कतरनी चुरा भेजा जाएगा। मकर संक्रांति पर भागलपुर की कतरनी चूड़ा बिहार का पसंदीदा सौगात माना जाता है। साथ ही देश भर के कई लोग भागलपुरी कतरनी चूड़ा का स्वाद चखते हैं। लेकिन जिस तरह से भागलपूर का कतरनी चूड़ा प्रसिद्ध है। इसे जी आई टैग मिलने की भी आवश्यकता है। खाद्य सुरक्षा आयोग के बिहार प्रदेश अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने कहा कि भागलपुर के कतरनी चुरा को भी जीआई टैग जल्दी मिल जाएगा।मुख्यमंत्री जी […]

श्रद्धालुओं का बड़ा जत्था भागलपुर से वैष्णो देवी के लिए हुआ रवाना ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

जय माता दी सेवा समिति के द्वारा श्रद्धालुओं का एक जत्था विक्रमशिला एक्सप्रेस से वैष्णो देवी के लिए सोमवार को रवाना हुआ। समिति के द्वारा पिछले 40 वर्षों से वैष्णो देवी की यात्रा 27 दिसंबर को भागलपुर से निकलती है। इस बार भी एक सौ पच्चीश श्रद्धालुओं का जत्था यात्रा के लिए रवाना हुआ। पुरुष, महिलाएं और बच्चे इस यात्रा के लिए निकले हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि इस बार यात्रा के दौरान वैष्णो देवी से कोविड खत्म करने को लेकर गुहार लगाई जाएगी। वही भारत की तरक्की सहित अंग प्रदेश में खुशहाली रहे इसको लेकर प्रार्थना की जाएगी। स्टेशन पर जमा हुए श्रद्धालु नाचते गाते ट्रेन पर सवार होकर यात्रा के लिए निकले। DESK 04

भागलपुर के पार्षदों ने पूर्व में हुए प्राथमिकी को लेकर नगर आयुक्त से की कार्रवाई करने की मांग ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर नगर निगम विवादों का निगम हो चुका है। यहाँ किसी न किसी मुद्दे को लगातार विवाद जारी रहता है। आज पार्षदों ने मेयर पर जाँच और उनको पद से हटाये जाने के खिलाफ नगर आयुक्त को एक एफआईआर कॉपी और आवेदन दिया है। वार्ड पार्षद संजय सिन्हा ने बताया कि पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने 2017 में आदमपुर थाना में उम्र सिमा को लेकर प्राथमिकी दर्ज किया था , जाँच के दौरान केस सत्य पाया गया था। इसके बाद स्वतः मेयर को अपने पद से इस्तीफा दे देना चहिये था लेकिन उन्होंने नहीं दिया। इसके विरोध में हम चुनाव आयोग गए थे और वहाँ एफआईआर कॉपी जमा किया आयोग ने जिलाधिकारी को एफआईआर कॉपी भेजा और जिलाधिकारी ने […]

भागलपुर से राजस्थान जयपुर के लिए सीधे रेल की सुविधा को लेकर रेल मंत्री को लिखा पत्र ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

नगर कांग्रेस कमिटी के अधिकारी व कार्यकर्ताओं ने रेल मंत्री को पत्र लिखते हुए भागलपुर से सीधे ट्रेन जयपुर राजस्थान के लिए चलाने की मांग करते दिखे, मीडिया से बात करते हुए नगर कांग्रेस कमेटी भागलपुर के अध्यक्ष सौरभ पारीख ने कहा कि आज हमलोग रेल मंत्री को एक पत्र लिखे हैं जिसमें हमलोगों ने भागलपुर से जयपुर के लिए एक ट्रेन की मांग किया है ,बताते चलें कि उन्होंने यह भी कहा कि भागलपुर, मुंगेर , कहलगांव, पिरपैती से हजारों की संख्या में राजस्थान जयपुर खाटू श्याम मंदिर, रानी सती मंदिर ,सालासर बालाजी का. मंदिर दर्शन करने को जाते हैं ,यहां तक की अजमेर शरीफ भी जाने में यहां से लोगों को आसानी होगी अगर यह ट्रेन सीधे भागलपुर […]

ततारपुर थाना से पदस्थापित सनी दीप नारायण यादव एवं विद्यानंद को दी गई विदाई ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

ततारपुर थाना के प्रांगण में ततारपुर थाना में पदस्थापित सनी दीप नारायण यादव एवं विद्यानंद दोनों का स्थानांतरण बांका जिला बल में हो जाने के उपलक्ष में ततारपुर थाना के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी एवं थाना क्षेत्र के गणमान्य एवं सम्मानित व्यक्ति अभिजीत गुप्ता ,अमित कुमार, पंकज कुमार ,अमन की उपस्थिति में एवं अंजुमन कमेटी ततारपुर की उपस्थिति में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसका अध्यक्षता ततारपुर थाना अध्यक्ष कर रहे थे। मीडिया से बात करते हुए शनि देव नारायण यादव एवं विद्यानंद जी ने कहा कि चाहे मैं किसी भी जगह कार्य करने चले जाओ परंतु भागलपुर हुआ भागलपुर की जनता को मैं कभी नहीं भूल सकता यह जो प्यार जो स्नेह मिला वह मेरे लिए अमित छाप […]

बोले मायागंज अस्पताल अधीक्षक – वैश्विक महामारी कोरोना के तीसरे लहर से लड़ने को हमारी टीम पूर्णरूपेण तैयार ||GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

-वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लोग काफी डरे और सहमे हुए हैं, साथ ही साथ वैश्विक महामारी कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन ने तो फिर से लोगों के मन में पूर्णरूपेण डर व्याप्त कर दिया है ,इसी बाबत जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय भागलपुर में कोरोना वायरस के तीसरे लहर से लड़ने के लिए क्या तैयारी है उस पर मीडिया से बात करते हुए अस्पताल अधीक्षक असीम कुमार दास ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सारे इंतजाम कर लिए गए हैं ,सारे 100 रिजर्व बेड हैं हमारे पास, जिसमें 6 आईसीयू बेड है और 94 ऑक्सीजन बेड है ,साथ ही साथ ऑक्सीजन की भी पूरी सुविधा है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां ऑक्सीजन का तीनों […]

नारायणपुर में फिर से रिंकू देवी प्रमुख और उप प्रमुख बने अशोक यादव ||GS NEWS

नारायणपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के सभागार में नारायणपुर प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद हुए चुनाव में एक बार फिर से रिंकू देवी प्रमुख पद पर और उप प्रमुख पद पर अशोक यादव निर्वाचित घोषित किए गए हैं. रिंकू देवी को नो वोट मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी संजू देवी को चार वोट मिले. पांच वोट से रिंकू देव विजयी हो गई. रिंकू देवी के प्रस्तावक जवाहर शर्मा,समर्थक बमबम साह थे. संजू देवी के प्रस्तावक भागवत मंडल, समर्थक नीलम देवी बनी. उपप्रमुख अशोक यादव बने. उप प्रमुख के लिए तीन प्रत्याशी थे. अशोक यादव, रमती देवी, रंजू राज. अशोक यादव के प्रस्तावक जवाहर शर्मा, समर्थक जयप्रकाश सिंह, रमती देवी के प्रस्तावक नीलम देवी, समर्थक भागवत मंडल, राजू राज […]

कोसी नदी पर बन रहे रेल पुल का एडीआरएम ने लिया जायजा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 040

कोसी नदी पर बन रहे रेल पुल का एडीआरएम ने जायजा लिया। रेल पटरी के सेक्सन कार्य को लेकर रविवार को मेगा ब्लाक कटिहार व नवगछिया रेल पटरी पर लिया गया था। सोनपुर डिवीजन के एडीआरएम एमएन प्रसाद, सीनियर डीएन कोआर्डिनेशन एसके सिंह, डीएन दूतीय शैलेश कुमार कैंप कर कार्य का जायजा ले रहे थे। पुल के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पिछले एक पखवारे से रेल पटरी का कार्य चल रहा है। जिसको लेकर के सीआरएस भी मंगलवार को निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं। मालूम हो कि कटरिया और कुरसेला के बीच कोसी नदी पर बन रहे 915 मीटर लंबी रेलवे पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया हैं। उम्मीद हैं अगले माह से इस पुल पर परिचालन […]

रात दोस्तों ने बुलाकर ले गया घर से, सुबह बहियार में दोनों हाथ बांधा मिला शव ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के पकरा टोला व कासीमपुर कदवा के बीच बहियार में, रविवार की सुबह खेतों में काम करने गए कुछ किसानों को एक युवक की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. शव को देखने सैकड़ों लोगों की भीड़ घटना-स्थल पर जमा हो गए. लेकिन, किसी ने भी शव की पहचान नहीं की. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद मृतक की पहचान कदवा ओपी थाना क्षेत्र के गोला टोला कदवा निवासी चंद्रदेव राम उर्फ चानो के पुत्र नंदकिशोर राम उर्फ नन्हकू राम के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते हीं नन्हकू के घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना की सूचना मिलने के बाद कदवा […]