


भागलपुर/निवास मोदी
भागलपुर ,राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देश अनुसार देश के समस्त न्यायालयों, राजस्व न्यायालयों, ट्रिब्यूनल कमर्शियल कोर्ट, वक्फ बोर्ड में 13 अगस्त 2022 को वर्ष का तीसरा नेशनल लोक अदालत होगा। राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी शुरू हो गई है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करने को लेकर बैंक, बिजली विभाग ,श्रम विभाग, महिला हेल्पलाइन और बीएसएनएल के अधिकारियों के साथ बैठक की जा चुकी है साथ ही प्रशासनिक गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की सारी तैयारियां की जा चुकी है ।

वही इसको लेकर नालसा और बालसा के नेतृत्व में इस साल के तीसरे लोक अदालत में भागलपुर में कुल 25 बेंचों का गठन किया गया है जिसमें भागलपुर जिला मुख्यालय में 18,नवगछिया में छह और कहलगांव में एक बेंच का गठन कर केसो का निष्पादन किया जाना है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक, बिजली ,टेलीफोन, पानी, जमीन, अपराधिक मामले, सड़क दुर्घटना के अलावे कई मामलों का निष्पादन होगा।

बताते चलें कि राष्ट्रीय लोक अदालत में केस के निष्पादन का कोई शुल्क नहीं लगता, यह निशुल्क किया जाता है ।13 अगस्त को इसका विधिवत उद्घाटन विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल मिश्र करेंगे वही प्रभारी सचिव, न्यायालय कर्मी, जिलाधिकारी, एसएसपी के अलावे अधिवक्ताओं और शहर के गणमान्य चिकित्सकों की उपस्थित रहने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
