Month: January 2022

भागलपुर विधायक अजित शर्मा ने अपने आवास पर किया झंडोत्तोलन, केंद्र सरकार पर जमकर बरसे ||GS NEWS

बिहारभारतDESK 040

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कॉंग्रेस विधानमंडल दल के नेता सह भागलपुर विधायक अजित शर्मा ने अपने आवास पर झंडोत्तोलन क़िया। झंडोत्तोलन के बाद विधायक अजित शर्मा केंद्र सरकार पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं को तोड़ने का काम कर रही है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि संविधान बनाने वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के साथ-साथ 398 व्यक्ति भी थे जिसमें 15 महिलाओं की भी भागीदारी थी परंतु लोग इसे नजरअंदाज कर रहे हैं महिलाओं को भी उसका हक मिलना चाहिए उन्हें भी स्वतंत्रता दिवस गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को याद करना चाहिए, लेकिन उनका कहीं नाम नहीं लिया जाता और न उन्हें सम्मान मिलता है। भारतीय जनता […]

नवगछिया प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी ने फहराया झंडा, दी तिरंगे को सलामी ||GS NEWS

गणतंत्र दिवसनवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के नवगछिया प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी । मौके पर प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी ने कहा कि नवगछिया प्रखंड का विकास पूर्व में भी हुआ है और बचे हुए कार्य को इस पंचवर्षीय में पूरा किया जाएगा और कई तरह की योजनाओं को धरातल पर लाया जाएगा । वहीं मौके पर नवगछिया प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावे कई पदाधिकारी, प्रखंड कर्मी के अलावे जनप्रतिनिधि मौजूद थे वही 73 वें गणतंत्र दिवस पर गोपालपुर प्रखंड के डुमरिया चपरघट पंचायत के मुखिया मनकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह ने डुमरिया गांव में स्थित पंचायत भवन में झंडोत्तोलन किया एवं तिरंगे को सलामी दी वही मौके पर कई अन्य उपस्थित थे . Barun […]

गेहूं और मक्के की खेती में होने लगा घाटा तो शिमला मिर्च की खेती करने लगे किसान || GS NEWS

खेत खलिहाननवगछियाDESK 04 B0

गोपालपुर के किसान खेती का बदल रहें हैं ट्रेड, मेहनत के बदौलत इलाके को दिला रहें हैं नई पहचान भागलपूर नवगछिया का इलाका ना सिर्फ पूरे प्रदेश में बल्कि संपूर्ण देश में केलांचल के नाम से जाना जाता है। यह इलाका गेहूं और मक्के की खेती के लिए भी प्रसिद्ध है और बड़े पैमाने पर यहाँ गेहूँ और मक्के की भी होती है। किन्तु, अब यहाँ के किसान अपनी मेहनत के बूते अपने इलाके को नई पहचान दिलाने में भी अग्रसर दिख रहे हैं। गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत लतरा गांव एक उदाहरण है। बल्कि, इस अनुमंडल के कई किसान पहले भी पूरे प्रदेश में अपने मेहनत को लोहा मनवा चुके हैं। लतरा निवासी शिक्षक सह किसान रंजीत यादव ने एक […]

सडक दुघर्टना में घायल युवक का ईलाज के दौरान हुई मौत||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत। मृतक कदवा ओपी क्षेत्र के खैरपुर कदवा निवासी कल्लर प्रसाद जायसवाल के पुत्र तपेश कुमार हैं। बताया गया कि इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में रोड सड़क दुर्घटना में तपेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उसे इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल लाया गया था। वहां से इलाज के लिए पटना पीएमसीएच अस्पताल रेफर किया गया। पीएमसीएच अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस्माइलपुर थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। DESK 04 B

नवगछिया : शॉर्ट सर्किट के वजह से दो घरों में लगी आग ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 04 B0

शॉर्ट सर्किट की वजह से सोहरा गाँव के दो घरों में लगी आग ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया लेकिन लाखो का समान जल कर राख हो गया पीड़ित ने सीओ को दिया लिखित आवेदन पीड़ित परिवार ने बताया कि मंगलवार को घर में लगी बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई जिसमें श्रवन ठाकुर और मनोज ठाकुर का घर और घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया ग्रामीणों ने बताया कि लाखों की क्षति घर जलने की वजह से हो गई है वही पीड़ित परिवार ने रंगरा सीओ को लिखित आवेदन देकर आर्थिक मदद की गुहार लगाई वही रंगरा सीओ आशीष कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को […]