Month: January 2022

अपने पति को पाने और ससुराल में रहने की चाहत में भागलपुर सबौर की युवती ने अपने ससुराल में किया जमकर हंगामा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:- निभाष मोदी ,भागलपुर। भागलपुर,अपने पति को पाने और ससुराल में साथ रहने की चाहत में भागलपुर के सबौर निवासी महिला अनुप्रिया ने जीरोमाइल थाना क्षेत्र के झुरखुरिया स्थित अपने ससुराल में जमकर हंगामा किया। घण्टों चले हाईवोल्टेज ड्रामे में जीरोमाइल थाना पुलिस को पहुँचकर मामला शांत करवाना पड़ा।दरअसल पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 2010 में झुरखुरिया के राजेन्द्र सिंह के बेटे बिपिन से हुई थी। उसके बाद जब हम ससुराल रहने आये तो यहाँ सब बोलने लगे तुमको नहीं जानते घर आने नहीं देंगे। इसके बाद केस किये थे। कोर्ट में केस चल रहा है लेकिन इस बीच लड़के ने दूसरी शादी कर ली। पीड़िता ने बताया कि वो अभी अपने मायके में रह रही है लेकिन वो […]

कदवा में, यूरिया नहीं मिलने से किसान हो रहे परेशान ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: कदवा में इन दिनों किसानों को यूरिया की भारी किल्लत हो रही है. अपने फसलों में यूरिया डालने के लिए किसान काफी परेशान दिख रहे हैं. लोग दिन रात खाद-बीज दुकानों की चक्कर काट रहे लेकिन, कहीं भी यूरिया नहीं मिल पा रही है. वहीं कुछ दुकानदारों द्वारा अधिक कीमत लेकर, चोरी-छुपे ₹500 बोरी बेचे जाने की भी बात बताई जा रही है. यूरिया के लिए सुमन कुमार सिंह की खाद दुकान पहुंचे किसान फुलेश्वर राय, लालबहादुर भारती, अरुण मंडल ने बताया कि- करीब एक सप्ताह से हमलोग फसलों की सिंचाई कर यूरिया की मांग कर रहे हैं. दुकानदार हर रोज सुबह-शाम तक मिल जाने की बात कहते हैं लेकिन यूरिया मिल नहीं रही है. 15-20 हजार रुपए प्रति […]

हाई स्कूल तुलसीपुर में नवगछिया के Eye Care Center के द्वारा लगाया गया नेत्र जाँच शिविर ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड के हाई स्कूल तुलसीपुर में आई केयर सेंटर नवगछिया द्वारा रविवार नेत्र जाँच शिविर लगाया । शिविर में आई केयर सेंटर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ० बी० एल चौधरी , डॉ० बादल चौधरी के साथ पूरी टीम मौजूद थी । मौके पर टीम द्वारा विभिन्न प्रकार के मशीन से ग्रामीण मरीजों की जांच की गयी शिविर में 110 से अधिक लोगों की जांच की गई । शिविर स्थल पर सभी कोरोना गाइड लाइन को मानते हुए सभी मास्क पहने एवं उचित दूरी पर थे । शिविर के समापन के बाद डॉक्टर बादल चौधरी ने कहा कि शिविर में 110 से ज्यादा मरीजों की आंखों की जांच की गई एवं 32 मरीज को ऑपरेशन के लिए चयनित […]

अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर द्वारा सुभाष चंद बोस की मनाई गई जयंती ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 04 B0

सुभाषचंद्र बोस की जयंति मनाई गईसंसू, नारायणपुर: रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर इकाई के द्वारा सोशल मीडिया प्रमुख कुंदन पोद्दार के नेतृत्व में जयप्रकाश महाविद्यालय परिसर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई। उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर नगर अध्यक्ष प्रो अजीत कुमाए ने कहा कि नेताजी ने आजाद हिंद फौज की स्थापना कर भारत की आजादी की नींव रखी थी। जिला संयोजक पंकज यादव ने कहा कि नेताजी ने भारत के युवाओं से आह्वान किया कि तुम मुझे खून दो हम तुम्हारे आजादी देंगे।मौके पर नगरमंत्री मधुर मिलन नायक, अश्वनी कुमार,नगर सह मंत्री रोहित कुमार,नगर एसएफएस प्रमुख कृष्ण कुमार, दर्शन कुमार,रंजीत कुमार उपस्थित थे। DESK 04 B

संपूर्ण वैश्य समाज की हुई बैठक || GS NEWS

UncategorizedगोपालपुरनवगछियाDESK 04 B0

संपूर्ण वैश्य समाज की हुई बैठक गोपालपुर प्रखंड के सुकठीया बाजार में हुई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया सुबोध साह ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश संरक्षक श्री सुरेश भगत थे। श्री भगत ने अपने संबोधन में कहा कि संपूर्ण वैश्य समाज के संगठन को हर बूथ तक पहुंचाना है। इसके लिए संपूर्ण वैश्य समाज के सभी कार्यकर्ता अपने जी जान से लग जाए। जब तक संगठन बूथ तक नहीं पहुंचेगी तब तक हम अपने किसी भी लड़ाई में सफलता हासिल नहीं कर पाएंगे। संगठन मेरा मजबूत होगा तभी कोई दल या पार्टी हम वैश्य को सम्मान देगा। आज तक वैश्य समाज को सभी ने सिर्फ ठगने का काम किया है। बैठक में जिला संरक्षक नरेश साह, कौशल जयसवाल, पिंटू […]