Month: January 2022

निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में MLC का चुनाव लड़ेंगे गुलशन मंडल, प्रेस वार्ता कर फूंका बिगुल || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

जदयू के जिलाउपाध्यक्ष गुलशन मंडल एमएलसी के चुनाव निर्दलिया लड़ेंगे। इस संबंध में नवगछिया के राज पैलेस में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस बार निर्दलिय प्रत्याशी के रूप में विधान परिषद का चुनाव लड़ेंगे। पंचायत चुनाव में विजयी जिला परिषद ने चुनाव में सहयोग करने का आवश्चास दिया हैं। मैं वर्ष 2000 से राजनीति में सक्रिय हूं। समता पार्टी ज्वाईन कर राजनीति में उतरा हूं। दो बार इस्माइलपुर से जदयू प्रखंड अध्यक्ष के रूप में कार्य किया हूं। अभी वर्तमान में जदयू जिलाउपाध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहा हूं। तीन हजार जनप्रतिनिधियों मोबाइल से मैसेज कर चुनाव लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया हैं। अभी भी पंचायत प्रतिनिधियों को काफी कम मानदेय मिलता हैं। […]

बोले जेम्स फाइटर : नवगछिया नगर परिषद को बनाना है कोरोना मुक्त शहर||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

प्रोफेसर कॉलोनी में नवगछिया नगर परिषद स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर जेम्स फाइटर के नेतृत्व में कोरोना जागरूकता अभियान के तहत मास्क जांच अभियान चलाया गया. इस क्रम में मास्क नहीं पहने लोगों को मास्क दिया गया और लोगों से हमेशा मास्क पहनने की अपील की गयी. मौके पर जेम्स फाइटर ने कहा ओमिक्रोन वेरिएंट को मास्क पहनने वालों पर बहुत कम असर करता है. इस मौके पर लोगों से कोविड 19 का वैक्सीन ले लेने की अपील की गयी. इस अवसर पर समाजसेवी गौतम यादव, मो मोनाजिर, टुनटुन कुमार, डाॅ रजनीकांत देव समेत अन्य भी मौजूद थे. DESK 04 B

लेट लतीफ़ चल रही छुकछुक, यात्रियों को हुई भारी परेशानी||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

कटिहार बरौनी रेलवे स्टेशन के बीच कई मेल एक्सप्रेस सवारी गाड़ी रविवार को विलंब से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया गया कि 12488 सीमांचल एक्सप्रेस सात घंटा विलंब से चल रही थी। वहीं 15622 भगत की कोठी एक्सप्रेस 11 घंटा विलंब से चल रही थी। 15654 कामाख्या एक्सप्रेस जो चार घंटा विलंब से चल रही थी। 15484 महानंदा एक्सप्रेस पांच घंटा विलंब से 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस दो घंटा विलंब से 1316 3हाटे बजारे एक्सप्रेस पांच घंटा विलंब से चल रही थी। वही टाटा लिंक एक्सप्रेस जो सप्ताहिक ट्रेन है वह तीन घंटा विलंब से चल रही थी। 03316 सवारी गाड़ी दो घंटा विलंब से चल रही थी । DESK 04 B

रोटरी विक्रमशीला एवं रोटरी विक्रमशीला पिंक क्लब द्वारा 70 जरूरतमंदों को दिया गया कंबल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरसमाज सेवाBarun Kumar Babul0

कड़ाके की ठंड को देखते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनाँक 23 जनवरी 2022 को रोटरी विक्रमशीला एवं रोटरी विक्रमशीला पिंक क्लब की तरफ से बिशनपुर जीछो स्थित गाँव में 70 लोगों को कंबल वितरण किया गया. सभी जरूरतमंद एवं दिव्यांगजन इस ठंड में कंबल पाकर काफी प्रसन्न थे. मौके पर रोटरी विक्रमशीला क्लब के चार्टर अध्यक्ष प्रवीन सिंह कुशवाहा, अध्यक्ष अमित आनंद, संजय राणा, रोटरी विक्रमशीला क्लब की अध्यक्ष गायत्री सिंह, पूर्व अध्यक्ष किरण गोस्वामी, चार्टर अध्यक्ष चंदना चौधरी, कमला साहू, सुधा पांडे, मृदुला घोष, अंजना प्रकाश, रेखा डीडवाणिया आदि मौजूद थे. बबीता साह, रेणु सिंह, रीना कुमारी का भी सहयोग रहा. Barun Kumar Babul

जीवन जागृति सोसाइटी भागलपुर के तत्वावधान में गर्ल्स चाइल्ड डे के पूर्व संध्या पर “बेटी मेरी मान, बेटी मेरा अभिमान” कार्यक्रम का हुआ आयोजन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट :-निभाष मोदी ,भागलपुर। शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो ,राजनीति हो,खेल हो, फिल्म जगत हो या फिर कोई और क्षेत्र हो लड़कियां अपना लोहा मनवाना हर क्षेत्र में शुरू कर दी हैं। हमारा भारत देश आज भी पुरानी सोचो से निकलने में पूरी तरह समर्थ नहीं हो पा रहा लेकिन हम यह नहीं कह सकते कि हम असफल हो रहे हैं, दरअसल आज भी हमारा समाज बेटे की तुलना में बेटियों को कम आता है, गर्भ में ही बेटी की हत्या कर देना परंपरा सदियों से हमारे समाज की ऊंची सोच को दर्शाती आ रही है लेकिन अब परिवर्तन साफ देखने को मिल रहा है हर दिशा में बेटियां परचम लहरा रही है,इसी कड़ी में गर्ल्स चाइल्ड डे के पूर्व संध्या […]

आर्दशनगर गांव के युवकों ने सीआरपीएफ के जवान से 20 लाख रुपये कि रंगदारी मांगते हुए जान से मारने की दी धमकी ||GS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के आर्दशनगर गांव मे एक सीआरपीएफ जवान कुन्दन पाण्डेय से गांव के ही दो युवक ने फिरोती मांगते हुए जानमारने की धमकी दी है।वहीं इस मामले मे सीआरपीएफ जवान कुन्दन पाण्डेय ने बताया कि गांव के ही दो युवक सुमन कुमार एंव बंटी कुमार द्वारा 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगते हुए नहीं देने पर जानमारने की बार बार धमकी दी जा रही हैं। दोनों का अपराधिक इतिहास भी रहा है,दोनों युवक हत्याकांड सहित चोरी एंव डकैती कांड मे कई बार जेल भी जा चुके हैं।गांव मे खुलेआम हथियार लेकर घुमते रहते हैं। गांव मे पुरा दहसत का महोल बना हुआ हैं। सीआरपीएफ के जवान ने बताया कि सुबह हमारे घर पर आकर […]

यूपी के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी मिलकर भारी तादाद में सीट जीतकर सरकार बनाएंगे- उद्योग मंत्री बिहार सरकार सैयद शाहनवाज हुसैन||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:- निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के रेशम भवन में बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड की इकाई बिहार स्पन सिल्क मिल के कर्मचारियों के लंबित वेतन भुगतान कार्यक्रम में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन पहुंचे और वहां प्रेस वार्ता की ,प्रेस वार्ता में मीडिया से बात करते हुए आगामी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि 10 फरवरी को यूपी में पहले चरण का मतदान होना है ,राजनीतिक उठापटक के बीच चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है, नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी जारी है परंतु भारतीय जनता पार्टी मजबूत स्थिति में है । उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पार्टी के लोगों को पार्टी बदलने की जरूरत नहीं होगी […]

पिता के जमीन में हिस्सा नहीं मिलने के कारण एक बेटी अपने पूरे परिवार को लेकर एसएसपी कार्यालय गुहार लगाने पहुंची ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:- निभाष मोदी ,भागलपुर। भागलपुर,पिता के जमीन में हिस्सा नहीं मिलने के कारण एक बेटी अपने पूरे परिवार को लेकर बरसों से थाने के साथ-साथ वरीय अधिकारियों के चक्कर लगा रही है, इसी दौरान शनिवार को पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाने को लेकर हबीबपुर थाना पहुंची जहां हबीबपुर थाना प्रभारी द्वारा मारपीट कर थाने से भगाने का आरोप लगाते हुए भागलपुर के एसएसपी कार्यालय पहुंची, कलावती देवी अपने पति उपेंद्र शर्मा को बेटा बहू के साथ फौजी बेटा ने एसएसपी बाबूराम पर यह आरोप लगाया कि हमलोग जब एसएसपी से मिलकर मामले को सुलझाने की बात कहीं तो उल्टे मुझे ही कोर्ट मार्शल कराने की बात करते हुए पूरे परिवार को कार्यालय से बाहर जाने को कहा। भागलपुर अकबरनगर […]

सिविल कोर्ट स्थित टेन कोर्ट बिल्डिंग के दूसरे मंजिल का शिलान्यास ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

सिविल कोर्ट परिषर स्थित टेन कोर्ट बिल्डिंग भवन में दूसरी मंजिल के निर्माण कार्य का शिलान्यास जिला न्यायाधीश श्री शिव गोपाल मिश्र ने किया।कार्यक्रम के प्रारंभ में पंडित चंद्रकांत झा के द्वारा मंत्रोचार एवं पूजन कार्य किया गया , तत्पश्चात भवन निर्माण विभाग ,बिहार सरकार के कार्यपालक अभियंता विनय कुमार सिंह एवं सहायक अभिनेता अजीत सिंह ने जिला जज श्री शिव गोपाल मिश्र को बुके प्रदान किया । इस अवसर पर अपर जिला न्यायाधीश दिनेश शर्मा ,शरद चंद्र श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव ,सीजेएम सुशांत रंजन, ए सी जी एम शैलेंद्र सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी सुशांक शेखर ,कार्यालय अधीक्षक एवं न्यायालय कर्मी श्री अजीत पांडे, रमन कर्ण ,रामविलास मंडल ,अजय सिंह, रंजीत कुमार, मनोज सिंह, विजय चौधरी, राजकुमार ,अनिल इत्यादि उपस्थित थे ।कनीय […]

लाजपत पार्क में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया उन्हें याद||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट :-निभाष मोदी ,भागलपुर। भागलपुर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 125 वी जयंती पर लाजपत पार्क में उनके प्रतिमा पर उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने माल्यार्पण कर व पुष्प चढ़ाकर उन्हें याद किया, इस कार्यक्रम में सुभाष चंद्र बोस के सैकड़ो चाहने वाले उपस्थित थे, वहीं मौके पर मीडिया से बात करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक ऐसे नेता थे जो देश को एक सूत्र में बांध के रखने का काम किया था, अगर नेताजी की चलती तो देश कभी टुकड़ों में नहीं बढ़ता ,इस देश का बंटवारा नहीं होता, नेताजी के साथ धोखा ना हुआ होता तो शायद हमलोग आजादी और पहले हासिल कर लिए होते, हमें सुभाष चंद्र बोस पर […]