Month: January 2022

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सबौर और नवगछिया प्रखंड में अंचल पहुंच कर किया निरीक्षण, मिली कई गड़बड़ी ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

दो ब्लॉक और दो अंचल में कैसबुक अपडेट नहीं डीएम ने लगाई फटकार सबौर और नवगछिया में प्रखंड और अंचल दफ्तर पहुंचकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने निरीक्षण किया, इस निरीक्षण में कई गड़बड़ियां पाई गई ,डीएम सुब्रत कुमार सेन को नवगछिया और सबौर अंचल व प्रखंडों में अफसर कर्मियों की बड़ी लापरवाही मिली, वे निरीक्षण को पहुंचे थे ,वही कैश बुक अपडेट नहीं था, सबौर अंचल का कैसबुक नाजिर के घर था, डीएम ने सीओ अजीत झा से फेसबुक के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा नाजिर कुमार सुदर्शन के घर है, अपडेट भी नहीं है, तुरंत नाजिर को सस्पेंड किया गया, सीओ को सप्ताह भर में उस पर आरोप पत्र गठित करने को कहा, डीएम ने. सबौर प्रखंड […]

बायपास पर भयावह सड़क दुर्घटना में मासूम बच्चे की मौत,आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम ||GS NEWS

भागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

भागलपूर।भागलपुर में सड़क दुर्घटनायें मानो आम बात हो गयी है, खास कर जीरोमाइल बायपास का क्षेत्र एक्सीडेंट का हॉटस्पॉट बन गया है। ताजा मामला आज का है जहाँ सड़क किनारे खेल रहे 5 वर्षीय मासूम नवनीत को ट्रक ने कुचल दिया।जिससे घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गयी। वहीं घटना के बाद मृत बच्चे के परिजन व आसपास के लोग काफी आक्रोशित हैं। लोगो ने बायपास पर टायर जलाकर व ट्रैक्टर से घेरकर सड़क जाम कर दिया है साथ ही टायर जलाकर जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है। आक्रोशित लोगों की मांग है कि घटनास्थल पर ओवरब्रिज बने या इसे अंडरग्राउंड किया जाए। यहाँ लगातर सड़क दुर्घटना होती है लेकिन प्रशासन […]

25 साल बाद बिहार स्पन सिल्क मिल के कर्मियों को मिला 8 साल का वेतन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

बुनकर कर्मियों को 15 करोड़ 60 लाख रूपये बकाया वेतन भुगतान के साथ भागलपुर को दिए कई सौगात सैयद शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर।बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड के द्वारा बिहार राज्य स्पन सिल्क मिल के कर्मचारियों के बकाए वेतन का भुगतान भागलपुर के रेशम भवन में उद्योग मंत्री बिहार सरकार सैयद शाहनवाज हुसैन ने 1997 -98 से 2004-05 के बकाया वेतन का भुगतान कर्मियों को किया गया, 25 साल बाद बिहार स्पन सिल्क मिल के कर्मियों को आज 8 साल का वेतन मिला , बुनकर कर्मियों को 15करोड़60लाख बकाया वेतन का भुगतान सैयद शाहनवाज हुसैन के द्वारा किया गया, बिहार राज्य स्पन सिल्क मिल के कर्मचारियों को करीब 25 साल बाद 1997 से. वेतन नहीं मिला था, इसकी वे […]

बगीचे से भारी मात्रा में अर्ध निर्मित देशी शराब बरामद कर पुलिस ने किया नष्ट ||GS NEWS

अपराधभागलपुरBarun Kumar Babul0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर में मधुसूदनपुर ओपी क्षेत्र के गनौरा बादरपुर में पासिटोला के पीछे एक बगीचे में जिला एंटी लिकर सेल की टीम ने प्रभारी प्रमोद साह के नेतृत्व में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में बरामद अर्धनिर्मित देशी शराब को नष्ट कर दिया है| वहीं इस संबंध में जिला एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी प्रमोद कुमार साह ने बताया कि उन्हें उक्त बगीचे में देशी शराब के बनाने कि गोपनीय सूचना मिली थी| जिसके आलोक में एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम छापेमारी के दौरान करीब आधा दर्जन प्लास्टिक के डब्बे में रखा अर्धनिर्मित शराब बरामद किया है| प्रमोद साह ने कहा कि तस्करों ने बरामद इस अर्ध निर्मित शराब को झाड़ी में मिट्टी के अंदर […]

राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन टीम में नवगछिया के राहुल,अंकित व अमित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहार टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित पुरूष व महिला खिलाड़ियों की सूची हाजीपुर में 17 से 19 दिसंबर,2021 तक सम्पन्न हुए 28वीं बिहार राज्य सीनियर बाल बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर जारी कर दी गयी है। चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सात से 15 फरवरी,2022 तक कुशवाहा आश्रम,हाजीपुर (वैशाली) में होगा।यह जानकारी देते हुए राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया पुलिस जिला संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहार राज्य सीनियर पुरूष बाल बैडमिंटन टीम में नवगछिया/बिहपुर के राहुल,अंकित व अमित का चयन हुआ है। ज्ञातव्य हो कि मैंगलोर (कर्नाटक) में 24 से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाली 67वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (पुरूष व महिला) में अंतिम रूप से चयनित 10 […]

नारायणपुर सिंहपुर पश्चिम पंचायत के पूर्व मुखिया की पत्नी का निधन ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत के गनौल निवासी पुर्व मुखिया जर्मनी मिश्र की पत्नी एवं वर्तमान मुखिया बेबी मिश्रा की सासु माता गायत्री देवी(75)का निधन शुक्रवार की रात्री उनके आवास पर हो गई। अपने पीछे चार पुत्र पवन मिश्रा,प्रितम मिश्रा,अखिलेश मिश्रा,मिथिलेश मिश्रा,पुत्री प्रतिमा मिश्रा समेत तीन पुत्री से भरापुरा परिवार छोड़ चल बसी उनका अंतिम संस्कार उत्तरवाहिणी गंगा घाट अगुवाणी में दाह संस्कार किया गया। उनके निधन पर विधायक ई कुमार शैलेन्द्र, पुर्व सांसद बुलौ मंडल आदि ने शोक व्यक्त किया है। DESK 04 B