Month: January 2022

कैसा हो हमारा बजट पर सीए, व्यापारी और आम लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,कोरोना कि तीसरी लहर के बीच संसद में बजट सत्र की आज से शुरुआत हो गई है| वहीं परम्परा के मुताबिक, बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ हुआ| इस दौरान राष्ट्रपति ने दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को सेंट्रल हॉल में सम्बोधित किया| इस दौरान राष्ट्रपति ने अभिभाषण में आम तौर पर सरकार की उपलब्धियों और भावी योजनाओं का विस्तृत ब्योरा पेश किया| वहीं राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण-2021-22 पेश किया गया| इसके साथ ही अब इकोनोमिक सर्वे में देश के आर्थिक हालाता का वृहद विवरण , आर्थिक-सामाजिक नीतियों और कार्यक्रमों की भविष्य की दिशा के संकेत भी मिलने लगे हैं| भागलपुर में बजट से लोगों की काफी […]

लॉकडाउन में मुरझाए फूल, कारोबार भी हुए चौपट ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

फूलों की खेती और व्यवसाय से जुड़े लोगों की टूट चुकी है कमर,मंडी में व्यवसायियों के पास फूल रखे रखे सड़ रहे हैं रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, कोरोना के जंग में लॉक डाउन का एक साइड इफेक्ट भागलपुर में फूल की खेती और उसके व्यवसाय से जुड़े लोगों पर साफ दिख रहा है, लॉकडाउन के चलते फूल खेतों से मंडियों तक नहीं पहुंच रहे तो वही मंडी के व्यवसायियों के पास रखे रखे फूल सड़ रहे हैं क्योंकि लॉकडाउन में इस बार सरस्वती पूजा पर पाबंदी लगने के चलते व मंदिर बंद होने और शादियां सीमित तरीके से होने के चलते फूल की मांग ही नहीं है,शादी-विवाह का सीजन है बावजूद इसके फूलों की बिक्री नहीं हो रही है, दुकानों पर […]

मालदा रेल डिवीजन अंतर्गत रतनपुर और जमालपुर के बीच नई सुरंग करीब 45 करोड़ की लागत से बनकर तैयार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

कमिश्नर ऑफ़ रेलवे सेफ्टी ने नई रेलवे सुरंग से 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाने की दी अनुमति रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी ने रतनपुर और जमालपुर के बीच बनी नई रेलवे सुरंग से 90 की स्पीड से ट्रेन चलाने की अनुमति दी है। जबकि ट्रायल 125 की स्पीड से हुई है। मालदह रेल डिवीजन के डीआरएम यतीन्द्र कुमार ने बताया है कि एक सप्ताह के अंदर इलाके के लोगों के लिये अच्छी खबर होगी। बात दें कि भागलपुर रेलखंड पर पटना की तरफ से आने जाने वाली रेलवे ट्रैक पर जमालपुर के पास दो रेल सुरंग बनकर तैयार हो गया है। मालदा रेल डिवीजन में ये सुरंग करीब 45 करोड़ की लागत से बनी […]

पुलिस के द्वारा ई रिक्शा चालक की बर्बरता पूर्वक पिटाई करने से ई रिक्शा चालक ने प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

ई-रिक्शा व ऑटो चालक की मांगे नहीं पूरी हुई तो करेंगे हड़ताल रिपोर्ट :-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के तिलकामांझी चौक पर पुलिस द्वारा रविवार को ई रिक्शा चालक को बर्बरता पूर्वक पीटे जाने के विरोध में सोमवार को ई रिक्शा चालक द्वारा संघ के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज के सामने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया, प्रदर्शन के दौरान ई-रिक्शा संघ के अध्यक्ष ने कहा कि हमारे ई रिक्शा ड्राइवर मोहम्मद इकबाल को तिलकामांझी चौक पर बेवजह पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक पिटाई की गई जिसके विरोध में बुधवार को ई रिश्ता चालक का हड़ताल रहेगा, मीडिया से बात करते हुए ई रिक्शा चालक के अध्यक्ष ने कहा कि ई रिक्शा के साथ-साथ हम लोगों के समर्थन में टेंपो […]

Noimg

संस्कार भारती द्वारा टाॅक शो का आयोजन, बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर ने दी अपनी प्रस्तुति ||GS NEWS

उपलब्धिबिहारBarun Kumar Babul0

-बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर ने संस्कार भारती के टाॅक शो में साझा की अपनी संगीतमय यात्रा चन्द्रगुप्त प्रबंध संस्थान, पटना एवं संस्कार भारती, बिहार प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को टाॅक एण्ड ट्यून शो का आयोजन हुआ। यह आयोजन चन्द्रगुप्त प्रबंध संस्थान, पटना के सभागार में आयोजित किया गया। कोरोना प्रोटोकॉल के कारण इसका आभासी पटल द्वारा फेसबुक संस्कार भारती,बिहार के पेज पर लाईव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में बिग बॉस सीजन 12 के फाइनललिस्ट रहे बॉलीवुड के पार्श्व गायक दीपक ठाकुर ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। शुरुआत में उन्होनें मिथिला के भगवती गीत ‘जय- जय भैरवी’ गायक दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने अपनी पूरी संगीत की यात्रा के बारे में भी बताया कि किस प्रकार से […]

Noimg

कदवा के नन्हकू राम हत्याकांड के आरोपितों ने किया आत्मसमर्पण||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के गोला टोला कदवा निवासी चन्द्रदेव राम उर्फ चानो राम के बेटे नंदकिशोर राम उर्फ नन्हकू हत्याकांड के तीन हत्यारोपितों में से एक अभियुक्त पचगछिया टोला निवासी नंदलाल सिंह के बेटे अजित कुमार सिंह ने शनिवार को व्यवहार न्यायालय नवगछिया में अपना आत्मसमर्पण कर लिया है. उक्त बातों की जानकारी देते हुए कदवा ओपी थानाध्यक्ष चंदन कुमार दूबे ने बताया कि- बीते 26 दिसंबर को अपराधियों ने बेरहमी से नन्हकू राम की हत्या, धारदार हथियार से पीट-पीटकर कर, शव को पकरा टोला व कासीमपुर कदवा के बहियार में फेंक दिया था. जहां दोनों हाथ पीठ पीछे बांधे जलकुंभी से ढके नन्हकू की लाश मिली थी. घटना के बाद मृतक के भाई मुकेश राम ने कदवा […]

धान नहीं बिकने के कारण किसानों ने किया टायर जलाकर व धान जलाकर विभाग के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन || GS NEWS

खेत खलिहानबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसानों को लेकर कई तरह की बातें करते हैं वही जमीनी हकीकत कुछ अलग ही बयां कर रहा है भागलपुर जिला के शाहपुर प्रखंड अंतर्गत मानिकपुर शहजाद पुर के द्वारा किसानों को धान की खरीददारी मे बड़ी अनियमितता बरती जा रही है,आज शहजादपुर मानिकपुर शाहकुंड मे सड़क पर किसानों का प्रदर्शन इस कदर फूटा कि लोग रोड पर टायर व धान जलाकर विरोध प्रदर्शन करते दिखे, जिसके चलते कई घंटों सड़क भी जाम रहा, जहां केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात करते दिखते हैं वहीं सरकार के सिस्टम से आहत हो कर शहजादपुर ग्राम के सभी किसान का धान बारिश में खराब होने से आक्रोश में […]

विश्वविद्यालय की लाचार व्यवस्था को लेकर आइसा ने प्रभारी कुलपति और प्रति कुलपति का फूंका पुतला|| GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में पेट की रिजल्ट की धांधली से संबंधित छात्र संगठन आइसा विश्वविद्यालय संयोजक प्रवीण कुशवाहा के नेतृत्व में छात्रों को मिली आश्वासन के अनुसार आज परीक्षा नियंत्रक से वार्ता किया गया। वार्ता में आश्वासन और टाइम पर टाइम एवं गोल मटोल वाला रवैया के कारण आज विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने छात्र संगठन आइसा ने प्रभारी कुलपति हनुमान पांडे एवं परीक्षा नियंत्रक अरुण सिंह का पुतला दहन किया गया । छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन 14 फरवरी 2022 को परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन दिया था 17 तारीख को प्रति कुलपति के नेतृत्व में। विश्वविद्यालय के 4 डीन के साथ बैठक की जाएगी जांच कमेटी बनी है लेकिन 3 दिन बीत गया […]

Noimg

ख़रीक के मध्य विद्यालय ध्रुवगंज में लगा नेत्र जाँच शिविर||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के ख़रीक प्रखंड के मध्य विद्यालय ध्रुवगंज में आई केयर सेंटर नवगछिया द्वारा नेत्र जाँच शिविर लगाया । शिविर में आई केयर सेंटर के चिकित्सक डॉ० बी० एल चौधरी , डॉ० बादल चौधरी के साथ पूरी टीम मौजूद थी । मौके पर टीम द्वारा विभिन्न प्रकार के मशीन से ग्रामीण मरीजों की जांच की गयी शिविर में 110 से अधिक लोगों की जांच की गई । शिविर स्थल पर सभी कोरोना गाइड लाइन को मानते हुए सभी मास्क पहने एवं उचित दूरी पर थे । शिविर के समापन के बाद डॉक्टर बादल चौधरी ने कहा कि शिविर में 100 से ज्यादा मरीजों की आंखों की जांच की गई एवं 20 मरीज को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया […]