Month: January 2022

ढोलबज्जा में, राजस्व कर्मचारी ने 62 किसानों के काटा रसीद||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 04 B0

सोमवार को खैरपुर कदवा पंचायत भवन में लगेंगे शिविर. ढोलबज्जा: शुक्रवार को पंचायत भवन ढोलबज्जा में, अंचल कार्यालय नवगछिया से आए राजस्व कर्मचारियों ने शिविर लगा कर वहां के किसानों के जमीन की रसीद काटे. शिविर का नेतृत्व मुखिया संच्चिदानंद यादव उर्फ सच्चो यादव कर रहे थे. मुखिया श्री यादव ने बताया कि- ढोलबज्जा में 62 किसानों के जमीन की रसीद काट करीब ₹12600 राजस्व की वसूली की गई है.उधर अगले सोमवार यानी 24 जनवरी को पंचायत भवन परिसर खैरपुर कदवा में भी शिविर लगा कर, प्रतापनगर मौजे के किसानों के जमीन की रसीद काटे जायेंगे. इसकी जानकारी मुखिया पंकज कुमार जायसवाल ने दी. DESK 04 B

सुलतानगंज महेशी मोतीचक गांव मे अबैध मिट्टी बालु कटाव में पुलिस के अधिकारियों ने तीन ट्रैक्टर को किया जब्त || GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के महेशी मोतीचक गांव मे बालु अबैध खनन के मामले मे विभाग के अधिकारियों ने तीन ट्रेक्टर को जब्त कर लिया है।इस दौरान माईनिंग इस्पेक्टर मुनि महेश सिंह ने बताया कि गांगा बालु मिट्टी काटाअ मे तीन टेक्टर को जब्त किए गए हैं।वहीं इस मामले मे जमीन मालिक श्रीकांत कुमार ने बताया कि हम अपने जमीन से मिट्टी बालु काट कर भवन निर्माण कर रहे थे।लेकिन विभाग के अधिकारियों द्वारा हमारे तीन टेक्टर को जब्त कर लिए हैं।वहीं ग्रामीण अभीषेक कुमार ने बताया कि यह गलत बात हैं गंगा से अबैध बालु काटाअ किए जा रहे थे।जो अधिकारियों द्वारा तीन टेक्टर अबैध बालु मिट्टी खनन मे जब्त किए गए हैं। DESK 04 B

लंबे समय से देसी शराब का व्यवसाय करने वाले कारोबारी रामविलास को पुलिस ने किया गिरफ्तार||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के अंबे रोड के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 15 लीटर देसी शराब किया बरामद रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के बाबरगंज थाना क्षेत्र के अंबे रोड के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 15 लीटर देसी शराब बरामद किया है| मौके पर से रामविलास शर्मा को गिरफ्तार किया है| दरअसल आपको बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई| जिसमें 15 लीटर देसी शराब के साथ शराब बनाने वाले कई चीज भी बरामद किया है| हालांकि मौके पर मध निषेध इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने शराब को नाले में नष्ट कर दिया| बताया जा रहा है कि लंबे समय से देसी शराब का कारोबार करता था जिसके बाद […]

भागलपुर जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया जिला परिषद कार्यालय में आज पदभार ग्रहण||GS NEWS

भागलपुरDESK 04 B0

विकास की गति बढ़ेगी, आएगा भागलपुर में बहार -जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह भागलपुर जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह एवम उपाध्यक्ष प्रणव कुमार उर्फ पप्पू जी ने आज जिला परिषद कार्यालय में पदभार ग्रहण किया ,कई पदाधिकारियों व पार्षदों ने उन्हें पुष्प कुछ देकर उनका स्वागत किया, मीडिया से बात करते हुए अध्यक्ष अनंत कुमार व उपाध्यक्ष प्रणब कुमार ने कहा कि सभी मतदाताओं को मेरी ओर से नमन है ,प्रणाम है, जिन्होंने मुझे इस कुर्सी पर फिर से आसींन होने का मौका दिया, वहीं जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने कहा कि. शाहकुंड प्रखंड की जनता का आभार व्यक्त करता हूं और साथ ही 31 जिला के जिला पार्षद सदस्य […]

वार्ड 42 के पार्षद सरजू प्रसाद ने गरीबों के बीच पांच सौ कंबल का किया वितरण||GS NEWS

भागलपुरसमाज सेवाDESK 04 B0

भागलपुर, वार्ड नंबर 42 के पार्षद सरजू प्रसाद ने गरीबों के बीच अपने निजी कोष से 500 कंबल का वितरण किया, वार्ड पार्षद सरजू प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अभी तक आस लगाए हुए था कि नगर निगम से कंबल मिलेगा लेकिन नगर निगम से कंबल तो दूर इस माघ की कपकपाती ठंड में अलाव तक की व्यवस्था नहीं हो पाई तो कंबल की क्या व्यवस्था हो पाएगी, वही नगर आयुक्त का आश्वासन भी मिला था कि 14 जनवरी तक कंबल आ जाएगा परंतु अभी तक धरातल पर कुछ भी नहीं , उन्होंने कहा वार्ड 42 के साथ नगर निगम सौतेले पन का व्यवहार कर रही है ,जबकि सारे वार्ड में लकड़ी का वितरण कर […]

नवगछिया के महिला कॉलेज के सामने चला घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा||GS NEWS

अपराधनवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया के मदन अहिल्या महिला कॉलेज के सामने अचानक ही प्रेमी प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा शुरु हो गया मौके पर सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी । युवक बाइक स्टार्ट कर बार-बार युवती को इशारा कर रहा था युवती जाने के लिए भी तैयार थी लेकिन उसकी बड़ी बहन उससे दुपट्टा गले में फंसा कर रोक रही थी । पूछने पर पता चला कि नवगछिया पुलिस जिला के राजेंद्र कॉलोनी निवासी युवक अपनी प्रेमिका को साथ लेने मदन अहिल्या महिला कॉलेज के समीप आया था जहां उसकी प्रेमिका किसी काम से कॉलेज आई थी उसको अपनें साथ भगा कर ले जाने के लिए आया था लेकिन युवती के साथ उसकी बड़ी बहन आई थी जो इसका विरोध कर रही थी […]

अब कश्मीरी लाल बेर का भी स्वाद चख पाएंगे भागलपुर वासी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

कृषि क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं भागलपुर जिले के नवगछिया के तेतरी निवासी किसान गोपाल सिंह रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर। कृषि के क्षेत्र में बहुत बड़ा बदलाव आते नजर आ रहा है,वैसे तो अंग प्रदेश के लोगों ने खुद से ऊपजा कर कई तरह के फलों का स्वाद चखा है, अब वह कश्मीरी लाल बेर का भी स्वाद चख सकेंगे,ऐसे बहुत से किसान हैं जो परंपरागत खेती छोड़कर नए कृषि क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और कामयाब भी होते हैं ,ऐसे ही है भागलपुर जिले के नवगछिया के तेतरी निवासी किसान गोपाल सिंह।वैसे तो भागलपुर का नवगछिया केलांचल और मकलांचल के नाम से जाना जाता है लेकिन अब यह कश्मीरी लाल बेर के लिए भी जाना जाएगा। […]

मां कौशल्या की प्रतिमा को श्रद्धालु ने किया विसर्जन||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया :- नवगछिया के रंगरा प्रखंड के सहौरा गांव मे पौष पुर्णीमा मे बीते कई वर्ष से कौशल्या मेले का भव्य आयोजन लगातार होता रहा है बुधवार को हवन पुजन के बाद मध्य रात्री को प्रतिमा का श्रद्धालु ने नदी में विसर्जीत किया सरंक्षक अशोक कुमार ने कहा मां कोशी का पुजन युगो- युगो तक होता रहे यही कामना हैवही श्री सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा कि मां कौशकी का पुजन अंग वासी के लिए गौरवपूर्ण है उन्होने देश प्रदेश के लिए अमन चैन खुशहाली की मंगलकामना किया|| DESK 04

जमीन नापी करने को लेकर नवगछिया सीओ को दिया आवेदन||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया प्रखंड के श्रीपुर के वार्ड नंबर 1 निवासी रघुनंदन सिंह पिता स्वर्गीय बनवारी सिंह ने नवगछिया अंचलाधिकारी को आवेदन देकर जमीन नापी करने हेतु गुहार लगाया है उन्होंने बताया कि अंचल कार्यालय नवगछिया से अमीना नापी के लिए नजारत रसीद प्राप्त किए हैं और नियुक्त सरकारी अमीन अमित कुमार ने मौजा पूनम प्रताप नगर थाना नंबर 124 खाता नंबर 152 खसरा नंबर 4529 4533 4545 व अन्य का नापी 12 जनवरी एवं 13 जनवरी को अंचल कार्यालय नवगछिया ने अमीन नापी वाद संख्या में तय किया । उन्होंने कहा कि प्राइवेट अमीन को फीस देकर प्लॉट पर उपस्थित रहे लेकिन सरकारी अमीन 12 जनवरी को दिन के 3:00 बजे उपस्थित होकर स्थल का निरीक्षण कर बताया कि 13 को […]