Month: January 2022

शिक्षिकेत्तर कर्मचारी संघ के सचिव सह जीबी काॅलेज के कर्मी रामरक्षा चौधरी का निधन ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

शिक्षिकेत्तर कर्मचारी संघ के सचिव सह जीबी काॅलेज के कर्मी रामरक्षा चौधरी की हृदय गति रूकने से मौत हो गई। उनका निधन सीएनएम अस्पताल भागलपुर में हुआ। इसको लेकर कॉलेज के प्राचार्य शिव शंकर मंडल की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।स्व. चौधरी 19 अगस्त वर्ष 1982 से कॉलेज में सेवा दे रहे थे। श्रद्धांजलि सभा में डॉ कलाधर मंडल, डॉ राजकुमार, डॉ दिव्य प्रियदर्शी, डॉ अजहर अली, प्रधान सहायक मो रिज़वान अली, शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, मनोज कुमार सिंह, उपेन्द्र यादव, मो अब्दुल रज्जाक, प्रमोद कुमार रंजन, दिनेश साह, प्रिंस राज आदि उपस्थित थे। DESK 04 B

एसफसएस नवगछिया इकाई के द्वारा भोज में बचे भोजन का किया जा रहा सदुपयोग ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

सेवार्थ विद्यार्थी एसफसएस नवगछिया इकाई के द्वारा भोज में बचे भोजन का सदुपयोग करने हेतु बचे हुए भोजन का संग्रह कर नवगछिया प्रखंड के खैरपुर बस्ती में जाकर वितरण किया। एसएफएस आयाम के जिला संयोजक अनुज चौरसिया ने कहा कि लगातार अभाविप के एसएफएस आयाम के टीम के द्वारा शादी ब्याह, मृत्यु भोज, जन्मदिन भोज में बचे भोजन की सूचना हम लोगों को मिलता है। बचे भोज को संग्रह कर जरूरतमंदों के जाकर वितरण कर देते हैं। ताकि बचे भोजन बर्बाद होने से बच जाए। नवगछिया नगर के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि समाज में किसी भी तरह के भोज में खाना बचे तो अभाविप सेवार्थ विद्यार्थी एसफसएस नवगछिया को सुचना अवश्य ही दे। वही कार्यक्रम को सफल बनाने […]

जिला पौधा संरक्षण पदाधिकारी नें गोपालपुर, रंगरा व इस्माईलपुर प्रखंडों में कीटों द्वारा हुए फसल नुकसान का लिया जायजा ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 04 B0

जिला पौधा संरक्षण पदाधिकारी अरविन्द कुमार ने गोपालपुर, रंगरा व इस्माईलपुर प्रखंडों में मक्का व अन्य फसलों में कीटों द्वारा हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्हाेंने किसानों को घरेलू व अन्य उपचार भी बताए। बताया कि इन दिनों सैनय पत्तन कीट का प्रकोप फसलों पर हो रहा है। जिस कारण किसानों को दवा का उपयोग करने की जरूरत है। किसान मीना देवी, वकील यादव, राम जी मंडल, निरंजन साह, घनश्याम मंडल ने बताया कि हम लोग महंगी बीज खरीद कर खेत में बोआई किया। किंतु पौधे में कीट लगना शुरू हो गया हैं। हम लोगों ने अपने स्तर से इसका उपचार किया किंतु फसल को फायदा नहीं हुआ। इसकी सूचना कृषि विभाग को दी गई थी। जिला पौधा संरक्षण पदाधिकारी […]

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने जदयू नेता श्याम बहादुर को बताया आला दर्जे का दारुबाज ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

जदयू नेता व पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल पर शराब बेचने के लगाये आरोपों पर बिफरते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने उन्हें आला दर्जे का दारुबाज बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह की भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तो दूर किसी सामान्य कार्यकर्ता पर भी उंगली उठाने की हैसियत नहीं है। खुद शराब के नशे में टुन्न रहने और बेटी-पोती की उम्र की लड़कियों के साथ नाचने के शौक़ीन यह नेता खुद अपनी और अपनी पार्टी की फजीहत करवाने के लिए जाने जाते हैं। दारु से इनका प्रेम इतना अधिक है कि सर्दी के मौसम के बाद इन्होने गांधी मैदान में ‘पियक्कड़ सम्मेलन’ करवाने का ऐलान भी किया है। […]

मेगा वैक्सीनेशन कैंप का पीएचसी प्रभारी ने किया निरीक्षण.||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

ढोलबज्जा: नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण कुमार ने मेगा वैक्सीनेशन अभियान को लेकर बुधवार को कोसी पार, कदवा दियारा, खैरपुर कदवा व ढोलबज्जा के विभिन्न टीकाकरण स्थलों का निरीक्षण किया. जहां बरुण कुमार ने स्वास्थ्यकर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य दिया है.पीएचसी प्रभारी डॉ वरूण कुमार ने कहा कि 15 से 18 वर्ष के किशोरों को फर्स्ट डोज और 18 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों को सेकेंड डोज के लिए यह मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया है. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन रानी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह, खैरपुर कदवा व कदवा दियारा में डॉ बीरेंद्र कुमार को मॉनिटरिंग में लगाया गया था. DESK 04 […]