Month: January 2022

नवगछिया प्रखंड में प्रमुख कार्यालय का उद्घाटन , प्रमुख नें कहा – जनता की सेवा प्राथमिकता ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया प्रखंड में प्रमुख कार्यालय का विधिवत उद्घटान प्रमुख गायत्री देवी नें पंचायत समिति के साथ किया । वहीं मौके पर उनोहनें सभी उपस्थित समिति सदस्य एवं आमंत्रित अतिथि को संबोधित भी किया । मौके पर नवगछिया प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी ने कहा कि जनता की समस्या सुनना और उसके निवारण को लेकर वह हमेशा तत्पर रहेंगी, जनता की सेवा ही उनकी प्राथमिकता होगी । वहीं मौके पर उनके पुत्र सह पूर्व प्रमुख व वर्तमान मुखिया मानकेश्वर सिंह ने कहा कि जनता ने जिस उम्मीद से उन्हें वोट देकर जीताया हैं । इसके बाद जिस तरह से सदस्यों ने एकजुट होकर उनको प्रमुख बनाया निश्चित रूप से वे उनके विश्वास पर खरे उतरेंगेवहीं मौके पर तेतरी के सुभाष राय, खैरपुर […]

मां कौशल्या मेला में पुजन हवन के साथ भव्य भंडारा का हुआ आयोजन||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा प्रखंड के सहौरा में आयोजित दो दिवसीय मेले के दुसरे दिन मां कौशल्या का हवन पुजन कार्यक्रम पंडित कौशल बाबा, कपिष जी सहित सहयोगीयों द्वारा   वैदिक  मंत्रोचारण के साथ पुजन हवन कार्य सम्पनन हुआ साथी ही मेला कमेटी की और से पुज्य गुरूदेव स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्दैशनासार भव्य भणडारा की व्यवस्था किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालु ने महाप्रसाद ग्रहण किया इस अवसर मेला सरंक्षक अशोक कुमार ने कहा कि मां कौशल्या पुजन का महत्व पुर्वोजों से सबों के सहयोग से लगातार जारी हैवहीं श्री सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा की कोशी की विभीषिका आम जनमानस को विनास से सुरक्षित रखें इस उद्धेश से मां कौशल्या पुजन का विशेष महत्व […]

एक लड़की पक्ष से लिये रुपये और उपहार, दूसरे पक्ष में कर दी शादी, मामले में दिया थाने में आवेदन|| GS NEWS

अपराधDESK 04 B0

खगड़िया जिला अंतर्गत गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी मोहम्मद जियाउल ने बलाहा के सात लोगों के खिलाफ भवानीपुर ओपी में बुधवार को आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि बलहा के मोहम्मद शाहजहां से उसकी बहन की शादी तय हुई थी। शादी से पूर्व नकद और उपहार भी दिया गया था। लेकिन शाहजहां की शादी चुपके से घरवालों ने दूसरे जगह कर दिया। जब इस बारे में मंगलवार को मु. जियाउल शाहजहां के घर पर गया तो वहां लोगों ने उसके मारपीट करते हुए गाली गलौज करके धक्का मारकर वहां से भगा दिया। कहा कि शाहजहां की शादी कहीं दूसरी जगह कर दी गई है। इस बात से डर कर बुधवार को जियाउल ने सात […]

गोपालपुर – इस्माइलपुर में लगातार यूरिया की किल्लत को देखते हुए कृषि विभाग के द्वारा दुकानों में कराया गया उपलब्ध||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगोपालपुरDESK 04 B0

गोपालपुर एवं इस्माइलपुर प्रखंड में लगातार यूरिया की किल्लत को देखते हुए कृषि विभाग के द्वारा आधे दर्जन से अधिक खाद बीज भंडार वाले दुकानों में यूरिया उपलब्ध कराया है। यूरिया सही मूल्य पर मिले इसको लेकर के कृषि विभाग के अधिकारी अनिल कुमार चौधरी के द्वारा अलग-अलग दुकानों पर पहुंचकर उचित मूल्य पर किसानों के बीच यूरिया उपलब्ध कराया। कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस्माइलपुर में 880 बोरी अलग-अलग दुकानदारों को दिया गया है। वहीं गोपालपुर में 1560 बोरी अलग-अलग दुकानदारों को उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि एक-दो दिन में फिर से यूरिया पहुंच रहा है जिसके उपरांत किसानो को और यूरिया मिलेगा। DESK 04 B

नहीं लौटाया बैंक का लोन, अब पुलिस कर रही अरेस्ट ||GS NEWS

UncategorizedभागलपुरDESK 04 B0

गोपालपुर यूको बैंक में पिछले एक दशकों से बैंक द्वारा लगातार नोटिस देने के बाद भी ऋणी उपभोक्ता के द्वारा ऋण की राशि जमा नहीं करने पर इनके ऊपर जिला नीलाम सह कल्याण पदाधिकारी के माध्यम से इनके ऊपर वारंट जारी किया है। बैंक के प्रबंधक मुकेश भगत ने बताया कि हम लोग लगातार प्रयासरत थे कि बकाया ऋण राशि समय पर दे दे। किंतु ऋण नहीं लौटाया। ऐसे लोगों पर सर्टिफिकेट केस किया गया हैं। अब इन लोगों के ऊपर वारंट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में तिरासी निवासी तेजस सिंह के ऊपर वारंट करने के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया था। वही मनोज यादव, संजय यादव, कृष्ण देव राय, वरुण मंडल सहित कई लोगों […]

आरोप प्रत्यारोप के बीच 150 शिक्षकों का हुआ नियोजन, नगर निगम 85, तो नगर परिषद में हुआ 65 का चयन ||GS NEWS

भागलपुरBarun Kumar Babul0

रिपोर्ट:- निभाष मोदी ,भागलपुर। भागलपुर में आज जिला स्कूल, बालिका इंटर स्कूल में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया हुई , 150 शिक्षकों के नियोजन में नगर निगम में 85, नगर पंचायत नवगछिया में 65 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी, कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के नियोजन के लिए तृतीय चक्र की कोंसलिंग हुई, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि कॉन्सलिंग शांतिपूर्ण ढंग से किया गया है, वही कोंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को भी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करते भी देखा गया, शिक्षक नियोजन के लिए पहुंचने वाले अभ्यर्थी मास्क पहनकर ही कोंसलिंग हॉल के अंदर पहुंच रहे थे ,केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही थी, वही नवगछिया नगर परिषद के […]

एनसीसी के 23 बिहार बटालियन की ओर से चलाया गया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान || GS NEWS

बिहारसड़क दुर्घटनाBarun Kumar Babul0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। आए दिन सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ शहर में बढ़ता ही चला जा रहा है, उसको रोकने के लिए ट्रैफिक के नियमों का पालन करना अति आवश्यक होता है, बताते चलें कि भारत में प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में यह सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान सप्ताह मनाया जाता है, इसी क्रम में आज भागलपुर प्रशासन के साथ एनसीसी के 23 बिहार बटालियन के कैडेट्स ने हाथ में हाथ मिला कर ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए एक मुहिम चलाई, भागलपुर के कचहरी चौक पर 23 बिहार बटालियन एनसीसी की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें एनसीसी के जवानों ने सड़क पर बिना हेलमेट चल रहे वाहन चालकों से हेलमेट पहनने की अपील की, वहीं […]