Month: January 2022

एसडीआरएफ के द्वारा डीआरडीए सभागार में भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत मॉकड्रिल का किया गया कार्यक्रम ||GS NEWS

बिहारभागलपुरसरकारी योजनाBarun Kumar Babul0

एसडीआरएफ की टीम ने मॉकड्रिल कर बताया भूकंप से बचने के नुस्खे रिपोर्ट:- निभाष मोदी, भागलपुर। भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत डीआरडीए परिसर भागलपुर में एसडीआरएफ की टीम ने मॉकड्रिल का कार्यक्रम किया, बताते चलें कि भूकंप सुरक्षा सप्ताह जो हर साल 15 जनवरी से 21 जनवरी तक मनाया जाता है उसी के तहत एसडीआरएफ की टीम ने लोगों को जागरूक किया साथ ही साथ भूकंप से कैसे बचे उस पर भी मॉकड्रिल का कार्यक्रम किया, इस मॉकड्रिल में बताया गया कि भूकंप क्या है, भूकंप आने से पहले क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, भूकंप आ जाए तो क्या करें और भूकंप समाप्त हो जाए तो क्या कार्रवाई करनी चाहिए साथ ही साथ अपने बिहार में. भूकंप जॉन के तहत कौन-कौन […]

रंगदारी में दूध नहीं देने पर खरीक के नीरज की कर दी गई थी हत्या ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

छात्र की हत्या के मामले में कुख्यात पप्पू यादव समेत दो आरोपी गिरफ्तार रिपोर्ट :-निभाष मोदी ,भागलपुर। नवगछिया भागलपुर, सोमवार की रात खरीक एवं नवगछिया नदी थाने की पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में कोसी इलाके का कुख्यात अपराधी नया टोला भवनपुरा निवासी पप्पू यादव एवं खरीक के ही गणेशपुर निवासी विपिन यादव को गिरफ्तार कर नीरज हत्याकांड मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया कुख्यात पप्पू गांव के ही युवक नीरज कुमार हत्याकांड मामले का अनामजद और विपिन नामजद आरोपी है, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सोमवार की देर रात सूचना मिली कि दोनों अपराधी खरीक रेलवे स्टेशन के समीप स्थित केला खेत में है . और अपने अन्य साथियों को बुलाकर किसी बड़ी […]

5वीं की छात्रा की बाथरूम में फंदे से लटकी मिली लाश ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट :-निभाष मोदी ,भागलपुर। भागलपुर, मसाकचक मोहल्ले के गुहा विला में शिक्षक मनोरंजन कुमार सिन्हा के घर रह कर पढ़ाई करने वाली नेहा कुमारी जिसकी उम्र महज 15 वर्ष थी, की लाश मंगलवार दोपहर घर के बाथरूम में फंदे से लटकी मिली, बताते चलें कि नेहा दुर्गा चरण स्कूल की पांचवी की छात्रा थी और मूल रूप से शिवनारायणपुर के मथुरापुर गांव की रहने वाली थी, उसके पिता बैजू तांती किसान हैं, शिक्षक के मुताबिक नेहा ने घर के बाथरूम में कमबोर्ड पर चढ़कर फांसी लगाई है जबकि परिजन इसे आत्महत्या मानने को तैयार नहीं है, घटना के करीब 5 घंटे बाद शिक्षक मनोरंजन सिन्हा ने मामले की जानकारी जोकसर पुलिस को दी। दोपहर 1:00 बजे घटना घटी जबकि पुलिस […]

25 दिन बाद भी ढोलबज्जा व खैरपुर कदवा के निर्वाचित सरपंच को नहीं मिल रही कुर्सी ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ढोलबज्जा: पंचायत चुनाव में नव निर्वाचित ढोलबज्जा व खैरपुर कदवा ग्राम कचहरी के सरपंचों को 25 दिन बाद भी कुर्सी नहीं मिल पा रही है. सभी को प्रखंड कार्यालय नवगछिया में 24 दिसंबर को हीं शपथ ग्रहण दिलाई गई है. लेकिन, पूर्व सरपंच को जो विभाग द्वारा प्राप्त कुर्सी जैसे अन्य उपकरण मिला है वह अब तक वर्तमान सरपंच को हस्तगत नहीं कराया गया है. जिसको लेकर ढोलबज्जा ग्राम कचहरी के सरपंच सुशांत कुमार ने सोमवार को नवगछिया बीडीओ सरीना अजाद को लिखित आवेदन दे कर कुर्सी की मांग किया है. उधर खैरपुर कदवा ग्राम कचहरी के सरपंच को भी अपनी कुर्सी नहीं मिली है. सोमवार को जब सरपंच सुबोध मिश्रा ने अपने पंचस के साथ पूर्व सरपंच के यहां […]

पेड़ से गिर कर 12 घंटे तड़पती रही घायल गरूड़, सीमा विवाद में उलझे रहा वन विभाग, मौत ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: भागलपुर मधेपुरा व पूर्णियां जिले के सीमांत क्षेत्र ढोलबज्जा से सटे विजय लालगंज गांव में मसान घाट स्थित कदंब पेड़ से गिर कर एक गरूड़ की मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि- किसान मंटू कुमार सिंह सोमवार को करीब तीन बजे अपने खेत देखने गया था. जहां पेड़ के नीचे घायलावस्था में एक गरूड़ को तड़पते हुए देखा. गरूड़ के दाएं पैर टूटा हुआ था. खून भी काफी निकल रहे थे. मंटू कुमार सिंह ने बंटी कुमार के सहयोग से गरूड़ को उठा कर घर लाए और इसकी सूचना वन विभाग भागलपुर को दिया. लेकिन, वन विभाग दो जिले के सीमा विवाद में उलझे रहे. प्रशांत कुमार कन्हैया ने बताया कि- घायल गरूड़ के बारे में जब इसकी […]

वाहन के साथ शराब की 10 पेटियां बरामद, शराब तस्कर भागने में हुए सफल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 040

रिपोर्ट :-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, आए दिन शराब तस्कर शराब का व्यवसाय करने को लेकर अन्य राज्यों से अपने राज्य शराब लेकर आते हैं, इसके लिए शराब व्यवसाई कई तरह के हथकंडे आजमाते हैं ,परंतु प्रशासन भी काफी चौकस होते नजर आ रही हैं ,नए एसएसपी बाबूराम के भागलपुर आने से हर राज्यों के सीमा पर वाहन चेकिंग अभियान को काफी चुस्त-दुरुस्त कर दिया गया है ,इसी क्रम में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सनहौला मोड़ के निकट वाहन जांच करते एक स्कॉर्पियो गाड़ी BR,11PB,9995 झारखंड की ओर से. आ रही थी, पुलिस को देखते ही स्कॉर्पियो तेजी से भागने लगी, वहीं भागते ही गस्ती गाड़ी पर तैनात जगदीशपुर थाना के विशेषण यादव अपने दल बल के साथ पीछा करते […]

घोरघाट मजार के पास से वाहन चेकिंग के दौरान बरारी खंजरपुर का रहने वाला विकास राज उर्फ महाकाल को भारी मात्रा में हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

वरीय पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के आदेशानुसार वाहन चेकिंग के दौरान अपराधि 4 देसी कट्टा,3 पिस्टल,30 जिंदा कारतूस,1 मोबाइल और मोटरसाइकिल के साथ हुआ गिरफ्तार रिपोर्ट:- निभाष मोदी ,भागलपुर। भागलपुर…. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार कई जगह कई दिनों से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था उसी क्रम में दिनांक 17 जनवरी को करीब 11:00 बजे रात्रि में वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था भागलपुर की देखरेख में गुप्त सूचना के आधार पर भागलपुर मुख्य पक्की सड़क पर घोरघट मजार के पास फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए छापेमारी के क्रम में वाहनों की जांच की जा रही थी ,जांच के क्रम में एक आई […]

बाइकर्स गैंग की सक्रियता फिर से शहर में बढ़ने लगी,झपटमार ने किया एक युवती के हाथों से मोबाइल साफ ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:- निभाष मोदी ,भागलपुर। भागलपुर,बाइकर्स गैंग की सक्रियता शहर में फिर से बढ़ गई है यह शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में ज्यादा सक्रिय रहते हैं बताते चलें कि दिनदहाड़े बाइक पर सवार झपटमार ने एक महिला से मोबाइल छीन लीया। ताजा मामला भागलपुर के कचहरी रोड का है, बताते चलें कि भागलपुर के कचहरी रोड में झपटमार गिरोह के द्वारा महिला से मोबाइल छीन कर भागने का मामला सामने आया है। शाहकुंड से आई महिला अपने परिवार के साथ इलाज कराने के लिए पहुंची थी और जांच के क्रम में डॉक्टर को रिपोर्ट दिखाने के लिए ई रिक्शा से जा रही थी। इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार झपटमार ने महिला के हाथ से झपट्टामारकर मोबाइल छीन लिया और फरार […]

महिला नें कर दी राजस्व कर्मचारी के बिचौलिया की धुनाई, बोली औऱ लेगा पैसा ||GS NEWS

भागलपुरसरकारी योजनाDESK 04 B0

भागलपुर,राजस्व कर्मचारी के मुंसी के रूप में काम करने वाले सुदीन मंडल को सोमवार की शाम करीब चार बजकर तीस मिनट के करीब एक महिला ने अंचल कार्यलय में घुसकर धुनाई कर दी। महिला का कहना है कि सुदीन मंडल राजस्व कर्मचारी का बिचौलिया है। वह क्षेत्र के आवेदकों से म्यूटेशन के नाम पर अवैध वसूली करता है और एक मामला सामने आया है कि सुदीन ने पैसे लेकर एक परिवार का फर्जी बटवारा नामा के आधार पर जमीन का म्यूटेशन कर दिया है। इतना ही नहीं महिला ने यह भी बताया कि सुदीन मंडल ने म्यूटेशन के नाम पर हमसे भी 35 हजार रुपए की मांग कर रहा था। जब हम पैसा देने से इनकार कर दिए तो वह […]