Month: January 2022

नारायणपुर में सांसद ज्ञानेश्वर यादव की मनाई गई पुण्यतिथि || GS NEWS

नारायणपुरभागलपुरDESK 04 B0

सोमवार को नारायणपुर में सांसद ज्ञानेश्वर यादव की पुण्यतिथि उनके आवास पर मनाई गई।1920 के दशक में जन्म लिए श्री यादव नारायणपुर ग्राम प्रधान के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत किए थे। जनसंघ पार्टी को समर्पित जीवन के साथ 1967 में पहली बार बिहपुर विधानसभा से चुने गये। 1971 में कटिहार से कांग्रेस के कद्दावर नेता सीताराम केसरी को शिकस्त देकर पहली बार लोकसभा पहुंचे एवं बिहार में जनसंघ पार्टी की नींव को मजबूत किया। कोशी-सीमांचल के स्थानीय समस्याओं से संसद को रुबरु कराया। मानवीय जीवन की सरलता व उनके सिद्धांत ने उन्हें सभी वर्गों में लोकप्रिय बनाया।1977 में जनता पार्टी से खगड़िया लोकसभा से चुने गये। 1990 में भाजपा से गोपालपुर विधानसभा से चुने गये।पौत्र डॉ राजीव […]

कटिहार रेल एसआरपी ने नवगछिया जीआरपी थाने का किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

कटिहार रेल एसआरपी डॉ. संजय कुमार भारती ने नवगछिया जीआरपी थाने का निरीक्षण किया। इस मौके पर एसआरपी ने जीआरपी थाना के सभी अभिलेखों का अवलोकन किया लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादन करने फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के साथ साथ रेल में चल रहे अवैध भेडर पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया। नवगछिया जीआरपी के लिए निर्माणधीन मॉडल थाना स्थल का भी जायजा किया। इस अवसर पर चयनित जगहों पर आ रही समस्या एवं उसके जल्द निष्पादन करने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिए। इस माैके पर रेल डीएसपी, नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमाद प्रसाद सिंह भी मौजूद थे। DESK 04 B

नवगछिया में अभयम मार्केट का भव्य शुभारंभ || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के हरनाथचक रोड में अभयम मिनी मार्केट का भव्य शुभारंभ किया गया । मिनी मार्केट का उद्घाटन गोपालपुर जिला परिषद प्रतिनिधि इंद्रजीत कुमार ने फीता काटकर किया । वही मौके पर संचालक ने बताया कि अर्धसैनिक बलों का यह कैंटीन जो काफी सुविख्यात है का पहला ब्रांच नवगछिया में खोला गया है यहां विभिन्न प्रकार के उच्च क्वालिटी के समान काफी सस्ते दरों में उपलब्ध है । वही घरेलू सामान पर भारी छूट के साथ समान दी जाती है स्थानीय लोग इसका सीधा लाभ प्राप्त कर सकते हैं वहीं उद्घाटन के मौके पर कई गणमान्य उपस्थित थे । DESK 04 B

महिला की ईलाज के दौरान गयी जान || GS NEWS

अपराधभागलपुरDESK 04 B0

परवत्ता थाना के राघोपुर निवासी बबलू कुमार की पत्नी तारा देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। तारा देवी को 16 अक्टूवर को अपराधियों ने गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इलाज के लिए परिजनों ने घायल महिला को भागलपुर जेएलएमएनसीएच अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इलाज के उपरांत वह एक पखवारा पहले घर आ गई थी। घर में उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही मौत हो गई। घटना की प्राथमिकी घायल के बयान पर परवत्ता थाना में दर्ज हुई थी। जिसमें पारो मंडल उर्फ परमानंद मंडल, उसका पुत्र कुंदन कुमार, मिथुन कुमार, सुमा देवी हैं। इस संबंध में पारो मंडल ने नवगछिया न्यायालय में समर्पण कर दिया हैं। न्यायालय […]

बिजली विभाग बकाया राशि वसूलने के लिए बनाया टास्क फोर्स ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने नवगछिया एवं बिहपुर अंतर्गत बकाया उपभोक्ताओं पर कार्रवाई करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। कार्यपालक अभियंता इंदु भूषण कश्यप ने बताया कि समीक्षा के उपरांत ग्रामीण एवं शहरी इलाकों के उपभोक्ताओं को समय रहते अगर बकाया भुगतान कर दिया गया तो कार्रवाई से बच जाएंगे।अगर छापेमारी अभियान के तहत पकड़ा गया तो वैसे उपभोक्ता के उपर कार्रवाई की जायेगी। कार्यपालक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरी क्षेत्र में बकाया राशि रखने वाले उपभोक्ता लगभग 956 से अधिक है। जहां पर लगभग 3लाख 22 हजार बकाया है। इसी तरह से नवगछिया सहायक अभियंता के क्षेत्र में कुल बकाया उपभोक्ता 4388 है। इनके यहां लगभग 62करोड 62 बकाया […]

एसएसपी बाबूराम ने नए अंदाज में रात्रि के कपकपाती ठंड में सभी थानों का किया औचक निरीक्षण || GS NEWS

भागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के एसएसपी बाबू राम को उनके ही अधीनस्थ पुलिस ऑफिसर ने रात में औचक निरीक्षण के दौरान जमकर लताड़ा। मामला भागलपुर के जोग्सर इलाके में आदमपुर थाने की है।अपराध नियंत्रण और पुलिसिया व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए एसएसपी बाबू राम सिविल ड्रेस में रात्रि के समय निकले थे। रात में जब एसएसपी जोग्सर थाना पहुँचे तो वहाँ एसआई हित नारायन ने एसएसपी की कड़ी फटकार लगाई। जबकि एसएसपी ने बाइक चोरी की बात कही थी। आम आदमी की तरह एसएसपी बाबू राम के बाइक चोरी की शिकायत पर एसआई ने बड़ा की बेरुखा व्यवहार किया। एसएसपी साहब शिकायत दर्ज करने की बात कह रहे थे तो एसआई गुस्से से आगबबूला हो गए।उस दौरान जब मीडिया कर्मी द्वारा वीडियो […]

पूस की कबकपाती ठंड में गरीब कंबल और अलाव के लिए नगर निगम लोगों की बाट जोहते नजर आ रहे हैं|| GS NEWS

भागलपुरमौसमDESK 04 B0

रिपोर्ट :-निवास मोदी, भागलपुर। नगर निगम में आए दिन हड़ताल पर हड़ताल नारेबाजी पर नारेबाजी होते रहते हैं लेकिन पूस की कपकपाती ठंड जिसमें घर से बाहर निकल पाना लोगों के लिए काफी मशक्कत वाली बात होती है ,वही गरीब तबके के लोग रिक्शा चालक, ठेला चालक इस ठिठुरते ठंड में बाट जोहे रहते हैं कि कहीं नगर निगम से कंबल मिल जाए तो कुछ आसरा हो, कहीं अलाव की व्यवस्था हो तो हमलोग एक रात कम से कम शुकून से बिता पाए लेकिन नगर निगम में. अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच इस कदर टालमटोल वाली बात नजर आती है कि इसका खामियाजा सीधे तौर पर गरीब जनता को झेलना पड़ता है, आधा जनवरी समाप्त हो गया लेकिन अभी तक […]