Month: January 2022

दो दिवसीय वॉलीबॉल मैच का फाइनल लत्तीपुर ने जीता ||GS NEWS

खेल कूदनवगछियाDESK 04 B0

इस्माइलपुर प्रखंड के सुदन टोला मध्य विद्यालय प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैचा रविवार को खेला गया।जिसमें 3-0 से लतीपुर की टीम ने जीता। लत्तीपुर बनाम घोंघा के बीच पहला सेमीफाइनल हुआ जिसमें लत्तीपुर में 3-0 से जीत हासिल कर घोघा को हरा दिया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच जीरो माइल भागलपुर एवं सुदन टोला परबत्ता के बीच हुआ। जिसमें सुदन टोला परबत्ता की टीम 3-0 से मैच जीत कर जीरो माइल भागलपुर को खेल से बाहर कर दिया। फाइनल मैच लत्तीपुर एवं सुदन टोला के बीच खेला गया। जिसमें लत्तीपुर ने 3-0 से मैच जीत हासिल कर फाइनल पर अपना कब्जा बनाया। विजेताओं को स्थानीय मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया। इस […]

ठंढ़ में हृदय घात व ब्लड प्रेशर का बढ़ जाता है खतरा||GS NEWS

भागलपुरमौसमDESK 04 B0

ठंढ में हृदय घात व ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ जाता है। यह बाते अनुमंडल अस्पताल नवगछिया के चिकित्सक अरूण कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया। बताया गया कि पछुआ हवा बहने के कारण शाम में ठंड काफी बढ़ जाती हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत हैं। ठंढ में बल्ड प्रेषर, हार्डअटैक, निमोनिया, दम्मा जैसी बिमारी का खतरा बढ़ जाता है। ठंढ़ से बचने के लिए बराबर लौग अगीठी का प्रयोग करते है। सोते समय अगीठी को बुझाकर सोये। यदि रूम बंद में अगीठी जली रह गई तो रूम में कार्बनडाईअक्साइड के बढ़ने से भी मौत हो सकती है।बच्चों व वृद्ध को ठंढ़ में बच कर रहना चाहिए । बच्चों व वृद्ध को ठंढ़ में बचकर […]

नीरज हत्याकांड के आरोपी सुमन की मां ने एसपी से लगाई घटना की निष्पक्ष जांच की गुहार ||GS NEWS

अपराधभागलपुरDESK 04 B0

खरीक के नया टोला भवनपुरा निवासी नीरज कुमार हत्याकांड मामले के नामजद आरोपी सुमन सौरभ की मां उर्मिला देवी ने एसपी को आवेदन दी है। जिसमें अपने बेटे सुमन को निर्दोष बताते हुए पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। आवेदन में कहा है कि मेरा बेटा 11 नवंबर 2020 से ही एक निजी फाइनेंस बैंक में कर्मी है। बीते 13 जनवरी की रात गांव के ही युवक नीरज की हत्या मामले में मेरा बेटा को भी आरोपी बनाया जा रहा है। जबकि, मेरा बेटा पूरी तरह निर्दोष है और घटना के कई दिन पूर्व से ही अपने ड्यूटी पर है। इस घटना से मेरे बेटे को कोई लेना-देना नहीं है। वहीं, आवेदन में पंचायत के सरपंच, […]

रंगरा में संपूर्ण वैश्य समाज की बैठक आयोजित ||GS NEWS

भागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया:रंगरा प्रखंड के रंगरा पंचायत में संपूर्ण वैश्य समाज की बैठक संगठन के नेता सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई। उक्त बैठक में सुरेश भगत ने अपने संबोधन में कहा संपूर्ण वैश्य समाज पूरे बिहार में वैश्य के हितों की रक्षा के लिए तत्पर लड़ाई लड़ती रहेगी।वैश्य समाज से वोट लेकर आज सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी रोटियां सेकने का काम किया। लेकिन कोई भी राजनीतिक दल वैश्य समाज के हित में कभी काम नहीं किया। लेकिन अब पूरे बिहार में वैश्य समाज जग चुका है। जब तक वैश्य समाज को सत्ता में सही भागीदारी नहीं मिल जाती तब तक वैश्य समाज चुप नहीं बैठेगी। वैश्य समाज मैं विभिन्न प्रकार की जातियां को जगाने की जरूरत है जिस दिन वैश्य […]