Month: January 2022

विक्रमशिला पहुंच पथ पर से 50 लीटर विदेशी शराब चमचमाती कार से किया बरामद ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के परबत्ता थाना की पुलिस नें विक्रमशिला पहुंच पथ पर कार से 50.850 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने सेतु पर से कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया हैं । पुलिस ने मौके पर से एक आरोपित को हिरासत में लिया। आरोपित सहरसा जिला के सौरबाजार थाना के चन्दौड़ निवासी नीतीश कुमार हैं। आरोपित के विरूद्ध परवत्ता थाना में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया हैं । DESK 04 B

हबीबपुर थाना के करोड़ी बाजार में एक घर के तहखाने से मिली भारी मात्रा में देशी शराब ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

हबीबपुर थानेदार ने पत्रकारों को कवरेज करने से किया सख्त मना रिपोर्ट :-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार के एक घर से देसी शराब बनाने का उद्भेदन सामने आ रहा है और हबीबपुर थानेदार पत्रकारों को कवरेज करने से भी सख्त मना कर रहे हैं आखिर ऐसा क्यों कर रहे हैं थानेदार आइए सीधे चलते हैं और देखते हैं इस खबर को, बताते चलें कि नालंदा में जहरीली शराब से मौत के बाद एंटी लिकर स्क्वायड के द्वारा हबीबपुर थाना क्षेत्र के करौडी बाजार में एक घर से एंटी लिकर री स्क्वायड के द्वारा भारी संख्या में देशी शराब घर के तहखाने से बरामद हुआ। जिसमें भारी संख्या में देशी शराब के साथ-साथ शराब बनाने के […]

दियारा क्षेत्र में एसपी सुशांत कुमार सरोज ने चलाया कांबिंग ऑपरेशन, कहा -प्रशासन पर भरोसा रखें , फसल का एक दाना रंगदारी कोई नहीं लेगा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट :-निभाष मोदी ,भागलपुर। आए दिन दियारा क्षेत्र में फसल लूटने की घटना आम बात हो गई थी, किसान फसल तैयार करते और अपराधी उसे लेकर चलता बनता, इसी पर लगाम लगाने को लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने विशेष मुहिम चलाई और अपराधियों को सख्त चेतावनी दी की एक दाना रंगदारी किसी को नहीं मिलेगी, जो भी ऐसा काम करेंगे चाहे कोई अपराधी हो वह बचेंगे नहीं, गिरफ्तार करेंगे और उसे जेल भी भेजा जाएगा और ऐसे कानून में पकड़ाएंगे की एसपीडी तक सजा मिलेगी ताकि कभी कोई अपराधी ऐसी हरकत करने की हिम्मत ना करें। भागलपूर के नवगछिया में अपराधियों के बढ़ते आतंक से डरे सहमे कोसी पार के किसानों की गुहार पर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार […]

युवक हो या युवतियां अर्थ के अभाव में अब शिक्षा को नहीं रोकना है- बिहार मारवाड़ी सम्मेलन शिक्षा समिति शाखा भागलपुर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

बिहार मारवाड़ी सम्मेलन शिक्षा समिति भागलपुर के सत्र 2022 -24 के नव निर्वाचित अध्यक्ष सज्जन किशोरपुरिया और महासचिव बने अभिषेक डालमिया रिपोर्ट:- निभाष मोदी ,भागलपुर।भागलपुर, बिहार मारवाड़ी सम्मेलन शिक्षा समिति भागलपुर शाखा के द्वारा कार्यकारिणी समिति का गठन 2022- 24 सत्र के लिए किया गया, बताते चलें कि यह कमेटी विगत 50 वर्षों से अपने कार्य में तन्मयता से लगी हुई है, इस कमेटी में प्रत्येक 2 वर्षों में चुनाव होकर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का गठन किया जाता है ,आज के इस नवगठन में शिक्षा प्रेमी सज्जन किशोरसुरपुरिया को अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किए गए हैं और साथ ही अभिषेक डालमिया को संस्था के महामंत्री घोषित किए गए। भागलपुर, बिहार मारवाड़ी सम्मेलन शिक्षा समिति भागलपुर शाखा के द्वारा कार्यकारिणी समिति […]

नवगछिया के Eye Care Center के द्वारा यमुनियां में लगाया गया नेत्र जाँच शिविर ||GS NEWS

UncategorizedनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया प्रखंड के यमुनियां पंचायत के बालक मध्य विद्यालय यमुनियां में आई केयर सेंटर नवगछिया द्वारा नेत्र जाँच शिविर लगाया । शिविर में आई केयर सेंटर के चिकित्सक डॉ० बी० एल चौधरी , डॉ० बादल चौधरी के साथ पूरी टीम मौजूद थी । मौके पर टीम द्वारा विभिन्न प्रकार के मशीन से ग्रामीण मरीजों की जांच की गयी शिविर में 100 से अधिक लोगों की जांच की गई । शिविर स्थल पर सभी कोरोना गाइड लाइन को मानते हुए सभी मास्क पहने एवं उचित दूरी पर थे । शिविर के समापन के बाद डॉक्टर बादल चौधरी ने कहा कि शिविर में 100 से ज्यादा मरीजों की आंखों की जांच की गई एवं 20 मरीज को ऑपरेशन के लिए चयनित किया […]

खरमास के बाद शादी की तैयारी में जुटे परिवारों में corona का डर, विवाह भवन की बुकिंग कर रहे रदद् || GS News

कोरोनाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

जनवरी मास में पूस माह में मकर संक्रांति से सूर्य उत्तरायण हो गए हैं। खरमास समाप्त हो गया है, लेकिन शादियों पर corona का साया पड़ गया है। कोरोना संक्रमण बढऩे के कारण पाबंदियां लगा दी गई हैं। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। कई लोगों ने अपनी शादियां टाल दी हैं। वहीं कई लोग शादियां टालने पर विचार कर रहे हैं। अभी मांगलिक कार्य का समय चल रहा है। विवाह मुहूर्त के समय पर लोग टेंट, सामियाना, कैटरर आदि की बुङ्क्षकग कर रहे थे, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण ने इस पर विराम लगा दिया है। शादी करने वाले लोग wait and Watch की स्थिति में हैं। नवगछिया के श्रीकांत ने कोरोना के कारण अपने शिक्षक बेटे की […]

दिलगौरी इसलामगंज गांव के वार्ड नंबर 10 में जमीनदार द्वारा रास्ते पर बायजबरन घेराबंदी ||GS News

अपराधभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दिलगौरी वार्ड नंबर 10 में जमीन पर अवैध कब्जा के मामले में ग्रामीण महिला मजुमा खातून ने बताया कि यह जमीन अफताब अंसारी उर्फ पप्पू अंसारी पिता स्व. सज्जाद अंसारी एवं कईम अंसारी से 2007 ई. में करीब 17 लोगों ने खरीदा था । जिसका पप्पू अंसारी ने जमीन का सीधा रास्ता दिखा कर दिया गया था। लेकिन रास्ता कच्ची होने के कारण जमीनदार के द्वारा रास्ता पी.सी.सी करने के दौरान जमीन मालिक के द्वारा जमीन खरीदारों को रास्ता नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण जमीन खरीददार एवं जमीन मालिक के बीच तनाव पूर्ण होने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन को इस घटना की सूचना देने पर घटनास्थल पर थानाध्यक्ष लाल बहादुर […]

भारत के नौनिहाल युवा पीढ़ी नशे की लत में || GS News

अपराधभागलपुरDESK 04 B0

नशे की लत में बच्चे कुछ भी करने को तैयार, शराब नहीं मिलने पर बच्चे सुलेशन सूंघ कर चला रहे अपना काम रिपोर्ट:-निभाष मोदी ,भागलपुर। भागलपुर,कहां जाता है बच्चे ही भारत के भविष्य है ,वही सच्चा राष्ट्र निर्माण कर सकते हैं परंतु भागलपुर में कुछ ऐसे बच्चों का गैंग भी है जो सिर्फ और सिर्फ नशे में धुत रहते हैं, उन बच्चों का काम ही है सिर्फ और सिर्फ नशे के आगोश में दिन रात पड़े रहना। ताजा मामला भागलपुर के रेलवे स्टेशन के समीप का है। बताते चलें कि बिहार में शराबबंदी है और नशा करने करने वाले नशेड़ी शराब नहीं मिलने के कारण नशा के लिए दूसरे अन्य विकल्प का उपयोग कर रहे हैं।अब छोटे-छोटे बच्चे भी शराब […]

खत्म कर बिहार में शराबबंदी, बेचिये दोगुना कीमत पर : बोले विधायक अजीत शर्मा||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर बिहार के नालंदा में हुये आठ लोगों की संदिग्ध मौत पर कॉंग्रेस विधानमंडल दल के नेता और भागलपुर विधायक अजित शर्मा ने दुख व्यक्त किया है, साथ ही उन्होंने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने शराबबंदी कानून की समीक्षा की बात कही है ,अजित शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश जी के गृह जिला नालंदा में संदिग्ध मौतें हुई है , वहाँ के लोग इसे शराब से मौतें बता रहे हैं,जहरीली शराब होगी, शराबबंदी कहीं लागू नहीं है, बड़े पदाधिकारी भी इसमे संलिप्त हैं, नालन्दा में ऐसा घटना हुआ है इसका मतलब है नीतीश जी को उनके प्रशाशन ने आईना दिखाने का काम किया है, वहीं अजित शर्मा ने […]