Month: January 2022

इस्माइलपुर प्रखंड में दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर प्रखंड सुदन टोला परबत्ता मध्य विद्यालय प्रांगण में शनिवार को दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।इस मौके पर कुल आठ टीमों ने भाग लिया। जिसमें उद्घाटन मैच लत्तीपुर व जानीडीह के बीच खेला गया। जिसमें लत्तीपुर ने 2-0 से जीता। दूसरा मैच घोघा छोटी परबत्ता के बीच हुआ। जिसमें घोघा ने 2-1 से मैच जीत हासिल की। जीरो माइल भागलपुर ईदमादपुर के बीच खेला गया। इस मैच में जीरो माइल ने 2-0 से जीत हासिल किया। सुदन टोला सबौर के बीच मैच हुआ जिसमें सुदन टोला ने 2-0से मैच जीत लिया। इस वॉलीबॉल टूर्नामेंट सुदन टोला एवं जीरोमाइल एवं लत्तीपुर व घोघा के बीच सेमी फाइनल मैच का आयोजन होगा। जो इन दोनों जोड़ियों […]

मकर सक्रांति पर महाप्रसाद का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया:- श्री सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति के उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने परम पुज्य गुरूदेव स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्दैनुसार मकर सक्रांति के मौके पर सहौरा में महाप्रसाद का आयोजन कर सैकड़ो लोगो के बीच प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण हुआ।इस मौके पर उन्होने कहा कि मानवता का सेवा करना ही हमसबों का असली धर्म हैवहीं कार्यकारी अध्यक्ष श्री शुभम कुमार ने कहा किजब सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, जिसे “संक्रांति” कहा जाता है। इसी प्रकार सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने को “मकर संक्रांति” के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन देव भी धरती पर अवतरित होते हैं, आत्मा को मोक्ष प्राप्त होता […]

तिथि विस्तारित : एनओयू में अब 31 जनवरी तक होगा नामांकन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:- निभाष मोदी, भागलपुर। बिहार में डिस्टेंस लर्निंग का अग्रणी संस्थान नालन्दा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू ) पटना ने छात्र हित को देखते हुए एकबार फिर से विभिन्न कोर्सों में नामांकन की तिथि विस्तारित की है। नालन्दा ओपेन यूनिवर्सिटी में छात्र अब 31 जनवरी तक तीन सौ रुपये विलम्ब शुल्क के साथ नामांकन करा सकते हैं। नामांकन की तिथि बढ़ाये जाने संबंधी कार्यालय आदेश एनओयू ने जारी की है।नालन्दा खुला विश्वविद्यालय पटना के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने यह जानकारी दी है। एनओयू के रजिस्ट्रार डॉ घनश्याम राय ने कहा कि छात्रहित को देखते हुए एनओयू प्रशासन ने नामांकन की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। अधिकाधिक संख्या में छात्रों का नामांकन अभियान चलाकर लिया जाएगा। इसके लिए वे कृतसंकल्पित हैं।एनओयू […]

भगवान ही जाने क्या होगा शहर का, कोरोना को दे रहे खुली चुनौती ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। एंकर:-पूरे बिहार की स्थिति कोरोना को लेकर बद से बदतर होती जा रही है, इस कोरोना के आग को बढ़ाने में घी लगे पलीते का काम स्वर्णकार समिति सोना पट्टी भागलपुर के लोगों ने करने में कोई कसर नहीं छोड़ा, इन लोगों ने गरीबों के बीच मकर संक्रांति को लेकर भोजन वितरण करने का कार्यक्रम रखा। माना कि भोजन वितरण का कार्यक्रम कंबल वितरण का कार्यक्रम बहुत अच्छा है परंतु कोरोना काल में इस तरह से इतने लोगों को जमा करना यह कहां तक सही है सीधे तस्वीर में आप देख सकते हैं अब भगवान ही जाने क्या होगा शहर का , एक दिन की भूख मिटेगी या इन भीड़ के चलते कोरोना का होगा शहर में महाविस्फोट […]