Month: January 2022

करोना काल का यह दंगल कर सकता है पूरे सूबे में अमंगल ||GS NEWS

बिहारभारतDESK 040

दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, जमकर उड़ाई गई कोविड -19 गाइडलाइंस की धज्जियां रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपूर। भागलपूर बिहार समेत देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण हाहाकार मचा हुआ है| वहीं इससे बचाव के लिए संतरी से लेकर मंत्री और आम लोगों से लेकर खास लोग एवं जिला प्रशासन और सरकार सभी मिलकर प्रयास कर रहे हैं| बकायदा बिहार में नाइट कर्फ्यू के साथ ही स्कूल कॉलेजों में छात्रों के आने और धार्मिक स्थानों में श्रृद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है| नए गाइडलाइंस के अनुसार शादी – विवाह और अंतिम संस्कार में भी 50 लोगों को सम्मिलित होने की इजाजत है| जबकि खेल कूद एवं धार्मिक आयोजनों में 50 या इससे कम लोग ही शिरकत कर सकते […]

दुर्घटनाग्रस्त हुई बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में नवगछिया से भी 6 यात्री हुए थे सवार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में दुर्घटना को आज नवगछिया में चार्ट के जांच के बाद पता चला कि नवगछिया से छह यात्री सवार हुए थे। जिसमें भागलपुर के दीपक भलारी जो नवगछिया से गुवाहाटी जा रहे थे। मुंगेर निवासी संजय मंडल नवगछिया से कुच बिहार जा रहे थे। भागलपुर के बहादुरपुर निवासी सुमित कुमार और उनकी मां रेनू देवी को कूच बिहार जा रही थी। नवगछिया मकखातकिया के कासीम को कामाख्या जाना था। नवगछिया स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार सभी यात्री अपने अपने गंतव्य तक ट्रेन दुर्घटना के बाद चले गए हैं। DESK 04

तेतरी जीरोमाइल में अवैध रूप से गिट्टी बालू के चल रहे डीपो पर कार्रवाई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के तेतरी जिरोमाइल में अवैध रूप से गिट्टी बालू के चल रहे डीपो पर कार्रवाई की गई। नवगछिया थाना में खनन विभाग के निरीक्षक मु. रियाजुल के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। जिसमें विजय कुमार राय को नामजद आरोपित बनाया गया हैं। नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, जिला खनन पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से तेतरी जिरोमाइल स्थि धर्मकांटा पर गिट्टी बालू के डीपों पर छापेमारी की गई। वहां पर अवैध रूप से गिट्टी बालू का भंडारण किया गया था। इससे एक लाख 27300 रूपया राजस्व की क्षति हुई। वहीं पर एक ट्रक भी खड़ी थी। जिसमें दो सौ घन फीट बालू बीना चलान के लोड था। इससे […]

बीकानेर एक्सप्रेस दुर्घटना होने के कारण राजधानी सहित कई ट्रेनें विलंब ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बरौनी कटिहार रेल खंड के बीच कई मेल एक्सप्रेस ट्रेन विलंब से चल रही हैं। जलपाईगुड़ी के पास बीकानेर एक्सप्रेस दुर्घटना होने के कारण राजधानी सहित कई ट्रेनें विलंब से चल रही है। मुख्य मार्ग पर दुर्घटना हो जाने के कारण और रुट को परिवर्तन किया गया है। जिसके कारण एसी एक्सप्रेस जो कामाख्या से लोकमान्य तिलक जाती है वह आठ घंटा विलंब से चल रही है। नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली 12424 राजधानी एक्सप्रेस 2 घंटा 11 मिनट विलंब से नवगछिया पहुंची। वही 15632 गुवाहाटी से बीकानेर जाने वाली सात घंटा 37 मिनट विलंब से चल रही है। इसके अलावा 15910 अवध आसाम लालगढ़ से गुवाहाटी जाने वाली एक घंटा नवगछिया विलंब से पहुंची। जम्मू तवी एक्सप्रेस पांच […]

अभिषेक कुमार आनंद को दिल्ली में आयोजित इंडिया स्किल्स राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मिला कांस्य पदक ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

स्थानीय बनारसी लाल सराफ वाणिज्य महाविद्यालय में जीव विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर तरुण कुमार सिन्हा के पुत्र अभिषेक कुमार आनंद ने दिल्ली में आयोजित इंडिया स्किल्स 2021 की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल कर भागलपुर जिले के साथ-साथ बिहार का मान बढ़ाया है। इसके लिए अभिषेक कुमार आनंद को 10 जनवरी 2022 को दिल्ली में सम्मानित भी किया गया। अभिषेक कुमार आनंद के पिता प्रोफेसर तरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि अभिषेक बचपन से ही अलग स्वभाव और तेज दिमाग का रहा है। इस प्रतियोगिता में उसका विषय था रिन्यूएबल एनर्जी, जिसके लिए उसे कांस्य पदक के साथ सम्मानित किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि अक्टूबर में चीन के शंघाई में होने वाले विश्व युवा कौशल प्रतियोगिता […]

वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष दिलीप कुमार दास के निधन पर शोक सभा आयोजित ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

जीबी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष दिलीप कुमार दास के निधन पर शोक सभा आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य शिव शंकर मंडल ने किया। सभी में सभी शिक्षक एवं शिशिकेत्तर कर्मियों ने स्वर्गीय दास के प्रति गहरी संवेदन व्यक्त की। प्राचार्य ने इस मौके पर कहा कि 20 सितंबर 2003 में वनस्पति विज्ञान विभाग में विभागाध्यक्ष के पद पर योगदान दिया था। शैक्षणिक कार्य करते हुए इन्होंने यूजीसी नई दिल्ली, डीबीटी नई दिल्ली के अनेकों माइनर एवं मेजर प्रोजेक्ट पर काम किया। इनके अनेक शोध पत्र अन्तरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हुए। इन्होंने अपने अधीन सात शोधार्थियों को पीएचडी शोध निर्देशन का कार्य किया हैं। इन्होने एनुअल वर्ल्ड कांग्रेस ऑव माइक्राव्स 2017 में चीन देश के वुहान में […]

सामाजिक सांस्कृतिक संस्था “समवेत “के द्वारा किया गया फिल्म “अफवाहों की हत्या” का लोकार्पण ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:- निभाष मोदी ,भागलपुर। सामाजिक सांस्कृतिक संस्था “समवेत”भागलपुर द्वारा दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र जैन मंदिर परिसर में वैकल्पिक फिल्म शो “अफवाहों की हत्या” का लोकार्पण जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मायागंज के अधीक्षक डॉ असीम कुमार दास, जैन मंदिर सिद्ध क्षेत्र मंत्री श्री सुनील जैन, गांधीवादी विचारक डॉ मनोज मीता, सितार प्रशिक्षक श्री प्रवीर, समाजकर्मी छाया पांडे एवं समवेत के श्री विक्रम ने संयुक्त रूप से किया। फिल्म का निर्देशन बिक्रम कांत मिश्रा ने किया है तथा संवाद लिखा है राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के आलोक रंजन ने । उक्त फिल्म में अनूठे मुखौटो का प्रयोग और किरदारों का शानदार समन्वय दर्शाया गया है। टीकाकरण को लेकर समाज में व्याप्त भ्रांतियों पर बात करती यह फिल्म अंत तक दर्शकों को बांधे […]

नहीं रहें नवगछिया के मशहूर काष्ठ कलाकर मदन शर्मा ||GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र के सिंधिया मकनपुर निवासी सुप्रसिद्ध काष्ठ कलाकार मदन शर्मा का शुक्रवार सुबह 5: 30 बजे आकस्मिक निधन हो गया । वही निधन के बाद इलाके में शोक का माहौल व्याप्त है । नवगछिया बाजार में भी अपनी कलाकारी से लोगों को खुश करने वाले मदन शर्मा के निधन की खबर आग की तरह फैल गई । बाजार के सुप्रसिद्ध मोबाइल दुकानदार धीरज मोबाइल केयर के संचालक धीरज शर्मा ने बताया कि मदन शर्मा अपने कलाकारी से नवगछिया पुलिस जिला सहित भागलपुर जिले के कई सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में अपने कलाकारी से मंत्रमुग्ध कर चुके हैं । उनकी बड़ी-बड़ी कलाकारी आज भी सरकारी कार्यालयों में शोभा बढ़ा रही है वहीं निधन के बाद कई […]

सिक्ख समुदाय के लोगों ने गेहूं की पहली वाली लोहरी में जलाकर धूमधाम से मनाया लोहड़ी का उत्सव ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

रिपोर्ट:- निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, हमलोग जिस पर्व को मकर संक्रांति के रूप में मनाते हैं वहीं सिक्ख समुदाय के लोग इसे लोहरी के रूप में मनाते हैं, लोहरी सिख समुदायों का प्रमुख पर्व है, यह पर्व पंजाब व हरियाणा में विशेष उत्सव के रूप में मनाया जाता है , बताते चलें कि भागलपुर में भी कई सिक्ख परिवार है,उसी क्रम में भागलपुर में भी सिख परिवार के लोगों ने काफी धूमधाम से लोहरी उत्सव का जश्न मनाया।भागलपुर के सिकंदरपुर में सिक्ख समुदाय की ओर से लोहड़ी पर्व पूरे सादगीपूर्ण तरीके से धूमधाम से मनाया गया। पंजाबी एवं सिंधी समाज के लोगों ने रणवीर सिंह के आवास पर कोरोना गाइडलाइन का अनुशरण करते हुए लोहड़ी को उत्साह से मनाया और […]

बोले हेडमास्टर : प्रेक्टिकल में जितना मन होगा उतना लूंगा पैसा , कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता ||GS NEWS

अपराधभागलपुरBarun Kumar Babul0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपूर बांका जिला के रजौन प्रखंड अंतर्गत इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय अमहारा कोतवाली में प्रधानाध्यापक के द्वारा अवैध तरीके से विधार्थीयों से प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर पैसा वसूली किया जा रहा हैं ! किसी से 200 रूपये, किसी से 500 रूपये तो किसी से 1000 से 1500 रुपये करके ले रहे हैं! विधार्थीयो का कहना हैं की और कोई विद्यालय में इतना पैसा नहीं लेता हैं ! इस बात को लेकर मीडियाकर्मी विद्यालय पंहुचा तो इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय अमहारा कोतवाली के प्रधानाध्यापक विद्यानंद सिंह ने मीडियाकर्मी को विद्यालय में प्रवेश करने से इंकार कर दिया साथ ही मीडियाकर्मी से बदसुलूकी भी करने लगे ! मीडियाकर्मी जब विधार्थीयो से बात चित करना चाहा तो प्रधानाध्यापक विद्यानंद सिंह ने […]