January 13, 2022
नवगछिया में फिर 23 व्यक्ति मिलें कोरोना संक्रमित, फ़िर भी लापरवाही जारी ||GS NEWS
कोरोनानवगछियाबिहारभारतDESK 04नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराए गए एंटीजन कोरोना जांच में 23 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए। बताया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी के आवास के एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। नवगछिया पीएचसी के पांच व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए। नवगछिया महिला थाना के एक कर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए। आइसीआई बैंक के एक कर्मी, पुलिस लाइन के एक कर्मी कोरोना पाजीटीव पाए गए। लोकमानपुर खरीक, मनियामोर, महदत्तपुर, नयाटोला, धरहरा, महेशखुट, नवादा, मिलटोला, तिनटंगा दियारा, मुमताज मुहल्ला, कमलाकुंड में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। DESK 04