Month: January 2022

नवनिर्वाचित मुखिया के आवास पर बार -बार शराब होने की सूचना पर छापेमारी से ग्रामीणों में आक्रोश। एसपी को दिया लिखित आवेदन ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुकटिया बाजार पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया अश्विनी कुमार उर्फ गुड्डू के आवास पर चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से ही लगातार शराब होने की सूचना पर पुलिस द्वारा छापेमारी किये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश गहराता जा रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने नवगछिया एसपी को लिखित आवेदन देकर गलत सूचना देने पर विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग की है। बार -बार एक जनप्रतिनिधि के यहां छापेमारी में किसी तरह का आपत्ति जनक सामान बरामद नहीं हुआ। बताते चलें कि प्रखंड में सबसे युवा मुखिया अश्विनी कुमार के पिता स्व गौतम शर्मा पिछली बार इसी सुकटिया बाजार पंचायत से मुखिया निर्वाचित हुए थे।मुखिया की लोकप्रियता से विरोधियों द्वारा गलत सूचना कंट्रोल रूम को […]

सड़क दुर्घटना में नवगछिया न्यायालय के चतुर्थवर्गीय कर्मी की गयी जान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

सड़क दुर्घटना में नवगछिया न्यायालय के चतुर्थवर्गीय कर्मी की मौत हो गई। मृतक पूर्णिया जिला के धमदाहा थाना के जामुनटोला निवासी स्वर्गीय चंद्रशेखर मुरमुर के पुत्र प्रेम कुमार हैं। दुर्घटना रंगरा चौक ओपी क्षेत्र के चापरढाला एनएच 31पर हुई थी। बताया गया कि पिता की मौत के बाद प्रेम कुमार ने नवगछिया न्यायालय में चर्तथवर्गीय कर्मी के पद पर 12 अगस्त वर्ष 2021 को नौकड़ी ज्वाईन की थी। वह परिवार सहित मकंदपुर चौक के बिजली कॉलोनी में परिवार सहित रह रहा था। अपाची बाइक से कुर्सेला रिश्तेदार के घर गया था। रिश्तेदार के पास वापस लौट रहे थे कि ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे की प्रेम कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर […]

नवगछिया में बोले विधायक गोपाल मंडल – अतिक्रमण हटाने के नाम पर भूमिहीन परिवार को घर तोड़ देना सरकार के विरोधी काम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के तेतरी में अतिक्रमण हटाने के नाम पर भूमिहिन परिवार का घर तोड़ देना सरकार के विरोधी काम हैं। यह बाते तेतरी गांव में विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने कहीं। ज्ञातव्य हो कि दो दिन पूर्व जल जीवन हरियाली अन्तर्गत इन लोगों का घर तोड़ा गया। इन लोगों को जब नोटिस मिला था तो एसडीओ, डीसीएलआर से मिलकर कहा था कि हम लोग गरीब परिवार हैं। इस जमीन के अलावे हमारे पास दूसरा जमीन नहीं हैं। फिर भी इन लोगों का घर तोड़ दिया। अल्पसंख्यक परिवार के लिए सरकार कई योजना चला रही हैं।इन लोगों ने सरकार के विरोध में काम किया हैं। सरकार खरनई धार को बचाए। खरनई धार का अतिक्रमण करने वाले का पक्का […]

ब्राउन सुगर के साथ भागलपुर के वार्ड पर्षद के पुत्र सहित चार गिरफ्तार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

ब्राउन सुगर के साथ भागलपुर के वार्ड पार्षद के पुत्र सहित छह आरोपित को नवगछिया पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। आरोपित नगर निगम भागलपुर के वार्ड पार्षद 48 के पुत्र मुकेश कुमार, उसका दोस्त रोहित कुमार, नवगछिया थाना के तेतरी निवासी रितेश कुमार, दौनियाटोला पकरा निवासी खगेश कुमार सहित छह हैं। इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं। बताया गया कि पुलिस ने रितेश कुमार, खगेश कुमार को ब्राउन सुगर व अन्य समानों के साथ हिरासत में लिया। पुलिस ने रितेश का मोबाइल खंगाला तो उसमें मुकेश व रोहित का नाम सामने आया। पुलिस उसे भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। आरोपित के पास से ब्राउन […]

नवगछिया में फिर 23 व्यक्ति मिलें कोरोना संक्रमित, फ़िर भी लापरवाही जारी ||GS NEWS

कोरोनानवगछियाबिहारभारतDESK 040

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराए गए एंटीजन कोरोना जांच में 23 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए। बताया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी के आवास के एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। नवगछिया पीएचसी के पांच व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए। नवगछिया महिला थाना के एक कर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए। आइसीआई बैंक के एक कर्मी, पुलिस लाइन के एक कर्मी कोरोना पाजीटीव पाए गए। लोकमानपुर खरीक, मनियामोर, महदत्तपुर, नयाटोला, धरहरा, महेशखुट, नवादा, मिलटोला, तिनटंगा दियारा, मुमताज मुहल्ला, कमलाकुंड में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। DESK 04

तकनिकी खराबी के कारण रोकी गई 10 मिनट राजधानी एक्सप्रेस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया:नवगछिया स्टेशन पर तकनिकी खराबी के कारण रोकी गई 10 मिनट रोकी गई राजधानी एक्सप्रेस। बताया गया कि राजधानी एक्सप्रेस चलने के दौरान पत्थर शौचालय से टकरा गया। जिसके चलते तेज आवाज हुई। नवगछिया स्टेशन पर ट्रेन रूकते ही गाड़ी के चालक एवं गार्ड उतर कर उक्त बोगी के पाए आए। नीचे उतर कर जांच की गई। किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। नवगछिया स्टेशन पर गाड़ी देर तक रूकने के कारण स्टेशन प्रबंधक, जीआरपी, आरपीएफ जवान भी पहुंच गए। गाड़ी नवगछिया 25 मिनट विलंब से पहुंची थी। 10 मिनट नगवछिया स्टेशन पर रूकी रही। सभी कुछ सही सलामत पाने पर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। DESK 04