Month: January 2022

मूर्तिकारों के छलके आंसू ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

सरस्वती पूजा पर अगर पावंदी लगाई सरकार ने तो मूर्तिकारों के कमर टूट जाएंगे, मुश्किल हो जाएगा कर्ज भी चुकाना रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,पूरे सूबे में कोरोना दस्तक दे चुका है, सारे स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान बंद हो चुके हैं, कोरोना का रफ्तार और भी तेजी से बढ़ता जा रहा है जिसके चलते सरकार हो सकता है स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान पर आगे तक भी बंद रखने की पाबंदी लगा दे, ऐसे में भागलपुर के मूर्तिकार लॉकडाउन की सम्भावना से सहमे हुए हैं। लगातर दो साल से कोरोना ने मूर्तिकारों की कमर तोड़ दी और अब इस वर्ष भी सरस्वती पूजा को लेकर उन्हें ऑर्डर नहीं मिल रहे हैं। हालाँकि मूर्तिकारों ने सरस्वती प्रतिमाओं को रूप तो दे रहे हैं […]

मां कौशल्या नाट्य कला परिषद का हुआ पुर्नगठन पौष पूर्णिमा में होगा पुजनोंउत्सव ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया:- नवगछिया के रंगरा प्रखंड अन्तर्गत ग्राम सहौरा में पौष पूर्णिमा मेले का विधिवत आयोजन के लिए ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को कमेटी का पुनर्गठन हुआ जिसमें सर्वसम्मती से दिवाकर सिंह को अध्यक्ष तथा अशोक कुमार यादव को संरक्षक बनाया गया है कमेटी का विस्तार करते हुए सचिव नंदन यादव, कोषाध्यक्ष भूदेव यादव ,सुबोध कुमार,महामंत्री विनोद सिंह, राजदेव गूप्ता को साथ ही कमेटी का चंदा भ्रमण समिति बनाया गयावहीं,कौशल्या नाट्य कला परिषद के प्रवक्ता शुभम कुमार ने बताया की पूर्वजो द्वारा संचालित पौष पूर्णिमा पर मां कौशल्या का पूजन होता है जो कि अंग क्षेत्र का एकमात्र मेला है जिसमें कोशी नदी का भयावह स्थिति प्रकट ना हो इसके लिए मां कौशल्या का पूजन का महत्व है || इस अवसर पर […]

विभिन्न मामलों में चला पुलिस का डंडा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला पुलिस ने मास्क व वाहन जांच अभियान चलाया। इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि 91 लोग बीना मास्क के सावर्जनिक स्थानों पर घूमते हुए पाए गए। इन लोगों से 4550 रूपया का जुर्माना वसूल किया गया। ट्रैफिक नियम का उल्घंन करने पर सात वाहन चालकों से 4500 रूपया वसूल किया गया। रंगरा ओपी की पुलिस ने 25 लीटर देशी शराब के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित साहू टोला भवानीपुर हरिनंदन कुमार हैं। आरोपित को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपित के विरूद्ध बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया। नवगछिया एसटी एससी एक्ट के आरोपित को पुलिस ने […]

नवगछिया अनुमंडल के सडकों के किनारे विभिन्न प्रकार की बेशकीमती सूखे पेडों को काटकर ले जा रहे हैं माफ़िया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर, रंगरा, नवगछिया बिहपुर में मुख्य सडकों के किनारे विभिन्न प्रकार की बेशकीमती सूखे पेडों को लकडी माफिया काटकर ले जा रहे हैं। जबकि वनविभाग के अधिकारी व कर्मचारी उदासीन बने हुए हैं। जिस कारण सरकारी राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है।इस बारे में पूछे जाने पर नवगछिया के रेंज ऑफिसर पी एन सिंह ने बताया कि विभाग को सूखे पेड काटने में परेशानी होती है। परन्तु समय -समय पर सूखे पेडों की कटाई का कार्य चलता रहता है। उन्होंने बताया कि जल्द ही नवगछिया से नारायणपुर के बीच एनएच 31 किनारे से सूखे पेडों को काटा जायेगा। परन्तु वन विभाग की उदासीनता के चलते सडकों के किनारे शीशम, बबूल, मोहगनी, सेमल सहित विभिन्न प्रकार के […]

निर्धारित समय पर कोरोना टीका का दूसरी डोज लेने वाले लाभार्थियों को किया सम्मानित ||GS NEWS

कोरोनानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

मंगलवार को खरीक पीएचसी परिसर में निर्धारित समय पर कोरोना टीका का दूसरी डोज लेने वाले लाभार्थियों को सम्मानित करने के लिए केयर इंडिया के सहयोग से पुरस्कार वितरण शिविर का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन बीडीओ, पीएचसी प्रभारी डॉ नीरज कुमार सिंह, डा.संत कुमार निराला, डा.सुजीत कुमार एवं मैनेजर मधुकांत झा ने फीता काटकर किया। शिविर में लकी ड्रा के माध्यम से चयनित लाभार्थियों के बीच बम्पर एवं सांत्वना पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पीएचसी प्रभारी ने शेष वंचित लोगों से जल्द से जल्द टीकाकरण कराने की अपील किया।इस मौके पर चिकित्सा डा.सत्यपाल, एएनएम रूबी कुमारी,सुप्रिया भारती,शबनम कुमारी,केयर इंडिया के प्रतिनिधि प्रभु प्रिंस आदि मौजूद थे। DESK 04