January 12, 2022
नवगछिया में 23 व्यक्ति मिलें कोरोना पॉजिटिव ||GS NEWS
कोरोनानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नवगछिया में 23 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। नवगछिया स्टेशन पर किए गए जांच में जीआरपी पुलिस के दो जवान, तीन यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए। नवगछिया न्यायालय में एक कर्मी, अनुमंडल कार्यलय में दो, जेल के कर्मी, मदन अहिल्या कॉलेज नवगछिया कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए। जहांगीरपुर बैसी में तीन, भवानीपुर में दो, मकंदपुर चौक में चार, तेतरी, राजेंद्र कॉलोनी, रंगरा, हरनाथचक, मनियामोर, मक्खातकिया, जमुनिया में कोरोना संक्रमित पाए गए। DESK 04