Month: January 2022

नीलकोठी घाट बरारी के मछली कारोबारी को रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने मारी तीन गोली ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के नील कोठी घाट बरारी के मछली कारोबारी झकसू सिंह के पुत्र राजेश कुमार को खूंखार अपराधी अभय यादव का भाई कुख्यात अपराधी कारु यादव एवम उसका भाई फागू यादव के अलावे दो तीन और लोगों ने मिलकर गोली मारकर घायल कर दिया, बताते चलें कि अपराधी कारु यादव कई मामलों में जेल जा चुका है, वह सभी मछ्ली व्यवसाई से आय दिन रंगदारी मांगते रहता है, रंगदारी नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी देता है उसी बाबत आज झक्सू सिंह के पुत्र राजेश कुमार को 15 हज़ार रूपये रंगदारी नहीं देने पर 3 गोलियां मारकर घायल कर दिया, घायल युवक के भाई ने कहा कि हर डेंगी पर 15 हज़ार रूपये का डिमांड करता […]

नवगछिया पीएचसी एवं पुलिस लाइन में हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले के लिए बूस्टर डोज लगना प्रारंभ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पीएचसी परिसर एवं पुलिस लाइन में हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों के लिए लगने वाले बूस्टर डोज शिविर का उद्घाटन नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज एवं नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी दास सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण कुमार ने बताया कि सेकेंड डोज के 39 सप्ताह यानी नौ महीना पूरा कर लेने वाले कर्मियों व बुजुर्गों को ही बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गंभीर बीमारी से पीड़ित लाभार्थियों को बूस्टर डोज लग रहा है। बूस्टर डोज पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है। DESK 04

नवगछिया में हुआ कोरोना विस्फोट 29 मिलें कोरोना संक्रमित ||GS NEWS

कोरोनानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया में कोरोना का विस्फोट हुआ हैं। नवगछिया अनुमंडल में एंटीजन से जांच करवाने पर 29 लोग संक्रमित पाए गए हैं। बिहार पुलिस लाइन के एक जवान, अनुमंडल अस्पताल के दो महिला कर्मी, पीएचसी के एक कर्मी, नवगछिया बाजार, प्रताप नगर, नवादा के दो, सिमरा के एक, परवत्ता के एक, नयाटोला नवगछिया में एक, एसबीआई के एक बैंक कर्मी, हरनाचक के एक, पचगछिया के तीन, रंगरा के चार, जहांगीरपुर बैसी के एक, नवटोलिया बोचाही में एक, मकंदपुर में दो व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए हैं। सभी संक्रमितों को दवाई देकर घर में रहने की सलाह दी गई हैं। DESK 04

जीविका नवगछिया के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

सोमवार को जीविका नवगछिया के तत्वावधान में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक बैंक सखी को मशीन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत नवगछिया के लिए कुल ग्यारह ग्राहक सेवा केंद्र स्वीकृत किया गया।प्रथम चरण में खगड़ा पंचायत के बोरबा गांव में बैंक सखी प्रियंका कुमारी केंनरा बैंक, द्वितीय चरण में कदवा दियारा पंचायत में पूजा कुमारी एवं खैरपुर कदवा पंचायत में रेश्मी कुमारी बैंक सखी को फिनों बैंक, तृतीय चरण में पुनामा प्रतापनगर पंचायत में संगीता कुमारी, जगतपुर पंचायत में पिंकी कुमारी और ढोलबज्जा पंचायत में रीना गुप्ता फिनों बैंक मशीन वितरण सृष्टि सी एल एफ के अध्यक्ष रेखा देवी,कदम सी एल एफ के अध्यक्ष पूनम देवी और सक्षम सी एल एफ के अध्यक्ष रंजना देवी के हाथों किया […]