January 10, 2022
नवगछिया में हुआ कोरोना विस्फोट 29 मिलें कोरोना संक्रमित ||GS NEWS
कोरोनानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नवगछिया में कोरोना का विस्फोट हुआ हैं। नवगछिया अनुमंडल में एंटीजन से जांच करवाने पर 29 लोग संक्रमित पाए गए हैं। बिहार पुलिस लाइन के एक जवान, अनुमंडल अस्पताल के दो महिला कर्मी, पीएचसी के एक कर्मी, नवगछिया बाजार, प्रताप नगर, नवादा के दो, सिमरा के एक, परवत्ता के एक, नयाटोला नवगछिया में एक, एसबीआई के एक बैंक कर्मी, हरनाचक के एक, पचगछिया के तीन, रंगरा के चार, जहांगीरपुर बैसी के एक, नवटोलिया बोचाही में एक, मकंदपुर में दो व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए हैं। सभी संक्रमितों को दवाई देकर घर में रहने की सलाह दी गई हैं। DESK 04