January 10, 2022
नवगछिय में रविवार को मिलें 9 कोरोना संक्रमित, एक संक्रमित मदन अहिल्या कॉलेज की छात्रा भी ||GS NEWS
कोरोनानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराए गए एंटीजन जांच में नो व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकले। मदन अहिल्या माहिला कॉलेज की एक छात्रा, एक व्यक्ति समस्तीपुर के, एक व्यक्ति पकरा के, एक व्यक्ति परवत्ता के, एक व्यक्ति मकंदपुर के, एक व्यक्ति पोस्टआफिस रोड नवगछिया, एक व्यक्ति राजेंद्र कॉलोनी के पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी लोगों को दवाई देकर होम क्वारंटाइन किया गया हैं। DESK 04