January 8, 2022
शहर के चिकित्सक व व्यवसाई से मांगी गई रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04डॉक्टर से 50 लाख और व्यवसाय से 70 लाख की मांगी गई रंगदारी रिपोर्ट:- निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,अपराधियों का अपराध इतना चरम सीमा पर बढ़ गया है कि उन्हें प्रशासन का थोड़ा भी खौफ नहीं, कुछ दिन पहले ही एसएसपी बाबूराम ने पदभार संभाला और बड़े रंगदारी और लूट कांड का मामला सामने आ गया , बताते चलें कि डॉक्टर विकास शर्मा जो एक न्यूरो चिकित्सक है उनका क्लीनिक एसएम कॉलेज रोड में ओम न्यूरो सेंटर के नाम से है और वह जीरो माइल के सीएनएम हॉस्पिटल में भी मरीजों को देखा करते हैं , उन्हें 6 जनवरी की दोपहर में रजिस्टर्ड डाक से क्लीनिक में 50 लाख रंगदारी वाली चिट्ठी मिली जिसमें 25 जनवरी को नवगछिया के तेतरी दुर्गा […]