Month: January 2022

वन विभाग में नौकरी लगानेका झांसा देकर ठगी करने वाला युवक हुआ गिरफ्तार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट :-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,वन विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाला व्यक्ति बरारी का रहने वाला मोहम्मद समीम का पुत्र मोहम्मद उस्मान आज पुलिस के गिरफ्त में आ गया, बताते चलें कि इन्होंने कई लोगों को 17 सो रुपए, 27 सौ रूपये,1000 रूपये लेकर न जाने कितने लोगों को वन विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी का काम किया है , जगदीशपुर, साहू परबत्ता, कहलगांव ,सबौर , खरमंचक आदि कई जगह के युवाओं को इन्होंने पैसा लेकर ठगने का काम किया है, आज फिर एक वृद्ध व्यक्ति को अपने झांसे में लेकर ₹1000 में वन विभाग में नौकरी दिलाने को लेकर समाहरणालय परिसर आया और तभी लोगों ने उसे धर दबोचा और पुलिस के […]

घड़ी में बजे 8 , भागलपुर एसएसपी नें करा दिया मुख्य बाजार की दुकानें बंद ||GS NEWS

बिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

रिपोर्ट :-निवास मोदी ,भागलपुर। भागलपुर गुरुवार को दिन भर बाजार में भीड़ देखा गया लेकिन कोरोना के नए मामले सामने आने शुरू हो जाने के कारण प्रशासन ने सख्ती की है, दफ्तर और बाजारों में तो सख्ती का असर दिखा लेकिन आम लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं, बिना मास्क के बाजार घूम रहे हैं ,तो सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं करते दिख रहे हैं। बिहार सरकार के गाइडलाइंस के हिसाब से सभी दुकाने रात्रि 8:00 बजे के बाद बंद होने का आदेश जारी हुआ है, उसी बाबत भागलपुर शहर की दुकाने 8 बजते ही लोगों ने. सटर गिराना शुरू कर दिया, स्टेशन चौक की 1-2 दुकानें खुली थीं लेकिन सुजागंज रोड, डीएन सिंह रोड ,खर्मांचक ,आरपी रोड […]

नाथनगर का कुख्यात सत्तार मियां गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट मामले में चल रहा था फरार ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:- निवास मोदी ,भागलपुर। बीते 11 अक्टूबर 2021 को नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर गड़कछारी लेन में दो राउंड फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति की जान बाल बाल बच गयी थी। घटना के दिन कुख्यात सत्तार मियां नशे की हालत में चौक पर खड़े होकर सिगरेट पी रहा था। दादागिरी दिखाने के नियत से एक व्यक्ति मो.सलाम के मुंह पर सिगरेट का धुंआ फेंक दिया। विरोध करने पर सत्तार ने कमर से हथियार निकालकर उसके शरीर के ऊपर हथियार तानकर फायरिंग कर दिया जिसमें मो.सलाम नाम के व्यक्ति की. जान बाल बाल बच गयी थी। थाना पहुंचकर मो.सलाम ने लिखित शिकायत पर इलाके के अपराधी मो.सत्तार मियां पर गोली फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया। मामले […]

सामुहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन बीडीओ हरिमोहन कुमार को देकर पुराने वार्ड सचिव का सेवा विस्तार करने की मांग ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

प्रखंड कार्यालय नारायणपुर के वेश्म कार्यालय में गुरुवार को वार्ड सचिव संघ के प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में सामुहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन बीडीओ हरिमोहन कुमार को देकर पुराने वार्ड सचिव का सेवा विस्तार करने की मांग की है। वार्ड सचिव ने बताया कि बिना मानदेय के चार वर्षो से वार्ड क्रियान्वयन समिति के तहत सात निश्चय योजना के जल नल गली नली सड़क का कार्य, कोरोना महामारी के दौरान घर-घर जाकर जागरूकता अभियान,स्वच्छता अभियान, सेनेटाईज,मॉस्क एवं साबुन का वितरण जान जोखिम में डालकर किया। बीडीओ हरिमोहन कुमार ने वार्ड सचिव को बताया की कोर्ट का स्ट्रे ऑडर हैं। या फिर जिला पंचायती राज व्यवस्था के अधिकारी से आदेश आने के बाद ही हमलोग पुनर्गठन का रोक लगा सकते […]

नारायणपुर में कई पंचायत में वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव का चयन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर:गुरुवार को प्रखंड के कई पंचायत में वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव का चयन हुआ। कहीं हंगामा हुआ तो कहीं शांतिपूर्ण चयन किया गया। नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3 में देवेश मंडल सचिव चुने गए जबकि पांच व्यक्ति दावेदार थे वार्ड नंबर 4 में संजीत यादव सचिव चुने गए यहां भी पांच व्यक्ति दावेदार थे।रायपुर पंचायत के वार्ड संख्या 2 में प्रतिमा भारतीय सचिव चुनी गई जबकि जयपुर चुहर पूरब पंचायत के वार्ड संख्या 3 में पवन कुमार सचिव चुने गए। इस चयन को लेकर संख्या तीन के मंटू मलिक ने कहा कि गलत तरीके से किया गया है इसके बारे में बीडीओ को आवेदन दिया जाएगा। DESK 04

भवानीपुर में वार्ड नंबर 3 से सोनू और 4 से अमित बनें वार्ड सचिव ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भवानीपुर में वार्ड नंबर 3 और 4 वार्ड सचिव का चुनाव संपन्न हुआ वहीं मौके पर ही जीत की घोषणा कर दी गई वार्ड नंबर 3 से सचिव पद पर सोनू कुमार ने जीत हासिल की वहीं वार्ड नंबर 4 में सचिव पद पर 4 लोगों ने अपना दावा ठोका था जिसमें अमित कुमार शर्मा की जीत हुई है अमित कुमार ने 76 बोतल आया और प्रवीण कुमार उर्फ पंकज ने 70 वोट अभिमन्यु कुमार ने 57 वोट और अरुण यादव ने 31 वोट लाया 6 वोटों से अमित कुमार उर्फ बबुआ सरकार की जीत हुई मौके पर कन्हैया यादव मुंशी यादव लालू यादव प्रिंस कुमार बादल कुमार अंकित कुमार सौरभ कुमार छोटू कुमार अवनीश कुमार सतीश कुमार ने जीत […]